InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
(Physic)1. आकाश का रंग नीला होता है, प्रका-(A) परावर्तन से(B) प्रकीर्णन से(C) विक्षेपण से(D) अपवर्तन से |
|
Answer» Due to scattering of light आकाश का रंग नीला प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण दिखाई देता है। अब प्रकाश का प्रकीर्णन क्या होता है ? प्रकाश का प्रकीर्णन : जब प्रकाश किसी ऐसे माध्यम से गुजरता है ,जिसमे अति सूक्ष्म आकर के कण विद्यमान रहते हैं ,तो इन कणो के द्वारा प्रकाश का कुछ भाग सभी दिशाओं में फ़ैल जाता है। इस घटना को प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं। लाल रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम तथा बैंगनी रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है। |
|