1.

प्रेम सत्य है, सुंदर है – प्रेम के विभिन्न रूपों को ध्यान में रखते हुए इस विषय पर परिचर्चा करें।

Answer»

प्रेम सत्य है, सुंदर है । सच कहें तो प्रेम ईश्वर का ही दूसरा नाम है । मध्यकालीन सूफी कवियों ने तो ईश्वर को प्राप्त करने का मार्ग ही प्रेम मार्ग बतलाया है । इसकी महिमा अनंत है । प्रेम के अनेक रूप हैं, यथा

  • राष्ट्रप्रेम
  • मातृप्रेम
  • पशु-प्राणी प्रेम
  • मानव प्रेम
  • प्रकृति प्रेम
  • पत्नी प्रेम
  • प्रेयसी प्रेम
  • परिवार प्रेम
  • समाज प्रेम
  • शिक्षा प्रेम
  • संतान प्रेम आदि


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions