InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
प्रतिहिम (antifreeze) क्या होते है ? यदि ग्लिसरीन `(C_(3)H_(8)O_(3))` तथा मेथिल ऐल्कोहॉल `(CH_(3)OH)` प्रत्येक के 1 किग्रा का मूल्य सामान हो तो कार रेडिएटर के लिए प्रतिहिम बनाने के लिए कौन - सा सस्ता पड़ेगा ? |
| Answer» विभिन्न पदार्थो के 1 मोल को सामान विलायक की सामान मात्रा में पृथक - पृथक घोलने पर, हिमांक में समान अवनमन उत्पन्न होता है । चूँकि मेथिल ऐल्कोहॉल का अणुभार `(32"g mol"^(-1))` ग्लिसरीन के अणुभार `(92"g mol"^(-1))` की अपेक्षाकृत बहुत काम है अतः मेथिल ऐल्कोहॉल का प्रयोग सस्ता होगा क्योकि मेथिन ऐल्कोहॉल के किसी दिये गये द्रव्यमान में मोलो की संख्या अधिक होगी । इसलिए `DeltaT_(f)` का एक निश्चित मान प्राप्त करने के लिए मेथिल ऐल्कोहॉल की काम मात्रा की आवश्यकता होगी । | |