1.

संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:कुल राष्ट्रीय उत्पाद (Gross National Product – GNP).

Answer»

कोई भी देश एक वर्ष की समयावधि में जितनी वस्तुएँ और सेवाओं का उत्पादन करता है उसके बाजार मूल्य को कुल राष्ट्रीय उत्पाद कहते हैं । इस संदर्भ में दो बातों पर ध्यान देना चाहिए –

  • GNP एक मौद्रिक माप है और वह वार्षिक उत्पादन का बाजार मूल्य है । क्योंकि बाजार कीमतों के बिना राष्ट्रीय आय में समाविष्ट विविध वस्तुओं और सेवाओं का योग नहीं किया जा सकता ।
  • GNP की निश्चित गणना करने के लिए वर्ष दौरान उत्पन्न की गई तमाम वस्तुओं और सेवाओं की सिर्फ एक बार गणना करनी चाहिए । GNP की गणना करते समय मध्यवर्ती वस्तुओं के मूल्य को ध्यान में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इससे दोहरी गणना होने की सम्भावना रहती है । इसलिए अंतिम उपभोग की वस्तु का मूल्य ही गिनना चाहिए । जैसे : चीनी के मूल्य में गन्ना के मूल्य का समावेश हो जाता है ।


Discussion

No Comment Found