1.

प्रो. पिगु किसे राष्ट्रीय आय कहते हैं ?

Answer»

अर्थशास्त्री ऐ. सी. पिगु के अनुसार : राष्ट्रीय आय वस्तुओं और सेवाओं का ऐसा प्रवाह है कि जिसका भुगतान मुद्रा द्वारा किया जाता है । अथवा उसे मुद्रा में सरलता से प्रस्तुत कर सकते है । दूसरे शब्दों में कहे तो विदेशी आय सहित समाज की कुल आय जो मुद्रा के द्वारा सरलता से माप सकते हैं उसे राष्ट्रीय आय कहते हैं । इस प्रकार पिगु की परिभाषा मुद्रालक्षी है ।



Discussion

No Comment Found