1.

वाणिज्यिक बैंक के कार्यों की संक्षेप में व्याख्या कीजिए। 

Answer»

1. जमाएँ स्वीकार करना व्यापारिक बैंक जनता के धन को बचत खाते, चालू खाते, सावधि जमा खाते, आवर्ती जमा खाते, आदि के द्वारा जमा करके उन पर ब्याज देते हैं।

2. धन उधार देना ये बैंक अनेक प्रकार के अल्पकालीन ऋण भी देते हैं; जैसे-नकद साख द्वारा, अधिविकर्ष सुविधाओं द्वारा, व्यापारिक विपत्रों के हुण्डियों को भुनाकर, आदि।

3. एजेन्सी सम्बन्धी कार्य ये बैंक एजेण्ट के रूप में धन का हस्तान्तरण  करना, ग्राहकों की ओर से भुगतान प्राप्त करना, ग्राहकों की ओर से भुगतान करना, विनिमय-पत्रों आदि का भुगतान प्राप्त करना, ग्राहकों को आर्थिक सलाह देना, आदि कार्य करते हैं।

4. अन्य कार्य

⦁    विदेशी व्यापार को सरल बनाना।
⦁    रुपयों के हस्तान्तरण का कार्य।
⦁    व्यापारिक सूचना सम्प्रेषित करने का कार्य।
⦁    धन के विनियोजन सम्बन्धी कार्य।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions