InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    प्राथमिक उत्पादकता क्या है? उन कारको का संक्षेप में चर्चा करें जो प्राथमिक उत्पादकता को प्रभावित करते है। | 
                            
| 
                                   
Answer» हरे पादपों द्वारा उत्पादित द्रव्यों की कुल मात्रा को प्राथमिक उत्पादन (Primary Production) कहा जाता है। इसे प्रति इकाई समय में प्रति इकाई क्षेत्र में उत्पादित जैव भर या संचित ऊर्जा के रूप में व्यक्त करते है। सामान्यतया इसे ग्राम/`"मीटर"^(2)`/वर्ष या कि० कैलोरी/`"मीटर"^(2)`/वर्ष के रूप में व्यक्त किया जाता है। प्राथमिक उत्पादकता दो प्रकार कि होती है- (i) सकल (Gross) तथा (ii) नेट (Net) या वास्तविक या शुद्ध। प्राथमिक उत्पादकों द्वारा ऊर्जा के पूर्ण अवशोषण की दर को या कार्बनिक पदार्थो यथा जैव भार के कुल उत्पादन की दर को सकल प्राथमिक उत्पादकता (Gross Primary Productivity) कहते है तथा उत्पादकों की श्वसन क्रिया के पश्चात बचे हुए जैव भार या ऊर्जा की दर को वास्तविक या नेट प्राथमिक उत्पादकता कहते है अर्थात वास्तविक या नेट प्राथमिक उत्पादकता (N.P.P) = सकल प्राथमिक उत्पादकता-श्वसन दर (G.P.P) प्राथमिक उत्पादकता, प्रकाश-संश्लेषण तथा श्वसन को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय कारको से सर्वाधिक प्रभावित होती है, जैसे विकिरण, तापमान, प्रकाश, मृदा की आर्द्रता आदि। जलीय पारिस्थितिक तंत्र में उत्पादकता प्रकाश के कारण सिमित रहती है। महासागरों (गहरे) में पोषक तत्व (जैसे नाइट्रोजन, फॉस्फोरस आदि) उत्पादकता को सिमित करते है।  | 
                            |