Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

5901.

दुनिया का पुराना हाल चीजों से जाना जाता है? कुछ चीजों के नाम लिखो?​

Answer»

ANSWER:

दुनिया का पुराना हाल चट्टानों के टुकड़े, वृक्षों, पहाड़ों, सितारे, नदियों, समुद्र, जानवरों की हड्डियों आदि चीज़ों से जाना जाता है।

5902.

मित्र को निबंध प्रत्योगीता जीतने पर बधाई ​

Answer»

ANSWER:

HELLO how are you this is Nuthuna

EXPLANATION:

प्रिय मित्र पवन , प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है की तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। मैंने इस विषय में अपनी माता को भी बताया था।

5903.

موضوع: خط نویسیہدف: متعلقہ حقائق و تصورات کو موزوں الفاظ میں بیان کرنا۔سوال:دوست نے آپ کو اپنے ساتھ بسنت کا تہوار منانے کی دعوت دی ہے ۔اسے خط لکھ کر اپنے خیالات کا اظہار کیجیے۔ہدف: متعلقہ حقائق و تصورات کو موزوں الفاظ میں بیان کرنا۔سوال:دوست نے آپ کو اپنے ساتھ بسنت کا تہوار منانے کی دعوت دی ہے ۔اسے خط لکھ کر اپنے خیالات کا اظہار کیجیے۔

Answer»

Answer:

can you PLEASE translate it into English or in HINDI coz I can't understand your question DEAR

5904.

पविशेषणविशेष्यसुंदरभेड़टका सेरराजाचौपटनगरीअँधेरघड़ीशुभभाजीबड़ीM००​

Answer»

ANSWER:

????????????????????????

5905.

Hindi story of four crazy bharamans with lion story​

Answer»

ANSWER:

एक नगर में एक ब्राह्मण रहता था. उसके चार पुत्र थे. तीनों बड़े ब्राह्मण पुत्रों द्वारा शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त किया गया था, परन्तु बुद्धि की उनमें कमी थी. चौथे ब्राह्मण पुत्र को शास्त्र-ज्ञान नहीं था, परन्तु वह बुद्धिमान था.

एक दिन चारों भाई भविष्य की चर्चा करने लगे. बड़ा भाई बोला, “हमने इतनी विद्या अर्जित की है. किंतु, जब तक इसका उपयोग न किया जाये, यह व्यर्थ है. सुना है, हमारे राज्य के राजा विद्वानों का बड़ा सम्मान करते हैं. क्यों न हम राज-दरबार जाकर उन्हें अपने ज्ञान से प्रभावित करें? पुरूस्कार स्वरुप वह अवश्य हमें अपार धन-संपदा प्रदान करेंगे.”सभी भाइयों को यह बात उचित प्रतीत हुई और अगले ही दिन वे राजा से मिलने चल पड़े. उन्होंने आधा रास्ता ही पार किया था कि बड़ा भाई कुछ सोचते हुए बोला, “हममें से तीन के पास विद्या है. हम राजा के पास जाकर उनसे धन अर्जित करने के पात्र हैं. किंतु, सबसे छोटा बुद्धिमान तो है, पर उसके पास विद्या नहीं है. मात्र बुद्धि के बल पर राजा से धन का अर्जन संभव नहीं है. हम इसे अपने हिस्से में से कुछ नहीं देंगे. इसका घर लौट जाना ही उचित होगा.”

5906.

Please helpI need it

Answer»

Answer:

first - स्थनवाचक

second - प्रश्नवाचक

I don't KNOW OTHERS SORRY but if this help then PLEASE mark me as BRAINLIEST

5907.

Bandugo ke age anpad kisan Sainik bhala kb tk tikte ? visheshd 'anpad ' ka bhed kya hai​

Answer»

ANSWER:

what are you SAYING

IAM not ABLE to UNDERSTAND

5908.

राजा उदास होकर बोला अब क्या होगा इस वाक्य में विराम चिन्ह लगाएं​

Answer»

ANSWER:

VIRAM Chinh in HINDI (विराम चिन्ह) – विराम का अर्थ है-रुकना या ठहरना। वक्ता अपने भावों व विचारों को व्यक्त करते समय वाक्य के अन्त में या कभी-कभी बीच में ही साँस लेने के लिए रुकता है, इसे ही विराम कहते हैं। इस प्रकार की रुकावट या विराम साँस लेने के अतिरिक्त अर्थ की स्पष्टता के लिए भी आवश्यक है।

5909.

मनोयोग का संद्धि विच्छेद क्या होगा​

Answer»

संधि बनाने का नियम : यदि (:)विसर्ग के पहले ‘अ’ रहे और उसके बाद य, र , ल, व या ह रहे या फिर किसी भी वर्ग का तृतीय, चतुर्थ, या पंचम वर्ण आए तो विसर्ग का ‘उ’ हो जाता है फिर यही उ पूर्ववर्ती ‘अ’ से मिलकर गुणसंधि के माध्यम से ”ओ’ हो जाता है |

मनोयोग में कौन-सी संधि है ? | TYPE of Sandhi: विसर्ग संधि (Visarg Sandhi)

उच्चारण नियम :

अ = a जैसे – रमण (Ramana), वर(Vara), धर(Dhara), कर्म(KARMA), सम्यक्(Samyak) |

आ(aa) = ā जैसे – राम(Rāma), श्याम(shyāma), वाक्(Vāk),धरा(Dharā), धारा(dhārā) कर्मा(Karmā), इच्छा(Ichchhā) |

उ = u जैसे – सद्गुण(Sadguna), उत्तम(Uttama), उपरम(Uparama), उक्ति(Ukti), उत्सव(Utsava), गुरु(GURU) |

ऊ(oo) = ū जैसे – भूमि(Bhūmi), सूची(sūchī), सूर्योदय(Sūryodaya), ऊर्जा(Ūrjā), ऊष्मा( Ūshmā), गुरू(Gurū) |

इ = i जैसे – इंदु(Indu), बिंदु(Bindu), अवनि(Avani), अविचल(Avichala), इत्र(Itra), इतर(ITAR), शिव(Shiva) |

ई(ee) = ī जैसे – ईप्सा(Īpsa), भीम(Bhīm), एकांगी(Ekangī), चीनी(chīnī), नीति(Nīti), दीक्षा(dīksha), सीता(Sīta) |

⇒संधि के नियमों को अच्छी प्रकार से समझने के लिये ऊपर दिए गए उदाहरणों को जान लेने पर संधि विच्छेद के नियमों को समझने में बहुत आसानी होगी | हिंदी में वर(Var) शब्द और संस्कृत में वर(Vara) शब्द लिखा जाता है | वर शब्द में र हिंदी में केवल R है परन्तु संस्कृत में वर शब्द में र को ra लिखा जाता है | हिंदी में वर(var) के र में अ(a) गुप्त है परन्तु संस्कृत में वर(vara) के र(ra) अ(a) प्रकट है |संधि विच्छेद में महा+उत्सव(Maha+Utsav)= मनोयोग समझ में आसानी से आ जाता है परन्तु नर+इंद्र(NAR+Indra) आसानी से समझ में नहीं आता क्यूंकि नर में न्+अ+र्+अ स्पष्ट समझ में आता है परन्तु अग्रेजी अक्षरों में Nar को समझना कठिन हो जाता है क्यूंकि नर के र में अ(a) गुप्त है, इसलिए संधि को सरलता से समझने के लिये संस्कृत को आधार मानकर चलना होगा तभी समझने में आसानी होगी |

5910.

