1.

पर्यावरण अतिक्रमण रोकने के उपाय लिखिए ।

Answer»

देश का विकास हो तब पर्यावरण का विनाश न हो इस तरह से विकास करना ।

  • औद्योगिक विकास का उचित आयोजन करके प्रदूषण की मात्रा घटा सकते हैं ।
  • उपकरणों की गुणवत्ता तथा ईंधन की पसंदगी द्वारा भी प्रदूषण कम कर सकते है ।
  • हवा में उत्सर्जित होते प्रदूषण को फिल्टर, स्क्रबर, यंत्र, प्रेसिपिटेटर्स द्वारा नियंत्रित कर सकते हैं ।
  • उद्योगों के प्रदूषित पानी को नदियों में छोड़ने से पहले शुद्धीकरण करके जल प्रदूषण का निवारण कर सकते है ।
  • उद्योगों के प्रदूषित पानी को प्रक्रिया द्वारा शुद्ध कर सकते हैं ।


Discussion

No Comment Found