InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
सही विकल्प का चयन कीजिए : (a) घर्षण के विरुद्ध किसी वस्तु द्वारा कृत, सदैव उस वस्तु की गतिज ऊर्जा में / स्थितिज ऊर्जा में क्षति के दर्शाता है। (b) दो वस्तुओं के अप्रत्यास्थी संघट्ट में वे भौतिक राशियाँ जो संघट्ट के बाद भी अपरिवर्तित रहती है वे राशियाँ हैं वस्तुओं की सम्पूर्ण गतिज ऊर्जा / सम्पूर्ण संवेग / सम्पूर्ण ऊर्जा । |
|
Answer» (a) चूँकि घर्षण सदैव आपेक्षित गति का विरोध करता है, अतः घर्षण के विरुद्ध कृत कार्य सदैव गतिज ऊर्जा में हानि के प्रदर्शित करता है । (b) दो वस्तुओं के अप्रत्यास्थी संघट्ट में निकाय की सम्पूर्ण ऊर्जा व संवेग नियत रहता है । |
|