Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

51.

घर बनाते समय प्रभावित करने वाले दो कारकों के नाम बताओ।

Answer»

आर्थिक हालात, व्यवसाय

52.

वित्तीय प्रबन्ध से आप क्या समझते हो? घर बनाते समय इसका क्या महत्त्व है?

Answer»

घर बनाने या खरीदने के लिए काफ़ी अधिक धन की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि घर बनाने के लिए सामान की कीमत, जगह की कीमत, मजदूरी, आर्कीटैक्ट के लिए काफ़ी पैसा चाहिए। कई बार मकान बनाते समय बजट बढ़ जाता है। इसलिए घर के लिए आवश्यक वित्तीय प्रबन्ध आवश्यक है। यह प्रबन्ध अपनी बचत, प्रोविडेण्ट फण्ड और कर्जे द्वारा किया जा सकता है। आजकल बहुत-सी बैंकों और अन्य संस्थाओं ने मकान बनाने के लिए ब्याज दरें कम कर दी हैं और सरकार भी ऐसे कर्जे पर आय – कर की छूट देती है। इसलिए आजकल मकान बनाने के लिए वित्त का प्रबन्ध पहले से आसान है।

53.

निम्नलिखित शब्दसमूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए :अधिक समय तक टिकने वाली जो कई पीढ़ियों से चला आता होजो ढंग का न हो वर्षा के चार महीने किसी का कोई काम करने के लिए दूसरे से कहना जिस पर भरोसा हो वेतन पर निर्वाह करनेवाला दूसरा गाँव पेट का आगे की ओर बढ़ा हुआ भाग गाय आदि की बोली दरवाजे पर बौधी गई हरे पत्तों और फूलों की मालापरिवार के साथ जिसमें जीवन हो जो दिखाई न देता हो 

Answer»
  1. अधिक समय तक टिकने वाली – स्थायी
  2. जो कई पीढ़ियों से चला आता हो – पुश्तैनी
  3. जो ढंग का न हो – बेढंगा
  4. वर्षा के चार महीने – चौमासा
  5. किसी का कोई काम करने के लिए दूसरे से कहना – सिफारिश
  6. जिस पर भरोसा हो – भरोसेमंद
  7. वेतन पर निर्वाह करनेवाला – वेतनभोगी
  8. दूसरा गाँव – परगांव
  9. पेट का आगे की ओर बढ़ा हुआ भाग – तोंद
  10. गाय आदि की बोली – भाना
  11. दरवाजे पर बौधी गई हरे पत्तों और फूलों की माला – तोरण
  12. परिवार के साथ – सपरिवार
  13. जिसमें जीवन हो – जीवंत
  14. जो दिखाई न देता हो – अदृष्ट
54.

निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करके फिर से लिखिए :यह हमारे पुराने पड़ोसी है।हम माँ की अनुमति ली।आंगन में हमने खेलता थे।यहीं काशी बुआ रहता था।वह सूना घर फेर गूंजने लगा।माँ एकली बैठी हैं।में खाट पर बैठा गया।पुराना दिन वापस लौट आए था।

Answer»
  1. ये हमारे पुराने पड़ोसी हैं।
  2. हमने माँ की अनुमति ली।
  3. आंगन में हम खेलते थे।
  4. यहीं काशी बुआ रहती थीं।
  5. वह सूना घर फिर गूंजने लगा।
  6. माँ अकेली बैठी हैं।
  7. मैं खाट पर बैठ गया।
  8. पुराने दिन वापस लौट आए थे।
55.

निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए :नाता बंधना ,रोजी-रोटी कमाना ,कुछ दिनों का मेहमान होना ,जीवन जगत में रुचि होना ,छाती पर से पत्थर हटना 

Answer»

नाता बंधना – संबंध जुड़ना
वाक्य : हम सालों से एक ही मंजिल पर रहते हैं, पर हमारे पड़ोसी
से आज तक हमारा नाता नहीं बंध पाया।

रोजी-रोटी कमाना – जीविका की व्यवस्था करना
वाक्य : पढ़े-लिखे लोगों को भी रोजी-रोटी कमाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।

कुछ दिनों का मेहमान होना – मृत्यु के करीब होना
वाक्य : मनीष की वृद्धा माँ अब कुछ दिनों की मेहमान हैं।

जीवन जगत में रुचि होना – जीने की इच्छा होना
वाक्य : असाध्य बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद मरीज की जीवन जगत में रुचि बनी हुई है।

छाती पर से पत्थर हटना – भार उतर जाना
वाक्य : बैंक से लिए गए पैसों की आखिरी किस्त अदा कर देने पर फ्लैटमालिक के छाती पर से पत्थर हट गया।

56.

घर का चयन करते समय हमें कौन-कौन सी बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

Answer»

घर बनाना परिवार के लक्ष्यों में से एक महत्त्वपूर्ण लक्ष्य होता है। प्रत्येक गृहिणी के मन में अपने घर का एक सपना होता है जिसकी पूर्ति करके उसको बेमिसास सन्तुष्टि और खुशी प्राप्त होती है। इसलिए घर बनाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को सलाह और सोच-विचार करनी चाहिए ताकि एक ऐसा घर बनाया जाए जहां परिवार के सभी सदस्यों का बहुपक्षीय विकास हो सके। 

इसलिए घर बनाते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना आवश्यक है — 

घर के लिए जगह का चुनाव (Selection of Site)—घर के लिए जगह का चुनाव सबसे महत्त्वपूर्ण काम है क्योंकि घर बार-बार नहीं बनाए जाते और जगह के चुनाव के समय लिया ग़लत फैसला जीवन भर दुःख का कारण बन सकता है। घर बनाते समय यह ध्यान रखना चाहिए

  1. जगह सरकार की ओर से प्रमाणित हो।
  2. घर का आस-पास साफ़-सुथरा हो और वातावरण को गन्दा करने वाली कोई वस्तु न हो जैसे छप्पड़, फैक्टरी आदि।
  3. मकान की जगह थोड़ी ऊंची हो ताकि वर्षा का पानी एक दम बाहर निकल जाए और घर के पानी के निकास की भी कोई समस्या न हो।
  4. भट्ठा, शैलर, बस स्टैंड, फैक्टरियां, रेलवे स्टेशन के निकट घर नहीं बनाना चाहिए।
  5. परिवार के लिए काम आने वाली सुविधाएं भी निकट हों जैसे कि स्कूल, अस्पताल, बाज़ार आदि।
  6. घनी जनसंख्या वाले इलाके में भी घर नहीं बनाना चाहिए।
  7. घर रेलवे लाइन या बड़ी सड़क के निकट भी नहीं होना चाहिए।
  8. जगह का चुनाव अपने आर्थिक और सामाजिक स्तर अनुसार ही करना चाहिए।

घर की जगह का चुनाव अग्रलिखित कारणों पर भी निर्भर करता है —

  1. मिट्टी की किस्म (Kind of Soil) — मकान बनाने के लिए समतल और सख्त भूमि की आवश्यकता होती है। इसलिए रेतीली और पथरीली जगह पर मकान नहीं बनाया जा सकता । गड्ढों को भरकर बराबर की हुई जगह पर भी मकान बनाना ठीक नहीं रहता।
  2. इलाका (Locality) — मकान बनाने के लिए ऐसे इलाके का चुनाव करना चाहिए जहां अपने सामाजिक स्तर के लोग रहते हों। इस तरह से बच्चों और बूढ़ों को ठीक संगति मिल सकेगी और सामाजिक मेल-जोल बढ़ेगा। इस तरह के इलाके में ही व्यक्ति अपना सामाजिक पद प्राप्त कर सकेगा। यदि कोई ग़रीब व्यक्ति किसी अमीर कालोनी पर घर बना ले तो उसका जीवन सुखदायक नहीं हो सकता।
  3. पानी का प्रबन्ध (Water Supply) — पानी हमारी प्रारम्भिक आवश्यकताओं में से एक महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है। घर के काम सुचारू रूप से करने के लिए साफ़-स्वच्छ और खुला पानी बहुत आवश्यक है। घर की जगह का चुनाव करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि साफ़-स्वच्छ पानी की . सप्लाई ठीक हो। पानी न होने की सूरत में घर के सभी कार्य जैसे नहाना, कपड़े धोना, खाना बनाना आदि रुक जाते हैं और साफ़-स्वच्छ पानी की कमी हमारा स्वास्थ्य खराब कर सकती है।
  4. हवा और रोशनी का आना-जाना (Ventilation and Light) — घर की जगह का चुनाव करते समय हवा के आने-जाने और रोशनी का ध्यान रखना अति आवश्यक है। इसलिए घनी जनसंख्या वाले इलाके और बहुमंजिली इमारतों वाली कालोनी में घर नहीं बनाना चाहिए क्योंकि इन इलाकों में ताज़ी और साफ हवा और रोशनी आवश्यकता अनुसार नहीं मिल सकती।
  5. मूल्य (Value of Land) — मकान के लिए खरीदी जाने वाली जमीन का मूल्य अपनी क्षमता अनुसार होना चाहिए। व्यापारिक इलाकों में घर बनाने से गुरेज़ करना चाहिए क्योंकि वहां ज़मीन की कीमत बहुत अधिक होती है और यदि जगह खरीद ली जाए तो मकान बनाने के लिए पैसे नहीं बचते।
    उपरोक्त चर्चा के पश्चात् यह नतीजा निकाला जा सकता है कि मकान के लिए जगह का चुनाव सबसे महत्त्वपूर्ण फैसला है और यह फैसला ऊपरलिखित बातों को ध्यान में रखकर करना चाहिए।
57.

घर के लिए जगह (स्थान) का चुनाव करते समय किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?अथवाआप घर के स्थान का चुनाव कैसे करेंगे?

Answer»

घर की जगह का चुनाव सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है क्योंकि मकान बारबार नहीं बनाए जाते। इसलिए घर की जगह का चुनाव करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए

  1. जगह सरकार की इजाजत वाली हो।
  2. घर का इर्द-गिर्द साफ़-सुथरा हो।
  3. मकान की जगह कुछ ऊँची हो।
  4. घर रोशनी और हवा वाली जगह पर हो।
  5. घर रेलवे लाइन और बड़ी सड़क के नज़दीक नहीं होना चाहिए।
  6. रोजाना सुविधाएं नज़दीक होनी चाहिएं।