1.

पहली चूक किससे हुई, और कैसे ?

Answer»

चाचा ने लेखक से कहा कि वे आदमी को पहचानने में कभी गलती नहीं करते, पर लेखक को पहचानने में उन्होंने गलती की। यह उनसे पहली चूक हुई। इस पर लेखक ने कहा – “चूक आपसे नहीं, मुझसे हुई। पहली चूक मुझसे तब हुई थी जब मैंने बाजरे को पहले आदमी समझा और बाद में उसे छायादार पेड़ समझता रहा। इस प्रकार पहली चूक करने का अपराध आपसे नहीं मुझसे हुआ है।” इस प्रकार लेखक को पहचानने में चाचा ने पहली चूक की तो लेखक से बाजरे को पहचानने में पहली चूक हुई।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions