Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

यदि f :[-5, 5]→ R एक संतत फलन है और यदि f ‘ (x) किसी भी बिन्दु पर शून्य नहीं होता है तो सिद्ध कीजिए कि f(- 5) ≠ f(5).

Answer»

दिया है, f:[-5, 5]→ R

f संतत है तथा अवकलनीय है लेकिन f” (x) ≠ 0

अन्तराल (-5, 5) में रोले प्रमेय के लिए आवश्यक है

(i) [a, b] में f संतत है।

(ii) (a, b) में f अवकलित होता है।

(iii) f(a) = f(b)

f ‘(c) = 0 c ∈(a, b)

f ‘(c) ≠ 0

⇒ f(a) ≠ f(b)

f(- 5) ≠ f(5)

2.

जाँच कीजिए कि रोले का प्रमेय निम्नलिखित फलनों में से किन-किन पर लागू होता है? इन उदाहरणों से क्या आप रोले के प्रमेय के विलोम के बारे में कुछ कह सकते हैं? (i) f(x) = [x] के लिए x ∈ [5, 9] (ii) f(x) = [x] के लिए x ∈ [-2, 2] (ii) f(x) = x2 – 1 के लिए x ∈ [1, 2]

Answer»

(i) f(x) = [x] के लिए x ∈ [5, 9]

f(x) = [x], बिन्दु x = 6, 7, 8 पर न तो संतत है तथा न ही अवकलनीय है। 

∴ यहाँ रोले प्रमेय लागू नहीं है। 

(ii) f(x) = [x], x ∈ [-2, 2] 

f(x) = [x], बिन्दु x = -1, 0, 1 पर न तो संतत है तथा न ही अवकलनीय है। 

∴ यहाँ रोले प्रमेय लागू नहीं है। 

(iii) f(x) = (x2 – 1), x∈[1, 2] के लिए 

f(1) = 1 – 1 = 0, f(2) = 22 – 1 = 4 – 1 = 3 

f(1) ≠ f(2)

चूँकि f, [1, 2] में संतत है तथा फलन (1, 2) अवकलनीय भी है परन्तु f(1) ≠ f(2).

∴ यहाँ रोले प्रमेय लागू नहीं है।