1.

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:1. उत्तर के पर्वतीय क्षेत्र की चौड़ाई ………………… km से ………………… km के बीच है ।2. हिमालय अनेक प्रकार की ………………… का समूह है ।3. उत्तर का पर्वत ……………. की पामीर की गाँठ के नाम से पहचान जानेवाली मुख्य पर्वतश्रेणी का ही एक भाग है ।4. हिमालय पर्वत श्रेणी में एक-दूसरे के समांतर ……………….. गिरिमालाएँ है ।5. शिवालिका पर्वत श्रेणी की चौड़ाई …………… कि.मी. है ।6. उत्तरी पर्वतीय प्रदेश और दक्षिण के पठार के बीच ……………… स्थित है ।7. उत्तर का मैदान …………… के पास संकरा हैं ।8. सिंधु नदी …………. में मिलती है ।

Answer»

1. (240, 320)

2. (पर्वत श्रेणियों)

3. (मध्य एशिया)

4. (3)

5. (10 से 15)

6. (उत्तर का विशाल मैदान)

7. (दिल्ली)

8. (अरब सागर)



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions