InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
उत्तरी भारत के लोगों के पहनावें की जानकारी दीजिए । |
|
Answer» पंजाब-हरियाणा के लोगों की पोशाक पंजाबी ड्रेस के नाम से जानी जाती है । स्त्रियाँ सलवार-कमीज पहनती हैं । पुरुष विशेष प्रकार का कुर्ता तथा ढीली सलवार, सिर पर पगड़ी तथा कुर्ते पर कढ़ाई किया गया जैकेट पहनते है । कश्मीर के लोग कश्मीरी ड्रेस तथा शीतऋतु में पूरा शरीर ढ़का रहे ऐसी पोशाक पहनते हैं । हिमाचल तथा उत्तराखंड के लोगों का पहनावा कश्मीर जैसा ही है । पुरुष सिर पर टोपी तथा स्त्रियाँ रूमाल बाँधती है । उत्तर प्रदेश के लोग मुख्यत: धोती कुरता पहनते हैं, सिर पर गमछा बाँधते हैं । स्त्रियाँ साडी, पेटीकोट और ब्लाउज पहनती है । |
|