InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
समान अनुप्रस्थ काट के दो तार, एक ताँबे का तथा दूसरा स्टील का, एक स्थान पर जोड़ दिए गई है। जब इस संयुक्त तार को दोनों ओर से खींचा जाता है तो दोनों तारो में वृद्धि बराबर होती है। दोनों तारो की लंबाइयों का अनुपात निकालें। स्टील तथा ताँबे के यंग मॉड्युलस क्रमशः `2.0 xx 10^(11) N//m^(2)` तथा `1.1xx10^(11)N//m^(2)` है। |
|
Answer» चूँकि दोनों तारो में तनाव समान है तथा उनकी अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल भी बराबर है, उनमे उत्पन्न प्रतिबल भी बराबर होंगे। यदि ताँबे तथा स्टील के तारो की लंबाई `L_(C)` तथा `L_(S)` हो तथा प्रत्येक में वृद्धि l हो, तो `(l)/(L_(S))=("प्रतिबल")/(2.0xx10^(11)N//m^(2))` तथा `(l)/(L_(C))=("प्रतिबल")/(1.1xx10^(11)N//m^(2))` अतः, `(L_(S))/(L_(C))=(2.0)/(1.1)=(20)/(11)` |
|