1.

UPSVEI SUUCLions. प्रश्न 1. साझेदारी फर्म में कोई नया साझोदार कब प्रवेश प्राप्त कर सकता है ? इस प्रवेश केक्या प्रभाव होते है ?अंक-4 शब्दसीमा 75-100. 1. When a new partner can be admitted in a partnership firm? What are theeffects of such admission?​

Answer»

e भागीदारी या साझेदारी (PARTNERSHIP) व्यावसायिक संगठन का एक स व्यक्तियों का पारस्परिक संबंध है, जिसमें लाभ कमाने के उद्देश्य से एक व्यावसायिक उद्यम का गठन किया जाता है। वे व्यक्ति जो एक साथ मिलकर व्यवसाय करते है, उन्हें व्यक्तिगत रूप से ‘साझेदारी’ (पार्टनरशिप) और सामूहिक रूप से ‘फर्म’ कहा जाता है। जिस नाम से व्यवसाय किया जाता है उसे ‘फर्म का नाम’ कहते हैं। सुलतान एंड कंपनी, रामलाल एंड कंपनी, गुप्ता एंड कंपनी आदि कुछ फर्मों के नाम हैं।साझेदारी फर्म, भारतीय साझेदारी अधिनियम, 1932 केप्रावधनों के अंतर्गत नियंत्रित होती है। भारतीय साझेदारी अधिनियम, 1932 की धरा 4 के अनुसार साझेदारी उन व्यक्तियों का आपसी संबंध है, जो उन सबके द्वारा या उन सबकी ओर से किसी एक साझेदार द्वारा संचालित व्यवसाय का लाभ आपस में बांटने के लिए सहमत होते हैं।i NEED BRAINLIST answers



Discussion

No Comment Found