Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

101.

अन्तर स्पष्ट कीजिए :चैक और डिमाण्ड ड्राफ्ट.

Answer»
चैक (Cheque)डिमाण्ड ड्राफ्ट (Demand Draft)
खातेदार स्वयं की बैंक पर लिखता हैं ।ड्राफ्ट बैंक की स्वयं की शाखा या प्रतिनिधि बैंक पर लिखा जाता है ।
चैक की सुविधा केवल खातेदार ही प्राप्त कर सकता हैं।डिमाण्ड ड्राफ्ट की सुविधा कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है ।
स्थानिक या प्रादेशिक सभी लेन-देनों के लिए उपयोगी होता है।अधिकांशत: राज्य में अथवा राज्य के बाहर पूँजी भेजने के लिए होता है ।
चैक लिखनेवाला एवं प्राप्त करनेवाला एक ही व्यक्ति हो सकता है ।रकम भेजनेवाला एवं रकम प्राप्त करनेवाले अलग अलग पक्षकार होते हैं ।
चैक की सुविधा खातेदार को प्राय: निःशुल्क प्राप्त होती है ।बैंक ड्राफ्ट प्राप्त करने के लिए बैंक को आवश्यक कमीशन चुकाना होता है ।
खातेदार द्वारा जो रकम बैंक में जमा की जाती है, उसमें से चैक की रकम चुकाई जाती हैं ।रुपये भेजनेवाले व्यक्ति को ड्राफ्ट की रकम बैंक में देनी पड़ती है ।

102.

बैंक ड्राफ्ट अथवा डिमाण्ड ड्राफ्ट किसे कहते हैं ?

Answer»

बैंक अपनी शाखा पर या दूसरी बैंक पर जो चेक लिखती है वह बैंक ड्राफ्ट अथवा डिमान्ड ड्राफ्ट कहा जाता है ।

103.

सेफ डिपोजिट वोल्ट से आप क्या समझते हैं ?

Answer»

बैंक लॉकर (तिजोरी) के खाने को किराये पर देते हैं, उसे सेफ डिपोजिट वोल्ट कहते हैं । इस खाने में लोग अपने आभूषण, गहने, कीमती दस्तावेज इत्यादि सुरक्षित रख सकते हैं ।

104.

नाशवान वस्तुओं के लिए विशिष्ट सुविधा देनेवाले गोदाम आवश्यक हैं।

Answer»

यह विधान सही है । फल, साग-सब्जी, दूध और दूध की बनावट, अंडे, माँस, मछली वगैरह वस्तुएँ थोड़े समय में बिगड़ जाती है । इन्हें नाशवान वस्तुएँ कहते हैं । ऐसी नाशवान वस्तुएँ बिगड़ जायें उससे पहले उन्हें बेच देना पड़ता है । इसलिए ऐसी वस्तुएँ बिकें नहीं तब तक उन्हें जिस गोदाम में रखा जाता है वहाँ इन्हें रखने की विशिष्ट सुविधा होती है जैसे शीत संग्रहालय । इसलिए नाशवान वस्तुओं के लिए विशिष्ट सुविधा देनेवाले गोदाम आवश्यक हैं ।

105.

बैंक का महत्त्वपूर्ण कार्य ………………………….(A) ट्रावेलर्स चेक देना(B) ATM की सेवा देना(C) जमा स्वीकारना तथा ऋण देना(D) ड्राफ्ट की सुविधा देना

Answer»

सही विकल्प है (C) जमा स्वीकारना तथा ऋण देना

106.

रिकरिंग डिपोजिट खाता ग्राहकों में बचत करने की आदत डालता है ।

Answer»

रिकरिंग खाते में कुछ निश्चित रकम 12 मास से 120 मास तक जमा की जा सकती है । समय सीमा पूर्ण होने पर समस्त रकम ब्याज सहित वापस मिलती है । निश्चित की गई रकम हर मास बैंक में जमा करवाने के लिए ग्राहक को बचत करनी पड़ती है । इस तरह रिकरिंग डिपोजिट खाता ग्राहकों में बचत करने का उत्तेजन देता है ।

107.

खाते में जमा रकम पर ब्याज नहीं दिया जाता ।(A) बचत खाता(B) चालू खाता(C) रिकरिंग खाता(D) सावधि जमा योजना खाता

Answer»

सही विकल्प है (B) चालू खाता

108.

अधिविकर्ष (Over Draft) की सुविधा निश्चित समय के लिए दी जाए तब किस नाम से पहचाना जाता है ?(A) Pay Order(B) Cash Credit(C) Demand Draft(D) Over Draft

Answer»

सही विकल्प है (B) Cash Credit

109.

कौन-से खाते की बचत पर बैंक सबसे अधिक ब्याज देती है ?(A) चालू खाता(B) सावधि जमा योजना खाता(C) रिकरिंग खाता(D) बचत खाता

Answer»

सही विकल्प है (B) सावधि जमा योजना खाता

110.

भारत की मध्यस्थ बैंक का नाम क्या है ?(A) State Bank of India(B) Central Bank of India(C) Reserve Bank of India(D) Bank of India

Answer»

सही विकल्प है (C) Reserve Bank of India