Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

Ni चूर्ण की उपस्थिति में तेल को वसा में परिवर्तित करना कहलाता है-A. हाइड्रोजनीकरणB. विहाइड्रोजनीकरणC. निर्जलीकरणD. इनमे से कोई नहीं।

Answer» Correct Answer - A
2.

निम्नलखित में से उपधातु है-A. ऑक्सीजनB. हीलियमC. मैग्नीशियमD. आर्सेनिक।

Answer» Correct Answer - D
3.

हाइड्रोजन के कोई तीन औधोगिक उपयोग लिखिए।

Answer» 1 ईधन सेल में हाइड्रोजन अणुओ के विघटन से विद्युत ऊर्जा उत्पन्न की जाती है और फिर हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के बीच अभिक्रिया से ऊष्मा या ताप उत्पन्न होती है। जीवाश्म ईधन की अपेक्षा इनमे प्रदूषण कम होता है।
2 `NH_(3),HCl` आदि के औधोगिक उत्पादन में-
`N_(2) + 3H_(2) rarr 2NH_(3)`
3 वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण से बनस्पति वसा के निर्मण में। वनस्पति तेलों में उपस्थित कार्बनिक यौगिकों में कार्बन-कार्बन परमाणु के बीच द्विबंध पाए जाते है, जो हाइड्रोजन से अभिक्रिया कर वनस्पति वसा में बदल जाते है।
वनस्पति तेल `+ H_(2) overset(Ni)rarr Ni` वनस्पति घी
`underset("एल्काइन" )(CH -= CH + H_(2)) overset(Ni)rarr underset("एल्कीन" )(CH_(2)= CH_(2) + H_(2))overset(Ni)rarr underset("एथेन" )(C_(2)H_(6))`
4.

अधातु का उदाहरण है-A. HB. NaC. KD. Al

Answer» Correct Answer - A
5.

उपधातु किसे कहते है? कोई दो उदाहरण दीजिये।

Answer» एक समूह से दूसरे समूह में जाने पर धात्विक गुणों में परिवर्तन अचानक नहीं होता, बल्कि क्रमिक होता है। यह एक टेढ़ी-मेढ़ी (zig-zag) विकर्ण रेखा के निकट स्थित तत्वों के द्वारा दर्शाया जाता है।
इसलिए इनकी गिनती धातुओं में नहीं होती पर इन्हे अर्ध-धातु अथवा उपधातु (Semimetal metalloids) कहा जाता है। इनमे बोरॉन, सिलिकॉन, जर्मेनियम, आर्सेनिक, एंटिमनी, टेल्यूरियम आदि।
6.

उत्कृष्ट जैसे अन्य तत्वों से क्रिया नहीं करती क्योकि-A. वे एक परमाण्विक जैसे हैB. परमाणु का आकर छोटा होता हैC. बाह्रा कक्ष पूर्ण रूप से भरा रहता हैD. अधिक मात्रा में पाई जाती है।

Answer» Correct Answer - C
7.

हाइड्रोजन को समूह 1 अथवा समूह 17 दोनों में रखा जा सकता है। इस कथन से आप सहमत यह या असहमत ? तर्क दीजिये।

Answer» सहमत है।
हाइड्रोजन परमाणु में एक इलेक्ट्रॉन होता है जो K कोश में उपस्थित रहता है। हाइड्रोजन समूह एक के तत्वों के समान एक इलेक्ट्रॉन खोकर `H^(+)` आयन बना सकता है। हाइड्रोजन के लिए इलेक्ट्रॉन ग्रहण का `H^(-)` आयन बनाना भी संभव है। इस प्रकार वह हैलोजन समूह के तत्वों से भी समानता रखता है। इसलिए आवर्त सारणी में हाइड्रोजन को समूह एक और समूह सत्रह दोनों में रखा जा सकता है।
8.

डिब्बाबंद भोज्य पदार्थो में किस गैस का उपयोग किया जाता है और क्यों ?

Answer» नाइट्रोजन गैस का उपयोग डिब्बाबंध भोज्य पदार्थ चिप्स पैकेट में अक्रिय वातावरण बनाने में करते है। ताकि यह खराब न हो।
9.

अधातुओ का एक समूह रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है। यह समूह क्या कहलाता है और ये तत्व क्रियाशील क्यों नहीं होते है?

Answer» इनके बाहृतं कक्ष में 8 इलेक्ट्रॉन है, इसलिए या सामान्यत: रासायनिक अभिक्रियाओं में भाग नहीं लेती, इसलिए इन्हे अक्रिय जैसे (inert gases) कहा जाता है। ये सभी वायुमंडल में बहुत ही कम मात्रा में विधमान है, अत: इन्हे दुर्लभ जैसे (rare gases) भी कह जाता है।
10.

हीलियम, निऑन, क्रिप्टॉन, ऑर्गन, जीनॉन और रेडॉन को अक्रिय जैसे क्यों कहा जाता है?

Answer» इनके बाहृतं कक्ष में 8 इलेक्ट्रॉन है, इसलिए या सामान्यत: रासायनिक अभिक्रियाओं में भाग नहीं लेती, इसलिए इन्हे अक्रिय जैसे (inert gases) कहा जाता है। ये सभी वायुमंडल में बहुत ही कम मात्रा में विधमान है, अत: इन्हे दुर्लभ जैसे (rare gases) भी कह जाता है।