Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

201.

एक अमीटर की कुण्डली का प्रतिरोध 50 ओम है। उसके पैमाने के विस्तार को 10 गुना करने के लिए कितने प्रतिरोध के शण्ट की आवश्यकता होगी-A. 500 ओमB. 5 ओमC. `9/50` ओमD. `50/9` ओम

Answer» Correct Answer - D
202.

समान गतिज ऊर्जा का एक इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन चुम्बकीय क्षेत्र में लम्बवत् प्रवेश करते हैं। निम्न में क्या सत्य है-A. इलेक्ट्रॉन का पथ कम वक्रता का है।B. प्रोटॉन का पथ कम वक्रता का है।C. दोनों के पथ समान वक्रता के हैं।D. दोनों सीधी रेखा पथ पर चलते हैं।

Answer» Correct Answer - B
203.

कोई विघुत आवेश एकसमान चुंबकीय क्षेत्र में किसी भी दिशा में प्रवेश करता है। उसकी गतिज ऊर्जा में परिवर्तन होता है या नहीं।

Answer» Correct Answer - नहीं।
204.

चल कुण्डली धारामापी में त्रिज्यीय क्षेत्र बनाने के लिए-A. कुण्डली में फेरों की संख्या बढ़ाते हैं।B. चुम्बक नाल चुम्बक के रूप में लेते हैं।C. ध्रुव अवतलाकार काटे जाते हैं।D. कुण्डली को ऐल्युमिनियम फ्रेम पर लपेटते हैं।

Answer» Correct Answer - C
205.

जब कोई विद्युत् आवेशित कण एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करता है तो इसकी गतिज ऊर्जा-A. नियत रहती है।B. बढ़ती है।C. घटती है।D. शून्य हो जाती है।

Answer» Correct Answer - A
206.

किसी विद्युत् परिपथ में अमीटर को श्रेणीक्रम में क्यों जोड़ते हैं ?

Answer» अमीटर को श्रेणीक्रम में इसलिए जोड़ते हैं ताकि सम्पूर्ण विद्युत् धारा उसमें से होकर प्रवाहित हो सके। इसके अतिरिक्त अमीटर का प्रतरोध कम होता है। अत: उसे श्रेणीक्रम में जोड़ने पर मुख्य धारा के मान में कोई परिवर्तन नहीं होता।
207.

विद्युत् धारा के चुम्बकीय प्रभाव से आप क्या समझते हैं ?

Answer» किसी चालक में विद्युत् धारा प्रवाहित करने पर चालक के चारों ओर चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है। इस घटना को विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव कहते हैं।
208.

धारा का व्यावहारिक मात्रक क्या है ? इसे परिभाषित कीजिए।

Answer» धारा का व्यावहारिक मात्रक ऐम्पियर है।
एक ऐम्पियर वह विद्युत् धारा है जो । मीटर त्रिज्या के 1 मीटर लम्बाई के चाप में प्रवाहित करने पर चाप के केन्द्र पर `10^(-7)`- वबर/मीट`र^(2)` का चुम्बकीय क्षेत्र उतपन्न कर दे।
209.

चुम्बकीय क्षेत्र में विद्युत्वाही चालक पर लगने वाले बल के लिए व्यंजक लिखिए तथा संकेताक्षरों के अर्थ समझाइये।

Answer» चुम्बकीय क्षेत्र में विद्युत्वाही चालक पर लगने वाला बल
`F=IlBsintheta`
जहाँ । = विद्युत् धारा, / = चालक की लम्बाई, B= चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता, `theta` = चालक और चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा के बीच का कोण।