InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:शुद्ध आंतरिक उत्पाद (Net Domestic Product – NDP) . |
|
Answer» उत्पादन की प्रक्रिया दरम्यान उपयोग के कारण यंत्र, मकान, साधनों की पूँजी साधनों की घिसावट होती है । अमुक समय के बाद यह साधनों उत्पादन के लिए अनुपयोगी बन जाती हैं । तब ऐसे साधनों को बदलने की आवश्यकता होती है । तो कितनी ही बार टेक्नोलॉजी बदलने पर पूँजी साधनों को परिवर्तित किया जाता है । इस प्रकार उत्पादन प्रक्रिया दरम्यान साधनों से सम्बन्धित घिसावट को कुल आंतरिक उत्पाद में से घटाने पर अपने को शुद्ध आंतरिक उत्पाद प्राप्त होता है उसे संक्षिप्त में NDP कहते हैं । |
|