1.

विशाल मैदान का भौतिक दृष्टि से कितने भागों में विभाजन किया गया है ? समझाइए ।

Answer»

विशाल मैदान को भौतिक दृष्टि से निम्न चार भागों में विभक्त किया गया है :

  • भाबर – सतलुज और गंगा के मैदान में कंकड़-पत्थरों से ढका हुआ भाग भाबर कहलाता है ।
  • तराई – भाबर प्रदेश के आगे अदृश्य रूप से प्रवाहित जल धारा पुन: धारा पुनः धरातल पर प्रकट होती है । ढाल की कमी के कारण यत्र-तत्र दलदल पाये जाते है । जिससे बड़ी घास, सघन वन एवं अन्य जन्तुओं की बहुलता पाई जाती है ।
  • बांगड़ – प्राचीन काँप से निर्मित अपेक्षाकृत उच्च भाग को बागड़ कहा जाता है । यहाँ सामान्यतया वर्षाकाल में बाढ़ का जल नहीं पहुँच पाता है । यहाँ जल अधिक गहरा होता है । यहाँ चूनायुक्त कंकरीली मिट्टियाँ मिलती है, जिससे आद्रता कम मिलती है । इस भूमि का विस्तार पंजाब व उत्तर प्रदेश में अधिक है ।
  • खादर – ये नवीन काँप निर्मित निचले मैदान है जो वर्षाकाल में बाढ़ग्रस्त हो जाते है । वहाँ बाढ़ का पानी प्रतिवर्ष पहुंचकर मिट्टी की नई परत जमा करता है । ऐसे निचले मैदानों को खादर कहते हैं । पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार व पश्चिमी बंगाल में
    खादर की अधिकता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions