1.

Upbhokta ko Sanrakshan pradan karne ke uddeshy ki Prapti ke kaun kaun se tarike Hain

Answer»

ा संरक्षणExplanation:उपभोक्ता संरक्षण आज के ई-कॉमर्स तथा ऑनलाइन व्यापार के समय में बहुत अधिक महत्वपूर्ण विषय है।उपभोक्ता संरक्षण का जो देश है उसकी प्राप्ति के लिए निम्नलिखित तरीके इस्तेमाल हो सकते हैं:सूचनाउपभोक्ता को उपभोक्ता संरक्षण कानून के अंतर्गत यह अधिकार प्राप्त है कि वह जो वस्तु या उत्पाद इस्तेमाल कर रहा है उसके बारे में सूचना हासिल करने का पूरा पूरा अधिकार है। जिसके द्वारा वह किसी हानिकारक वस्तु से खुद को बचा सकता है।मर्जी के अनुसार चुनावउपभोक्ता संरक्षण के लिए यह भी जरूरी है कि बाजार को इस तरह से बनाया जाए कि उपभोक्ता के पास बहुत सारे विकल्प हो जिन में से वह अपनी मर्जी का उत्पात और अपनी मर्जी की वस्तु, जो उसके लिए बेहतर हो उसका चुनाव कर सके।सुनवाई उपभोक्ता को यह अधिकार प्राप्त है कि अगर उसके साथ कोई धोखा धड़ी होती है तो वह कंज्यूमर फोरम जाकर अपना केस लड़ सकता है।क्षतिपूर्तिउपभोक्ता को अपना केस लड़ने का अधिकार है। साथ ही अगर कुछ हानि पहुंचती है तो उसको कंपनी या उत्पादक से क्षतिपूर्ति प्राप्त करने का भी पूरा अधिकार है।



Discussion

No Comment Found