Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

51.

कच्छ गुजरात में सबसे अधिक तीव्रता का भूकंप (8.2) कब आया था ?(A) 16 जून, 1819(B) 15 अगस्त, 1950(C) 26 जनवरी, 2001(D) 4 अप्रैल, 2005

Answer»

(A) 16 जून, 1819

52.

 संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:भूकंप

Answer»

भूकंप का सामान्य अर्थ है भूमि (पृथ्वी की सतह) का काँपना । प्रायः पृथ्वी के गर्भ में होनेवाली भौगर्भिक क्रियाओं के परिणामस्वरुप भूकंपों के अनुभव किए जाते हैं । पृथ्वी की सतह के कमजोर पर्तवाले प्रदेशों को भूकंपीय संभावनावाला प्रदेश गिना जाता है । इनकी अलग से पहचान की जा सकती है, परंतु भूकंप की निश्चित भविष्यवाणी नहीं की जा सकती । इस तरह भविष्यवाणी के अभाव
में जन-धन की बहुत बड़े पैमाने पर हानि हो सकती है ।

53.

निम्नलिखित विधानों के कारण स्पष्ट कीजिए:भूकंप की निश्चित भविष्यवाणी नहीं की जा सकती ।

Answer»
  • पृथ्वी के गर्भ में होनेवाली भौगोलिक क्रियाओं के परिणामस्वरूप भूकंपों को अनुभव किया जाता है ।
  • पृथ्वी की सतह के कमजोर पर्वतवाले प्रदेशों को भूकंपीय संभावनावाला प्रदेश कहते हैं ।
  • इसकी पहचान की जा सकती है, लेकिन भूकंप पृथ्वी की आंतरिक हलचल के कारण आते है ।
  • इसलिए भूकंप की निश्चित भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है ।
54.

26 दिसंबर, 2004 के त्सुनामी से कितने लोगों की मृत्यु हुई ?(A) 1 लाख(B) 2 लाख(C) 1.5 लाख(D) 80 हजार

Answer»

सही विकल्प है (B) 2 लाख

55.

निम्नलिखित विधानों के कारण स्पष्ट कीजिए:त्सुनामी की लहरें भयंकर तबाही मचाती है ।

Answer»
  • त्सुनामी की उत्पत्ति समुद्र तल के भूकंपों के कारण होती है, इसी कारण इसे भूकंपी लहरों के रूप में जाना जाता है ।
  • ये लहरें अपने उत्पत्ति स्थल से वलय के रूप में तीव्र गति से फैलती है ।
  • ये लहरें समुद्र में से गुजरते समय ये विनाशकारी स्वरूप धारण करती है और ऊँचाई बढ़ जाती है ।
  • इस कारण ही किनारे के इलाकों में पानी की एक ऊँची दीवार बनकर आगे बढ़ती हुई ये लहरें भयंकर तबाही मचाती हैं ।
56.

त्सुनामी के समय क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए ?

Answer»

क्या करना चाहिए:-

त्सुनामी की सूचना मिलते ही समुद्रतट से सुरक्षित दूरी पर चले जाना चाहिए ।

  • रेडियो अपने साथ रखना चाहिए तथा प्रशासनतंत्र की सूचनाओं के अनुसार कार्य करने चाहिए ।
  • नई बस्तियों तथा इमारतों के निर्माण के समय त्सुनामी के पहलू को भी ध्यान में लेना चाहिए ।
  • मेन्युव वनस्पति त्सुनामी के प्रभाव को समग्रतया घटाती है । इसलिए हमें यह प्रयास करना चाहिए कि इसका फैलावा बढ़े ।

क्या न करें:

  • समुद्र किनारे स्थित ऊँचे मकानों के ऊपर आश्रय न लें क्योंकि वे विनाशक लहरों के प्रभाव से टूट सकते हैं ।
  • त्सुनामी उतरने के बाद भी प्रशासन द्वारा जब तक सूचना न मिले समुद्रतट की ओर न जाए ।
57.

कौन-सी वनस्पति त्सुनामी के प्रभाव को कम करती है ?(A) सदाबहार(B) मानसूनी(C) मेन्ग्रुव(D) कंटीली

Answer»

सही विकल्प है (C) मेन्ग्रुव

58.

सबसे तीव्रता का भूकंप कहाँ पर आया है ?(A) कच्छ(B) हिन्द महासागर(C) जमोली(D) नई दिल्ली

Answer»

(B) हिन्द महासागर

59.

भारत से संबंधित अबतक का सबसे अधिक तीव्रता का भूकंप रिक्टर स्केल पर कितनी मात्रा का आया है ?(A) 7.3(B) 9.1(C) 8.7(D) 8.3

Answer»

सही विकल्प है (B) 9.1

60.

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:1. अधिकतर त्सुनामी की उत्पत्ति समुद्र तल के …………. के कारण होती है ।2. …. के दिन हिन्द महासागर में विनाशकारी त्सुनामी आया ।3. त्सुनामी की सूचना मिलते ही …………. से दूर चले जाना चाहिए ।4. …… एक अत्यंत विनाशक, दीर्घकालीन प्रभाव डालनेवाली प्राकृतिक आपदा हैं ।5. अनावृष्टि के समय ……………. सिंचाई पद्धति का उपयोग करना चाहिए ।6. दावाग्नि की संभावना ……………. मौसम में अधिक रहती है ।7. शुष्क मौसम के वन क्षेत्रों में विशेष ……………….. की व्यवस्था करें ।8. युनियन कार्बाईट कारखाने में ………………… का उत्पादन किया जाता था ।

Answer»

1. (भूकंप)

2. (26 दिसम्बर, 2004)

3. (समुद्र तट)

4. (अनावृष्टि)

5. (टपक)

6. (शुष्क)

7. (पेट्रोलिंग)

8. (जन्तुनाशक दवाओं)