1.

Justify the title and the message positive health gives to the readers.पाठकों को दिए गए सकारात्मक स्वास्थ्य के शीर्षक तथा संदेश के औचित्य पर प्रकाश डालिए।

Answer»

The title the of lesson Positive Health is very apt and logical one. It gives a definite message. The concept of ‘positive health’ is a holistic concept. It means complete health. Merely physical health does not constitute ‘positive health’. According to Subhra Datta ‘Positive health’ is a positive state of physical and mental well being. It means living harmoniously in a comfortable and clean environment and free from diseases. Only then we can enjoy better physical as well as mental health.

सकारात्मक स्वास्थ्य पाठ का शीर्षक बहुत ही उपयुक्त तथा तर्कसंगत है। यह एक निश्चित संदेश प्रदान करता है। सकारात्मक स्वास्थ्य एक सात्विक अवधारणा है। केवल शारीरिक स्वास्थ्य का मतलब सकारात्मक स्वास्थ्य नहीं है। शुभ्रा दत्त के अनुसार,सकारात्मक स्वास्थ्य स्वस्थ मनुष्य की सकारात्मक शारीरिक एवं मानसिक अवस्था है। इसका तात्पर्य सुविधाजनक तथा स्वस्थ वातावरण में रोगमुक्त होकर सद्भावना पूर्वक जीवन व्यतीत करना है। तब भी हम बेहतर शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य का आनंद उठा सकते हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions