1.

संगतकार की क्या भूमिका होती है ? इसके द्वारा कवि समाज के किस तरह के व्यक्तियों की तरफ इशारा कर रहा है ?

Answer»

संगतकार मुख्य गायक/गायिका के साथ सहयोग में गाने या बजानेवाला वह व्यक्ति है जो मुख्य गायक के पीछे-पीछे टेक की पंक्ति स्थायी गाता है और अपनी उपस्थिति का अहसास कराते हुए उसका साथ देने के लिए उसके समीप रहता है। इस कविता के माध्यम से कवि यह कहना चाहता है कि समाज के हर क्षेत्र में संगतकार जैसे व्यक्ति होते हैं, जो मुख्य व्यक्ति की सफलता और प्रसिद्धि में चुपचाप योगदान देने को सदैव तत्पर रहते हैं और उसे ही अपना कर्तव्य मानते हैं।



Discussion

No Comment Found