1.

पूर्व की पहाड़ियों के नाम बताइये । इनकी क्या विशेषता है ?

Answer»

ब्रह्मपुत्र के मोड़ से लेकर दक्षिण-पूर्वी दिशा में ये पहाड़ियाँ दो पंक्तियों में फैली हुई है पहली पंक्ति में पूर्व से पश्चिम फैली गारो, खासी एवं जयन्तिया है । दूसरी पंक्ति में उत्तर से दक्षिण को क्रमशः पटकोई, नाग, मणिपुर, कछार, मिजो एवं लुशाई की पहाड़ियाँ है । ये श्रेणियाँ आगे बर्मा में प्रवेश करके अराकान योमा में मिल जाती है । ये पहाड़ियाँ तीव्र गर्मी तथा अधिक वर्षा के कारण सदाबहार वनों से ढकी हुई है, अत एव दुर्गम है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions