1.

रदरफोर्ड के प्रयोग में सोना, प्लेटिनम आदि भारी धातुओं की पतली पत्ती पर `alpha`-कणों द्वारा बमबारी की जाती है। यदि ऐल्युमीनियम आदि जैसे हल्के परमाणु की पतली पट्टी ली जाए, तो उपरोक्त परिणामों में क्या अन्तर होगा ?

Answer» हल्के परमाणुओं, जैसे-एलुमिनियम के नाभिक छोटे तथा कम धन आवेशयुक्त होते है। यदि इनका प्रयोग रदरफोर्ड के प्रयोग में `alpha`-कणों द्वारा बमबारी के लिए किया जाये तो नाभिको के छोटे होने के कारण अधिकतर `alpha` -कण लक्ष्य परमाणुओं से बिना टकराये ही बाहर निकल जायेंगे। जो कण नाभिक से टकरायेंगे, वे भी कम नाभिकीय आवेश के कारण अधिक विचलित नहीं होंगे।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions