1.

What is the fate of a person who ‘risks’ nothing?जो व्यक्ति कभी जोखिम नहीं उठाता, उसका भविष्य क्या है?

Answer»

A person who risks nothing in life remains a dwarf physically as well as mentally. He can’t achieve greatness or grandeur. A person who risks nothing does nothing worthwhile. He does nothing important. He doesn’t possess anything great. His mental and physical growth and development is hampered. In the end, he becomes nothing completely devoid of finer feelings and things of life.

जो व्यक्ति अपने जीवन में कोई जोखिम नहीं उठाता, वह शारीरिक तथा मानसिक दोनों ही रूपों में बौना हो जाता है। वह कोई बड़ा या प्रतिष्ठाप्रद लक्ष्य नहीं हासिल कर पाती। जो व्यक्ति जोखिम नहीं उठाता, वह कुछ भी लाभ नहीं प्राप्त कर पाता है। वह कुछ भी महत्वपूर्ण काम नहीं करता। उसमें कोई बड़ी बात नहीं होती। उसका मानसिक तथा शारीरिक विकास तथा वृद्धि अवरुद्ध हो जाता है। अंत में वह कुछ भी । नहीं बन पाता तथा जीवन के अच्छे अनुभवों तथा चीजों से दूर हो जाता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions