Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

तालाब प्रायः किन क्षेत्रों में पाये जाते हैं ?

Answer»

तालाब प्रायः उन क्षेत्रों में पाये जाते हैं जहां सारा साल बहने वाली नदियों तथा नहरों की कमी होती है। इन क्षेत्रों में भूमिगत जल भी बहुत गहरा है। भारत में तालाब मुख्यतः दक्षिणी भारत में पाये जाते हैं।

2.

मरुस्थलीय वनस्पति की संक्षिप्त जानकारी दीजिए।

Answer»

मरुस्थलीय वनस्पति कम वर्षा वाले क्षेत्रों में मिलती है। यह वनस्पति विरली होती है। इसमें खजूर, कैक्टस तथा कांटेदार झाड़ियां ही मिलती हैं। भारत में इस प्रकार की वनस्पति राजस्थान, गुजरात तथा हरियाणा के कुछ भागों में पाई जाती है।

3.

जल के संरक्षण का कौन-सा उपाय नहीं है ?(i) भूमिगत कुएं(ii) बांध बनाना(iii) पुनः प्रयोग(iv) नदियों में बहा देना

Answer»

सही विकल्प है (iv) नदियों में बहा देना

4.

किस प्रकार की जलवायु में अधिक घने वन मिलते हैं ?(i) कम वर्षा तथा कम तापमान(ii) अधिक वर्षा और उच्च तापमान(iii) अधिक वर्षा तथा कम तापमान(iv) कम वर्षा तथा उच्च तापमान

Answer»

सही विकल्प है (iii) अधिक वर्षा तथा उच्च तापमान

5.

पृथ्वी पर सबसे अधिक जल किस रूप में मिलता है? यह कुल जल का कितने प्रतिशत है?

Answer»

पृथ्वी पर सबसे अधिक जल समुद्रों, सागरों तथा नमकीन जल की झीलों के रूप में मिलता है। यह कुल जल का 97.20% है।

6.

पृथ्वी को ‘जल ग्रह’ क्यों कहा जाता है?

Answer»

पृथ्वी का अधिकतर भाग जल है जो लगभग 71% है। जल की अधिकता के कारण ही पृथ्वी को ‘जल  ग्रह’ कहा जाता है।

7.

क्रायोलाइट खनिज किस क्षेत्र में ही पाया जाता है ?(A) ग्रीनलैण्ड(B) अरब(C) नाइजर(D) अलास्का

Answer»

सही विकल्प है (A) ग्रीनलैण्ड

8.

कोयला किस प्रकार का संसाधन है ?(A) सर्व सुलभ(B) सामान्य सुलभ(C) विरल(D) एकल

Answer»

सही विकल्प है (C) विरल

9.

मैदानों का क्या महत्त्व है ?

Answer»

मैदान कृषि योग्य तथा घनी आबादी वाले क्षेत्र होते हैं। ये मनुष्य की अनेक ज़रूरतों को पूरा करते हैं। कृषि तथा वनस्पति के अनुरूप मैदानी भूमि को बहुत ही बहुमूल्य माना जाता है।

10.

भारत में कितने प्रकार की मिट्टी (मृदा) पाई जाती है ? किस्मों के नाम लिखो।

Answer»

भारत में निम्नलिखित 6 प्रकार की मिट्टी पाई जाती है-

  1. जलौढ़ मृदा
  2. काली मृदा
  3. लाल मृदा
  4. लेटराइट मृदा
  5. वनीय तथा पर्वतीय मृदा
  6. मरुस्थलीय मृदा।
11.

वे कौन-से तत्त्व हैं जो मिट्टी की रचना में अपनी भूमिका अदा करते हैं ?

Answer»

प्रमुख चट्टानें, जलवायु, पौधे तथा जीव-जन्तु।

12.

भारत में वनों की कौन-सी किस्में पाई जाती हैं ?

Answer»

भारत में वनों की निम्नलिखित किस्में पाई जाती हैं-

  1. सदाबहार वन
  2. पतझड़ी वन
  3. मरुस्थलीय वन
  4. पर्वतीय वन
  5. डैल्टाई वन।
13.

प्राकृतिक वनस्पति से मानव को क्या-क्या प्राप्त होता है ?

Answer»
  1. प्राकृतिक वनस्पति से मानव को लकड़ी मिलती है जिसका प्रयोग ईंधन के रूप में तथा बड़े-बड़े उद्योगों में होता है।
  2. इससे हमें फल, दवाइयां तथा अन्य कई प्रकार के उपयोगी पदार्थ प्राप्त होते हैं।
14.

जल के मुख्य स्रोतों के नाम लिखो।

Answer»

जल के मुख्य स्रोत निम्नलिखित हैं-

  1. वर्षा
  2. नदियां और नाले
  3. नहरें
  4. तालाब
  5. भूमिगत जल
15.

मनुष्य के लिए ताजे जल (fresh water) के मुख्य स्रोत कौन-कौन से हैं ? वर्णन कीजिए।

Answer»

पृथ्वी पर बहुत अधिक खारा तथा ताजा जल पाया जाता है। मनुष्य इसमें से कुछ सीमित तथा ताज़े जल के स्रोतों का ही प्रयोग करता है। इन स्रोतों का संक्षिप्त वर्णन इस प्रकार है-

1. वर्षा- वर्षा पृथ्वी पर जल-पूर्ति का एक महत्त्वपूर्ण स्रोत है। परन्तु वर्षा के जल की प्राप्ति में काफ़ी भिन्नताएं पाई जाती हैं। कहीं वर्षा बहुत अधिक होती है तो कहीं बहुत ही कम। भारत में औसत रूप से 118 सें०मी० वार्षिक वर्षा होती है। वर्षा का यह सारा जल मनुष्य के प्रयोग में नहीं आता। इसका बहुत-सा भाग रिस-रिस कर धरातल में चला जाता है जिससे भूमिगत जल में वृद्धि होती है।

2. नदियां एवं नहरें- मनुष्य के विकास में नदियों तथा नहरों की आरम्भ से ही महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। मनुष्य ने आरम्भ में अपने आवास नदियों के आसपास ही बनाये थे, ताकि उसे जल प्राप्त होता रहे। कई स्थानों पर मनुष्य ने नदियों पर बांध बना कर अपने लाभ के लिए नहरें निकाली हैं। इन नहरों के जल का प्रयोग सिंचाई तथा मानव के अन्य उपयोगों के लिए किया जाता है। सिंचाई संसाधनों के विस्तार से कृषि में एक नई क्रान्ति आ गई है।

3. तालाब- तालाब अधिकतर उन क्षेत्रों में पाये जाते हैं जहां सारा साल बहने वाली नदियों या नहरों की कमी होती है। इन भागों में भूमिगत जल भी बहुत गहरा होता है जिसका प्रयोग नहीं किया जा सकता। इसलिए लोग वर्षा के जल को तालाबों में इकट्ठा कर लेते हैं और आवश्यकता के समय इसका प्रयोग करते हैं। दक्षिण भारत में तालाब लोगों के लिए बहुत बड़ा जल संसाधन हैं।

4. भूमिगत जल- भूमिगत जल मानव के लिए विशेष महत्त्व रखता है। इसे कुओं और ट्यूबवेलों द्वारा धरती से बाहर निकाला जाता है। यह जल मुख्य रूप से पीने या सिंचाई के काम आता है। भूमिगत जल की मात्रा चट्टानों की बनावट तथा उस प्रदेश में होने वाली वर्षा की मात्रा पर निर्भर करती है।

16.

जल की सम्भाल कैसे की जा सकती है ?

Answer»

जल एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण संसाधन है। अतः इसकी सम्भाल अति आवश्यक है। इसकी सम्भाल निम्नलिखित तरीकों से की जा सकती है

  • जल का ज़रूरत से अधिक प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • सिंचाई की नई विधियों का प्रयोग किया जाए। उदाहरण के लिए फव्वारों द्वारा सिंचाई।
  • वर्षा के जल को भूमिगत कुओं द्वारा भूमि के अन्दर ले जाया जाये ताकि भूमिगत जल का स्तर ऊँचा हो।
  • प्रयोग किये गये जल को पुनः प्रयोग करने योग्य बनाया जाए।
  • सीवरेज के जल को साफ़ करके सिंचाई के लिए प्रयोग किया जा सकता है। वास्तव में जल का प्रयोग सोच-समझ कर करना चाहिए और इसे व्यर्थ बह जाने से रोकना चाहिए।
17.

क्रायोलाईट ……… संसाधन की श्रेणी में आता है ।

Answer»

सही उत्तर है एकल

18.

किसी भी देश या प्रदेश की संपत्ति ………….. कहलाती है ।

Answer»

सही उत्तर है राष्ट्रीय संपत्ति

19.

कौन-सी मिट्टी नमी पाकर मक्खन सी मुलायम और सुखकर सख्त बन जाती है ?(A) दलदलीय(B) लाल(C) लेटेराईट(D) वन प्रकार की

Answer»

सही विकल्प है (C) लेटेराईट

20.

कौन-सी मिट्टी सेन्द्रिय तत्त्वों की अधिकता से काली होती है ?(A) लाल(B) पर्वतीय(C) जंगल प्रकार की(D) दलदलीय

Answer»

(C) जंगल प्रकार की

21.

……. जमीन को रेंगूर जमीन भी कहते हैं ।

Answer»

सही उत्तर है काली

22.

सबसे अपरिपक्व मिट्टी कौन-सी है ?(A) काली(B) काँप(C) लाल(D) पर्वतीय

Answer»

सही विकल्प है (D) पर्वतीय

23.

जंगलीय मिट्टी किन वनों में पायी जाती है ?(A) शंकुद्रुम(B) कंटीले(C) सदाबहार(D) मानसूनी

Answer»

सही विकल्प है (A) शंकुद्रुम

24.

कौन-सी जमीन जैविक पदार्थों के संचयन से विकसीत होती है ?(A) काली(B) लाल(C) लेटेराईट(D) दलदलीय

Answer»

सही विकल्प है (D) दलदलीय

25.

जंगल प्रकार की जमीन काली क्यों होती है ?

Answer»

वृक्षों के गिरे हुए पत्तों से जमीन ढ़की होती है और पत्तों के सड़ने से सेन्द्रिय पदार्थों की मात्रा बढ़ने से इस जमीन का ऊपरी भाग काला होता है ।

26.

लेटेराइट मिट्टी का निर्माण किसके कारण हुआ ?

Answer»

इस मिट्टी का निर्माण सूखी और नमीवाली जलवायु के परिवर्तन और सिलिका पदार्थों के निवारण से हुआ है ।

27.

भारत में जंगल प्रकार की मिट्टी कहाँ पायी जाती है ?

Answer»

इस प्रकार की जमीन हिमालय के शंकुद्रुम जंगलों में 3000 मीटर से 3100 मीटर ऊँचाईवाले तथा सह्याद्री, पूर्वीघाट तथा मध्य हिमालय के तराई प्रदेशों में पायी जाती है ।

28.

जंगल प्रकार की जमीन में कौन-सी फसलें उत्पन्न होती है ?

Answer»

इस जमीन में चाय, कॉफी, गेहूँ, मकई, जव, धान आदि की फसलें होती है ।

29.

खाध के उपयोग से लेटेराइट मिट्टी द्वारा कौन-सी फसलें ली जाती है ?

Answer»

कपास, धान, रागी, गन्ना, चाय, कॉफी, काजू जैसी फसलें खाद्य के उपयोग से लेटेराइट मिट्टी से ली जाती है।

30.

लाल मिट्टी में कौन-सी फसलें उत्पन्न होती है ?

Answer»

लाल मिट्टी में बाजरी, कपास, गेहूँ, ज्वार, अलसी, मूंगफली, आलू फसलें ली जाती है ।

31.

किन-किन की परस्पर पर प्रक्रिया से संसाधन बनते है ?

Answer»

प्रकृति, मनुष्य और संस्कृति तीनों की परस्पर प्रक्रिया से ही संसाधन बनते है ।

32.

विरल संसाधन किसे कहते हैं ?

Answer»

जिन संसाधनों की प्राप्तिस्थल मर्यादित हो उन्हें विरल संसाधन कहते हैं । जैसे कोयला, पेट्रोलियम, ताँबा आदि ।

33.

संसाधन के लिए कौन-से दो गुणधर्म होने चाहिए ?

Answer»

प्राकृतिक संसाधन में उपयोगिता और कार्य करने की योग्यता दोनों गुण होना जरूरी है ।

34.

दुनिया के एक या दो स्थानों पर प्राप्त होनेवाला संसाधन ……………(A) सर्व सुलभ संसाधन(B) सामान्य सुलभ संसाधन(C) विरल संसाधन(D) एकल संसाधन

Answer»

(D) एकल संसाधन

35.

पर्वतीय जमीन किसे कहते हैं ?

Answer»

हिमालय की घाटियों और ढलानवाले क्षेत्रों में 2700 मीटर से 3000 मीटर की ऊँचाई के बीच पायी जानेवाली मिट्टी पर्वतीय मिट्टी है । इसका स्तर पतला अपरिपक्व होता है । यह जमीन असम, दार्जिलिंग, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में पायी जाती है ।

36.

रेगिस्तानी (रेतीली) मिट्टी पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो ।

Answer»

यह मिट्टी शुष्क और अर्द्धशुष्क जलवायुवाली परिस्थिति में पायी जाती है ।

  • यह जमीन रेतीली और कम उपजाऊ होती है । इसमें क्षार तत्त्वों की मात्रा अधिक होती है ।
  • इस प्रकार की जमीन राजस्थान, हरियाणा और दक्षिण पंजाब के कुछ क्षेत्रों में पायी जाती है ।
  • गुजरात में यह मिट्टी कच्छ और उत्तरी गुजरात के कुछ क्षेत्रों में पायी जाती है ।
  • सिंचाई सुविधा से बाजरी, ज्वार की फसल ली जा सकती है ।
37.

रेगिस्तानी जमीन ……….. की फसल के लिए अधिक अनुकूल है ।

Answer»

सही उत्तर है बाजरी

38.

बंजर जमीन पर ……. करना चाहिए ।

Answer»

सही उत्तर है वृक्षारोपण

39.

संसाधनों के संरक्षण के लिए और आयोजन के लिए कौन-कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए ?

Answer»

संसाधनों के आयोजन और संरक्षण के लिए निम्न बातें ध्यान में रखनी चाहिए:-

  • सर्वप्रथम किसी एक देश या क्षेत्र की इकाई गिनेजानेवाली उपयोग में लिये गये, अभी भी उपयोग में लिये जानेवाले या संभवित संसाधनों की उपलब्धि और विशेषताओं की जानकारी प्राप्त करना ।
  • जिन संसाधनों की मात्रा सीमित है या अनवीनीकरणीय है, उनका वैज्ञानिक ढंग दोहन करना चाहिए और उनका उपयोग अनिवार्य हो तभी करना चाहिए ।
  • जिन संसाधनों की मात्रा बढ़ाई जा सके उनके विकास के लिए प्रयत्न करने चाहिए ।
  • जिन संसाधनों की वर्तमान में सहज रूप में उपलब्धता हो उन्हें अनुचित ढंग की बदले भावी आवश्यकता को ध्यान में रखकर टिकाए रखना चाहिए ।
  • जो सीमित मात्रा में उपलब्ध है ऐसे संसाधनों को बनाए रखने, तकनीकि विकास द्वारा उनके वैकल्पिक स्रोतों की खोज लंबे समय तक बनाए रखना लाभदायक है ।
40.

संसाधनों का वर्गीकरण कितने प्रकारों में किया गया है ?

Answer»

संसाधनों का वर्गीकरण तीन प्रकारों में किया गया है:

  1. स्वामित्व के आधार पर
  2. पुन: प्राप्यता के आधार पर
  3. वितरण क्षेत्र के आधार पर ।
41.

पड़खाऊ जमीन का अन्य नाम क्या है ?(A) कांप की जमीन(B) लेटेराईट जमीन(C) काली जमीन(D) लाल जमीन

Answer»

(B) लेटेराईट जमीन

42.

वर्तमान में भारतीय कृषि संशोधन परिषद द्वारा भारत की मिट्टी को मुख्य …….. प्रकारों में बाँटा गया है ।(A) सात(B) सोलह(C) पाँच(D) आठ

Answer»

सही विकल्प है (D) आठ

43.

भूमि को मुख्यतः किस-किस धरातली वर्गों में बांटा जा सकता है ?

Answer»

भूमि को मुख्यत: तीन धरातली वर्गों में बांटा जा सकता है-पर्वत, पठार तथा मैदान।

44.

धरती पर भूमि और पानी की बांट लिखें।

Answer»

धरती का केवल 29% भाग भूमि है। शेष 71% भाग पानी है।

45.

कृषि योग्य परन्तु व्यर्थ छोड़ी गई भूमि क्या होती है?

Answer»

कृषि योग्य परन्तु व्यर्थ छोड़ी गई भूमि ऐसी भूमि होती है जिस पर कृषि तो की जा सकती है, परन्तु कुछ कारणों से इस पर कृषि नहीं की जाती। इन कारणों में जल की कमी, मिट्टी अपरदन, अधिक लवणता, पानी का अधिक समय तक खड़ा रहना आदि बातें शामिल हैं।

46.

जलोढ़ मिट्टी क्या होती है?

Answer»

जलोढ़ मिट्टी वह मिट्टी है जो बारीक गाद के निक्षेपण से बनती है। यह गाद नदियां अपने साथ बहा कर लाती हैं। समुद्र तट के निकट समुद्री लहरें भी इस प्रकार की मिट्टी का जमाव करती हैं। जलोढ़ मिट्टी बहुत ही उपजाऊ होती है।

47.

वनीय एवं पर्वतीय मिट्टी कहां मिलती है? इसकी कोई दो विशेषताएं लिखो।

Answer»

वनीय एवं पर्वतीय मिट्टी वनों तथा पर्वतीय ढलानों पर मिलती है।

विशेषताएं-

(1) इस मिट्टी में जैविक तत्त्व अधिक होते हैं।

(2) इसमें पोटाश, फ़ास्फोरस तथा चूने की कमी होती है। इसलिए इसमें कृषि करने के लिए उर्वरकों की ज़रूरत होती है।

48.

भारत के कुल क्षेत्रफल के कितने भाग पर लाल जमीन फैली है ?(A) 10%(B) 19%(C) 23%(D) 47%

Answer»

सही विकल्प है (B) 19%

49.

भारत के कुल क्षेत्रफल के ……….. भाग पर कांप की मिट्टी है ।

Answer»

सही उत्तर है 43%

50.

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :1. भारत का लगभग ………….. प्रतिशत भाग पर्वतीय है।2. ………… मिट्टी को रेगुर भी कहा जाता है।3. डैल्टाई वनों में ……………के वृक्ष अधिक संख्या में मिलते हैं।

Answer»
  1. 30
  2. काली
  3. सुन्दरी।