1.

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:1. ……. भारत का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है ।2. भारत की उत्तर-पश्चिम दिशा में …………… और ………… देश स्थित है ।3. अरब सागर में ……………. द्वीप समूह आया हुआ है ।4. भारत का दक्षिणी किनारा … ………….. वर्ष 2004 में आए सुनामी से जलमग्न हो गया था ।5. पृथ्वी की ऊपरी पपड़ी के नीचे …………. के अर्ध-द्रवित चट्टानों के ऊपर तैर रही है ।

Answer»

1. (दिल्ली)

2. (पाकिस्तान, अफगानिस्तान)

3. (लक्ष)

4. (इन्दिरा प्वांइट)

5. (एस्थेनोस्फियर)



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions