1.

वजीर अली कौन था? अंग्रेजों ने उसे गही से क्यों उतारा?

Answer»

वजीर अली अवध के नवाब आसिफउद्दौला का बेटा था। पिता के मरने के बाद उसे अवध की गद्दी पर बिठाया गया। वह शुरू से ही अंग्रेजों से नफरत करता था। उसने पांच महीने अवध पर हुकमत की। इन पांच महीनों में उसने अवध के दरबार को अंग्रेजों के प्रभाव से मुक्त करने में लगभग कामयाबी पा ली।

वह अंग्रेजों का दुश्मन बन गया था। अंग्रेजी फौज उससे डरती थी और उसे गिरफ्तार करना चाहती थी। सआदत अली नवाब आसिफउद्दौला का भाई था। वह बहुत ऐशपसंद था। मौका पाकर अंग्रेजों को अपनी आधी सल्तनत तथा दस लाख रुपए नकद देकर वह अवध के तख्त पर आसीन हो गया। इस तरह वजीर अली से खतरा देखकर अंग्रेजों ने उसे अवध की गद्दी से उतार दिया।



Discussion

No Comment Found