Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

101.

शाम बहुत मधुर गाता है | इस वाक्य में से मधुर शब्द का पद परिचय है

Answer» visheshan
plz answer this
Madhur is visheshan(Adjective)
102.

Yadi me adhyapika hoti pr nibandh

Answer» Yadi mai adhyapika hoti toh ache students se bohot ache se baat krti aur back benchers ko aage bulake sbke char char lagati...
Yadi m adhyapika hoti toh apne students ko ache se pdhati ek shikshak vahi h Jo bchon ko smjhe or unhe sahi trike se pdha sakein ... Thanku
Let suppose ur teacher and write essay*Maths students hai hum ?
103.

Neeta ji ki murti kisse bani thi

Answer» नेताजी की प्रतिमा संगमरमर की बनी थी।
Netaji ki murti sangemarmar ke pathhar se banai gayi thi...
104.

Katha vachak aur Harihar Kaka ke bich kya sambandh hai aur iske kya Karan hai

Answer»
105.

where can I see hindi textbook chapters

Answer» There are many applications for NCERT Books
In my cbse guide
On net
106.

bade bhai sahab aur chote bhai sahab me kaunsi vishamtaye thi

Answer»
107.

Mobile ka durupyog ak anushed likhiye

Answer»
108.

Karod sabse bada satru ak anushed likhiye

Answer» अक्सर दूसरे व्यक्ति के व्यवहार व क्रियाकलापों के कारण ही क्रोध उत्पन्न होता है। व्यक्ति को अधिकांशत: क्रोध तब उत्पन्न होता है जब सामने वाला गलती करता है। क्रोध हमारे शरीर का सहज रूप से उत्पन्न होने वाला लक्षण नहीं है। व्यक्ति के सम्मुख जब दूसरा गलती करता है, अपशब्द बकता है, कहना नहीं मानता, अवज्ञा करता है तब यह विकार क्रोध उत्पन्न करता है। जैविक, शारीरिक दोष, दृष्टिकोण और परिवेशजन्य बदले हुए संस्कारों से भी क्रोध उत्पन्न हो सकता है।क्रोध की अभिव्यक्ति हमारे अंदर की कुंठा, हिंसा व द्वेष के कारण भी हो सकती है। वर्तमान काल में अपराधों के बढ़ने का एक प्रमुख कारण भीषण क्रोध ही है। क्रोध से उत्पन्न हुए अपराधों के औचित्य को सिद्ध करने के लिए क्रोधी व्यक्ति कुतर्क कर दूसरे को ही दोषी सिद्ध करता है। एक दोष को दूर करने के लिए अनेक कुतर्क पेश करता है। क्रोध में व्यक्ति आपा खो देता है। क्रोध में अंतत: बुद्धि निस्तेज हो जाती है और विवेक नष्ट हो जाता है। क्रोध का विकराल रूप जुनून है। आदमी पर जुनून सवार होने पर वह जघन्य से जघन्य अपराध कर बैठता है। जुनून की हालत में उसे मानवीय गुणों का न बोध रह पाता है और न ही ज्ञान। क्रोध मानव का सबसे बड़ा शत्रु है, बहुत बड़ा अभिशाप है। शारीरिक रूप से क्रोध से व्यक्ति व्यथित हो उठता है। स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, पाचन शक्ति क्षीण हो जाती है, रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति कमजोर होने से शरीर रोगी हो जाता है। क्रोध से मोह उत्पन्न होता है, मोह से स्मृति विभ्रमित होती है और स्मृति के विभ्रम से बुद्धि नष्ट हो जाती है। इसलिए व्यक्ति को क्रोध उत्पन्न नहीं होने देना चाहिए। यह सही है कि दूसरे के क्रियाकलापों से क्रोध उत्पन्न होता है, लेकिन क्रोध के आवेग को रोकने का तो हम प्रयत्\u200d\u200cन कर ही सकते हैं। कहते हैं कि क्रोध आने पर एक गिलास ठंडा पानी पीने से क्रोध की अग्नि शांत हो जाती है। दूसरे उपाय के अनुसार उल्टी गिनती गिनने से मस्तिष्क को अधिक व्यस्त रखने के कारण भी क्रोध शांत होता जाता है। इसके साथ ही एकांत में जाकर ध्यान के माध्यम से क्रोध के विकारों को नष्ट करने का प्रयास करें तो ऋणात्मक ऊर्जा को मोड़कर हम सकारात्मक ऊर्जा से विवेक सम्मत निर्णय लेने में सक्षम हो सकते हैं।
109.

Safalta ki kunji parishram ak anushed likhiye

Answer»
110.

मैं आज खेलने नहीं जाऊंगा इसमें नहीं का पद परिचय दीजिए

Answer» Whats inappropriate in this ?
111.

Naak Maan Samman protest ka ghotak hai yah baat Puri vyangya Rachna mein kis tarah umra kar aayi hai

Answer» Hindi me type kro ya paste kar ke pucho kuch samajh me nahi aa raha hai
112.

गनधिसुन किसे कहा गया है? वे मुनी के किस बात पर मुस्कुरा रहे थे?

Answer» गनधिसुन ❌गाधिसु ✅Vishwamitra ko kaha gaya hai
Vishwamitra ji ko kaha gaya h
PTA nhii
113.

Hindi grammar me se ALANKAR hta diya kya

Answer» Alankar jaise 9th me alag se topic lekr samjhaya usi tarah nhi aayega lekin aise alag se hamari bk ki koi line likh di hi fir pucha ja sakta hai ki kon sa alankar hai batayi...
Nhi
Anyone.... participated the national level hindi olympiad ....
Shayad
No chance of it
114.

Lakshman me parsuram aur unke suyas par kis prakaar vyangya kiya

Answer»
115.

कविता उत्साह का भवार्थ और विशेष लिखो

Answer» Best answer
उत्साहबादल, गरजो!घेर घेर घोर गगन, धाराधर ओ!ललित ललित, काले घुंघराले,बाल कल्पना के से पाले,विद्युत छबि उर में, कवि, नवजीवन वाले!वज्र छिपा, नूतन कविताफिर भर दोबादल गरजो!इस कविता में कवि ने बादल के बारे में लिखा है। कवि बादलों से गरजने का आह्वान करता है। कवि का कहना है कि बादलों की रचना में एक नवीनता है। काले-काले घुंघराले बादलों का अनगढ़ रूप ऐसे लगता है जैसे उनमें किसी बालक की कल्पना समाई हुई हो। उन्हीं बादलों से कवि कहता है कि वे पूरे आसमान को घेर कर घोर ढ़ंग से गर्जना करें। बादल के हृदय में किसी कवि की तरह असीम ऊर्जा भरी हुई है। इसलिए कवि बादलों से कहता है कि वे किसी नई कविता की रचना कर दें और उस रचना से सबको भर दें।
विकल विकल, उन्मन थे उन्मनविश्व के निदाघ के सकल जन,आए अज्ञात दिशा से अनंत के घन!तप्त धरा, जल से फिरशीतल कर दो –बादल, गरजो!इन पंक्तियों में कवि ने तपती गर्मी से बेहाल लोगों के बारे में लिखा है। सभी लोग तपती गर्मी से बेहाल हैं और उनका मन कहीं नहीं लग रहा है। ऐसे में कई दिशाओं से बादल घिर आए हैं। कवि उन बादलों से कहता है कि तपती धरती को अपने जल से शीतल कर दें।
116.

याेग काे किसके समान बताया गया है

Answer» Yog ko kadvi kakdi ke samaan gopiyo dwara btaya gya
\xa0गोपियों ने योग की शिक्षा को कड़वी ककड़ी के समान बताया है। गोपियाँ उद्धव से कहती हैं कि तुम्हारे द्वारा दिया जाने वाला योग का संदेश हमें कड़वी ककड़ी के समान अप्रिय है। कृष्ण के अतिरिक्त अब और कोई हमें सुहाता नहीं है।\xa0
कडवी ककडी
117.

Sarvanam k bed

Answer»
118.

FATHER ke death ka kiya Karan thhe

Answer»
119.

FATHER ki Martha k

Answer»
120.

केक की दुकान पर विज्ञापन

Answer» Cake hi cake me make Pao dosro ko khub jalao
Bhai maje le par Tere liye slogan
121.

बालगोबिन भगत किस विचारधारा के अनुयायी थे

Answer»
122.

Himalayas ki sabse uchi teesri choti ka naam

Answer» Shiwalik
123.

पान वाले के लिए कौनसी बात मजेदार थी और क्यों?

Answer» पान वाले के लिए मजेदार बात ये थी कि मास्टर जी आपने चस्मा लगाना भूल गए थे
124.

Haaldaar shahb kitne dino bad uss ksbe se gujrte the??

Answer» A n s w e r :हालदार साहब हर पंद्रहवें दिन कंपनी के काम के सिलसिले में एक कस्बे से गुजरते थे। जहाँ बाज़ार के मुख्य चौराहे पर नेताजी की मूर्ति लगी थी।
125.

I need essay on mera desh bharat

Answer» Simple search on Google
Search on Google
126.

Long essay on covid 19 in hindi

Answer»
127.

प्रशांत सुबह से खेल रहा है| इस वाक्य में कौन सा वाच्य है ?

Answer» कर्तृवाच्य
कर्तृवाच्य Because isme Prshant krta h.
128.

प्रशांत सुबह से खेल रहा है| इस वाक्य में कौन सा वाक्य है?

Answer»
129.

nirdhan vyakti parishram kar raha hai kathor ka pad parichay bataen

Answer»
130.

Woh langara fauz mein ky jayega

Answer» What we have to do???
131.

What is mean of anupras alinkar

Answer» अनुप्रास अलंकार\xa0की परिभाषा जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति हो तो वह\xa0अनुप्रास अलंकार\xa0कहलाता है।
132.

Tulsidas ke kavya ki samanya visheshtaye likhiye

Answer» Mujhe proper ans chahiye
Khari boli
133.

please give an speech on Corona aik lakshan anekplease don\'t spam it\'s very important\u200b

Answer» एक \'कोरोना रंग अनेक। इसलिए कि अब तक सर्दी, खांसी या जुकाम जैसे लक्षणों वाला कोरोना अब तक कई बार अपने लक्षण बदल चुका है, इतना ही नहीं अब भी लगातार रंग बदलता ही जा रहा है, एक नहीं दो नहीं बल्कि अनेक रंगों वाले इस कोरोना वायरस को अब पहचानना तक मुश्किल होने लगा है, केवल भारत ही नहीं बल्कि तमाम दुनिया इस लगातार रंग बदलने के कारणों का पता लगाने में जुटी है, लेकिन अब तक कामयाब नहीं हो पाए हैं। खास बात ये कि जो नया रूप सामने आया है, उसमें कोई लक्षण ही नहीं है, जो संक्रमण से ठीक हुए लोगों से फैलता है।-----------कोरोना यू बदलता रहा है रंग - पहला और नियमित लक्षण - सबसे पहले मरीज में सर्दी, बुखार, सूखी खांसी, और सांस लेने की समस्या के प्राथमिक लक्षण माने गए। उलटी होना, नाक बहना और गले में खराश को भी माना गया। लगातार बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी होना व सूखी खासी तेज बनी रहती है।- रंग बदला, आए दूसरे लक्षण: दो नर्व सेल्स मरने से संूघने और स्वाद लेने की शक्ति चली जाती है। ईएनटी ब्रिटेन की रिसर्च में सामने आया कि एक दम सूंघने या स्वाद लेने की शक्ति चली जाती है। भोजन की खुशबू आना बंद हो जाना, किसी फूल, अगरबत्ती, स्प्रे की खुशबू तक नहीं आती।- खाना खाने पर अहसास बंद हो जाता है, जैसे तीखी मिर्च और अधिक मीठा खाने के बाद भी सामान्य ही कुछ चबाने जैसे लक्षण मिले। साउथ कोरिया सहित इटली व चीन के कई लोगों में एनोस्मिया हो गया था, जर्मनी के भी कई मामलों में ये सामने आया। कोरोना अपने शरीर की ओल्फेक्ट्री नर्व सेल्स को अपना शिकार बनाता है, इससे ये सेल्स मस्तिष्क को सूचना देना बंद कर देती है, इससे सूंघने की क्षमता समाप्त हो जाती है, जो सेल्स करीब 30 प्रतिशत मरते हैं, तो वह दिमाग को संदेश देना बंद कर देते है तो हमारे सूंघने की क्षमता समाप्त हो जाती है, इसी प्रकार लिंगुअल नर्व पर कोरोना का अटैक स्वाद को समाप्त हर देता है।फिर बदला रंग और आए तीसरे लक्षण:- मितली आना: लैंसेट जर्नल में छपी रिपोर्ट के अनुसार चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित सिर्फ 3 फ ीसदी लोगों को डायरिया की शिकायत थी, वहीं विश्व स्वास्थ संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में 5 फ ीसदी लोगों को मितली की समस्या थी। कई लोगों में पाचन की भी समस्या होने लगी है।अमेरिका की न्यूज वेबसाइट बिजनेस इनसाइड की एक रिपोर्ट की माने तो कोरोना के 10 में से एक मरीज को पाचन तंत्र संबंधी समस्या दिख रही है।- बेचैनी महसूस होना: अमेरिका के वॉशिंगटन नर्सिंग होम के हालिया रिपोर्ट के अनुसार करीब एक तिहाई लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन आधे में लोगों में इसके कोई लक्षण नहीं थे जबकि कुछ मरीजों में बेचैनी और उठने-बैठने में तकलीफ जैसे असामान्य लक्षण थे।- सीडीसी: सेंटर फॉर डिजिज कन्ट्रोल एण्ड प्रिवेंशन के अनुसार उठने में दिक्कत, अचेत अवस्था महसूस करने जैसे लक्षणों को भी गंभीरता से लेना चाहिए और अगर ये लक्षण सूखे होंठ, सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द के साथ दिख रहे हों तो यह अटैक हो सकता है।- ठंड लगना या मांसपेशियों में दर्द: मांसपेशियों में दर्द या ठंड लगना भी कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं, डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसारए 11 फ ीसदी लोगों में ठंड लगने और 14 फीसदी लोगों में मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण महसूस हुए है।- सिरदर्द या चक्कर आना: सिरदर्द या चक्कर आना भी वायरल संक्रमण का संकेत हो सकता है, लैंसेट की एक स्टडी के अनुसार करीब आठ फीसदी मरीजों को सिरदर्द की शिकायत थी, कुछ लोगों में चक्कर आने की भी शिकायत देखी गई।- चौथा और सबसे घातक: चीन के हुबई क्षेत्र में कुछ दिन पहले ऐसे मामले सामने आए जिनमें कोरोना संक्रमण के लोगों में किसी प्रकार के कोई लक्षण ही नहीं है। ये उन लोगों से फैलता है जो संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं, इस तरह के 1541 एसेम्प्टोमेटिक मामले सामने आ चुके हैं। इससे भीड़ में पता नहीं चलता कि कौन संक्रमित है कौन नहीं।
134.

George pacham ki naak mein murtikaar par kya vyang kiya gaya hai

Answer»
135.

Senani na hote hue bhi chashme vale ko log captain kyu kahate the? Please give me long ans

Answer» J
Please give me long ans please
Netaji ka chashma
No
Mata ka anchal
136.

Prxhram aur abhiyas saflata ki

Answer»
137.

Nawab Sahab ne kya sochkar second class ke ticket khareed the

Answer» Nawab sahab na yah soch kar second class ka ticket kharida hoga ki ba akala safar kar saka aur akala bath kar khira kha saka
Kyu ki unhe akale Safar Karna Pasand tha
Ha, Nawab sahab na sochkar second class ki ticket khareed the kyuki vh akla m bhate kr lihkna chata tha
138.

Andhera hote-hote 14 ghanto baad kunjan-kunj ka din khatam ho Gaya

Answer»
139.

Akshita padhti hai bhav vachya main badaliye

Answer» Akshita ka dvara padha jata hai
Akshita se padha jata hai
140.

सेनिक वीरता से लड़े इस वाक्य में वीरता का पद परिचय.

Answer» Ritivachak Kriya visheshan Hai Veerta
मुझे भी इसका उत्तर चाहिए, कृपया कोई उत्तर दे।
141.

सूरदास का जन्म कब हुआ था

Answer» 1478
1478
सूरदास का जन्म कब हुआ था
142.

George pancham ki naak ki lambi daastan kya hai

Answer» see on menu and open hindi ..select jeorge pancham ki naak and read it
143.

Iska kya saboot hai ki uss zamaane me bolchal ki bhasha prakrit na thi ? Is vakya ka kya bhed hai..?

Answer» Dvavd
144.

Har Maut Dikhati Hai Jindagi ko ek Nahin Raha pankti se lekhak ka kya taatparya hai spasht karo

Answer»
145.

संदेश लेखन-प्रारूप और उदाहरण ।

Answer» संदेश लेखन का प्रारूप (Format for Message Writing)\xa0(1)\xa0औपचारिक संदेश लेखन का प्रारूप (Format For Formal Message Writing)\xa0संदेशदिनांक : ……. समय : ……संबोधन\xa0………विषय\xa0(जिस विषय हेतु सन्देश दे रहे हैं )………………………………………..…………………………………………………………………………………………………………………………………..अपना नाम\xa0(2) अनौपचारिक संदेश लेखन का प्रारूप\xa0(Format For Informal Message Writing) संदेशदिनांक : ……. समय : ……विषय\xa0(जिस विषय हेतु सन्देश दे रहे हैं , वो लिखें )…………………………………………………………….…………………………………………………………….और अपना नाम\xa0संदेश लेखन के कुछ उदाहरण\xa0अनौपचारिक संदेश व औपचारिक संदेश लेखन के कुछ उदाहरण (Example of Formal and Informal Message Writing)उदाहरण – 1\xa0गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देशवासियों के लिए एक संदेश लिखें।\xa0
146.

गोपियां अपनी तुलना किससे कर रही है\xa0?

Answer» Ant sai Kar rahi hai
Hamen kya pata
Hi
तुलना उन चींटियों के साथ की है जो गुड़ की तरह श्री कृष्ण की भक्ति पर उससे चिपक जाती है और फिर स्वयं को छुड़ा नहीं पाने के कारण वहीं अपने प्राण त्याग देती है|गोपियों ने अपने आप को हारिल पक्षी और श्रीकृष्ण को लकड़ी बताया है| जिस प्रकार वह पक्षी अपने पंजे में लकड़ी या तिनका को पकड़े रखता है ओ उसे कभी नहीं छोड़ता है| उसी प्रकार गोपियों ने भी अपना तन , मन , कर्म , वचन सब कृष्ण के हृदय में बसा लिए है|वह हर समय कृष्ण की भक्ति में लगी रहती है |
गुड़ मे लिपटी चिटियों से
147.

गोपियों ने योग का संदेश का महत्व किन के लिए उचित बताया है\xa0?

Answer» Jinka man chanchal hai
गोपियों ने योग के संदेश का महत्व उनके लिए उचित बताया है जिनकी इन्द्रियाँ व मन उनके बस मे नहीं होते।जिनका मन चँचल हो और इधर उधर भटकता हो
Jinka Mann chakri ke Saman gumta rehta h
148.

गोपियां किस से गुहार लगाना चाहती हैं?

Answer» Sri Krishna
गोपियां श्रीकृष्ण को गुहार लगाना चाहती थीं जिन के प्रेम के प्रति उन्हें अपार विश्वास था। उन्हें लगता था कि श्रीकृष्ण ने उद्धव\xa0के माध्यम से निर्गुण ब्रह्म संबंधी संदेश भिजवा कर उन के प्रेम को धोखा दिया था।
गोपयाँ नकस से गुहार लगाना चाहती थी|
149.

उद्धव गोपियों के लिए क्या संदेश लेकर आए थे?

Answer» Yog Ka Sandesh
Yog ka sandesh
150.

उद्धव के व्यवहार की तुलना किससे की गई है\xa0?

Answer» गोपियों ने\xa0उद्धव के व्यवहार की तुलना\xa0कमल के पत्ते से की है जो नदी के जल में रहते हुए भी जल की ऊपरी सतह पर ही रहता है। अर्थात् जल का प्रभाव उस पर नहीं पड़ता। श्री कृष्ण का सानिध्य पाकर भी वह श्री कृष्ण के प्रभाव से मुक्त हैं।
Kamal ki Patti aur tel me dubi hui gagri se