 
                 
                InterviewSolution
| 1. | In spite of better medical facilities and clean environments why don’t advanced nations enjoy positive health?बेहतर चिकित्सा सुविधाओं तथा स्वच्छ वातावरण के बावजूद क्यों विकसित देश सकारात्मक स्वास्थ्य का आनंद नहीं उठा पाते? | 
| Answer» It is true that people in developed countries remain far from achieving positive health. Positive health means the positive state of physical and mental well-being. In developed countries the people enjoy better environmental and nutritional status. They may enjoy better physical health but they are far from achieving positive down of families and lack of harmony in their relations with their friends relatives and neighbors who keep them frustrated and in constant tension and mental stress. They have to often consult psychiatrists for mental and stress related diseases. यह सत्य है कि विकसित देशों के लोग सकारात्मक स्वास्थ्य प्राप्त करने की दिशा में अब भी काफी दूर हैं। सकारात्मक स्वास्थ्य का तात्पर्य व्यक्ति की शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य की सकारात्मक अवस्था से है। विकसित देशों में लोग बेहतर वातावरण तथा पोषण संबंधी स्थितियों का आनंद उठाते हैं। वे बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य का आनंद तो उठाते हैं किंतु वे सकारात्मक स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त करने से काफी दूर हैं। परिवारों का विघटन, मित्रों, संबंधियों तथा पड़ोसियों के बीच सद्भाव के अभाव के कारण वे हमेशा मानसिक अशांति तथा तनाव से ग्रसित रहते हैं। उन्हें अक्सर मनोरोग संबंधी समस्याओं के कारण मनोचिकित्सक की शरण लेनी पड़ती है। | |