1.

Write a paragraph in about 100 words describing the injurious effects of chewing ‘gutka’.लगभग 100 शब्दों में ‘गुटका’ चबाने के हानिकारक प्रभावों का वर्णन करते हुए एक अनुच्छेद लिखिए।

Answer»

Injurious Effects of ‘chewing gutka’:

Animals have a better sense of self presentation. They will refuse eating anything that goes against their biology. But human beings are just their opposites. They find ways and means that may upset the smooth working of their minds as well as their bodies. Smoking and chewing ‘gutka’ are such acts that cause many disorders and diseases to those who indulge in such activities. The use of tobacco in any form is very injurious to health. Many people befool themselves entertaining a wrong notion that chewing ‘gutka’ is not injurious to health as smoking definitely is. Various medical studies have exploded such myths. It has been found that the presence of nicotine in ‘gutkas’ is as harmful as it is in cigarettes. Hundreds of people in the eastern parts of India where people become addicted to chewing ‘gutkas’ have died of throat cancer. Fortunately, some governments have banned the sale of gutkas’ in public. It is a welcome step. However only an awakening in the masses against gutka-addiction can save them from horrible diseases like cancer.

जानवरों में स्वयं को प्रस्तुत करने की चेतना अधिक होती है। वे अपने शरीर के खिलाफ जाने वाली चीज को खाने से इंकार कर देंगे। किंतु मानव उसके ठीक विपरीत है। वह ऐसा साधन और उपाय हूँढता है जो उनके शरीर तथा मस्तिष्क के सुचारू रूप से संचालन में बाधा उत्पन्न करते हैं। धूम्रपान तथा गुटका चबाना इसी प्रकार के कार्य हैं, जो इन गतिविधयों में लिप्त लोगों के शरीर में कई रोगों का कारण बनते हैं। तंबाकू का किसी भी रूप में प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कुछ लोग इस अवधारणा से स्वयं को बेवकूफ बनाते हैं कि गुटका का प्रयोग हानिकारक नहीं है, जबकि तंबाकू के हैं। बहुत सारे चिकित्सकीय अध्ययन इस तरह के मिथकों को तोड़ते हैं। यह पाया गया है कि गुटका में निहित ‘निकोटिन’ उतना ही खतरनाक है जितना कि यह सिगरेट में होता है। पूर्वी भारत में सैकड़ों लोग जो गुटका चबाने के आदी हैं, गले के कैंसर से मौत के मुँह में चले गए। सौभाग्य से कुछ सरकारों ने सार्वजनिक रूप से गुटके। की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह स्वागत योग्य कदम है। तथापि केवल लोगों में गुटका के खिलाफ जागरूकता कायम करके ही कैंसर जैसी बीमारियों से बचाया जा सकता हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions