Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

मूल बिन्दु के निर्देशांक क्या होते हैं?

Answer»

मूल बिन्दु के निर्देशांक = (0, 0)

2.

अक्ष पर सभी बिन्दुओं के भुज का मान क्या है?

Answer»

x-अक्ष पर स्थित सभी बिन्दुओं के भुज कोई भी संख्या हो सकती है।

3.

तीन बिन्दु संरेख होंगे यदि वे किस पर स्थित होंगे?

Answer»

तीन बिन्दु संरेख कहलाते हैं यदि वे एक सरल रेखा में स्थित होंगे।

4.

y-अक्ष पर उसकी विपरीत दिशा में 4 इकाई पर स्थित बिन्दु के निर्देशांक क्या हैं?

Answer»

y-अक्ष पर स्थित वह बिन्दु जो y-अक्ष की ऋण दिशा में 4 इकाई का अन्त:खण्ड काटती है, (0, -4) होगा।

5.

सिद्ध कीजिए कि बिन्दु (14, 10), (11, 13) व (2, – 2) एक समकोण त्रिभुज के शीर्ष हैं।

Answer»

माना A = (14, 10), B = (11, 13),C = (2, -2)

AB2 = (11 – 14)2 + (13 – 10)2 = (-3)2 + (3)2 = 9 + 9 = 18

BC2 = (2 – 11)2 + (-2 – 13)2 = (-9)2 + (-15) = 81 + 225 = 306

AC2 = (2 – 14)2 + (-2 – 10) = (-12)2 + (-12)2 = 144 + 144 = 288

∵ BC2 = AB2 + AC2 (पाइथागोरस प्रमेय से)

306 = 18 + 288 = 306

∴ ये शीर्ष एक समकोण ∆ के शीर्ष हैं।

6.

एक बिन्दु इस प्रकार गति करता है कि उसकी बिन्दु (-g, -f) से दूरी सदैव a इकाई है। सिद्ध कीजिए कि उस बिन्दु का बिन्दुपथ x2 + y2 + 2gx + 2fy + c = 0 है, जहाँ c = g2 + f2 – a2

Answer»

माना बिन्दु के निर्देशांक = (h, k)

बिन्दु (h, k) की (-g, – f) से दूरी = a

\(\sqrt{(h+g)^2+(k+f)^2=a}\)

वर्ग करने पर, (h + g)2 + (k + f)2 = a2

h2 + g2 + 2hg + k2 + f2 + 2kf = a2

h2 + k2 + 2gh + 2kf + g2 + f2 – a = 0

बिन्दुपथ के लिए

x2 + y2 + 2gx + 2fy + c = 0

जहाँ c = g2 + f2 – a2

7.

यदि बिन्दु (4, 0), बिन्दुओं (-8, 13) व (x, 7) को मिलाने वाली रेखा का मध्य बिन्दु है। तब x का मान ज्ञात कीजिए।

Answer»

यदि (4, 0), (-8, 13) तथा (x, 7) को मिलाने वाली रेखा का मध्य बिन्दु है तो

\(\frac{4}{1}=\frac{-8+x}{2}\)

8 = -8 + x

8 + 8 = x

∴ x = 16

8.

बिन्दुओं (-3, 4) व (3, -4) को मिलाने वाली रेखा के मध्य बिन्दु के निर्देशांक ज्ञात कीजिए।

Answer»

(-3, 4) तथा (3, -4) का मध्य बिन्दु 

\((\frac{-3+3}{2},\frac{4-4}{2})=(\frac{0}{2},\frac{0}{2})=(0,0)\)