प्र(ख) दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए-krashak, वधू​

Answer»

ANSWER:

कृषक - भूमिपुत्र, हलधर, खेतिहर, अन्नदाता, हलवाह, कृषिजीवी, किसान

वधू​ - पत्नी, अर्धांगिनी, लुगाई, बीवी, धर्मपत्नी, घरवाली, संगिनी, औरत, कलत्र, कांता,   गृहस्वामिनी, गृहिणी

5911.

Shbd parivar of kla ​

Answer»

Answer:

Both CARBON and SILICON show the ability of catenation. But compounds MADE by silicon are reactive and less stable. On the other HAND, bonds formed by carbon are very strong and hence organic compounds are more stable than silicon compounds. It can be said that carbon shows better catenation ability than silicon.

Explanation:

what do U want?¿

5912.

T2. शुल्क- दण्डक्षमार्थप्रार्थनापत्रम् । (An application for theremission of fine.).)ZX10-5सेवायाम्,श्रीमान् (i)बी. आर. एस. बर्णपुर,मान्यवरा:,सविनयं निवेद्यते यत् दिसम्बरमासे आयोजितायां(ii)अनुपस्थितिवसात् (ii)--------- दश-रुप्यक- शुल्क दण्डेन दण्डितोस्मि।परीक्षादिनेषु अहं तीव्रज्वररोगेण (iv)----- आसम्। गृहे मम माता एवआसीत्। सा तु सर्वदा मम(v)------- संलग्ना आसीत्। अतोऽहं यथाकालंआवेदनपत्रम्(vi)-------समर्थ: नाभवम्। मम(vii)------- अयं प्रथमम: एवईदृश: (viii)-------- अस्ति। आशासे यत् अत्र भवन्त: मम दण्ड शुल्कं(ix)-------- ममोपरि अनुग्रहीष्यन्ति । ।भवदाज्ञाकारी शिष्यः(x)-------मंजूषा (सेवाराम:,अवसरः,क्षमयित्वा,विद्यार्थिकाले,प्रेषणाय,सेवायांग्रस्त:,अहम् ,परीक्षायाम् ,प्राचार्यमहोदय:)​

Answer»

Answer:

HLO kya AAP MERE GF banoge

5913.

Sada satya hona chahiye vakya bhed pls tell fast​

Answer»

ANSWER:

PLEASE don't POST irreveleant THINGS

5914.

★प्र(क) तत्सम शब्द लिखिए-गाँव, किसान,कमर,सांझ,रुखा, बहू,गाय,माता,बच्चे,बंसी​

Answer»

ANSWER:

gaon

Explanation:

PLEASE MARK THIS ANSWER as BRAINLIEST

5915.

ददाति ' इति क्रियपदस्य कर्तृपदं किं ​

Answer»

ANSWER:

PLEASE don't POST irreveleant THINGS

5916.

प्र(च)मुहावरों का वाक्य में प्रयोग-हौंसलें बढ़ना,खून सवार होना,​

Answer»

ANSWER:

(1)मुहावरा – हौसला बढ़ाना

मुहावरे का हिंदी में अर्थ – हिम्मत बढ़ाना

वाक्य प्रयोग – अध्यापकों को चाहिए कि वे बच्चों का हौसला बढ़ाते रहें तभी बच्चे कुछ अच्छा कर पाएँगे।

(2)मुहावरा – खून सवार होना

मुहावरे का हिंदी में अर्थ – बहुत क्रोध आना

वाक्य प्रयोग – अपने पार्टनर से अजय का झगड़ा तो रोज ही होता था, आज तो अजय के ऊपर खून सवार है

5917.

शब्दार्थ लिखिए- चित्त​

Answer»

ANSWER:

मन; अंतःकरण 2. चितवन; दृष्टि

Explanation:

5918.

उज्ज्वल का संधि विच्छेद क्या होगा​

Answer»

ANSWER:

This is the CORRECT answer उत् + ज्वल .

5919.

॥.बहुवचन लिखिए:1. सखी2. लकड़ी-3. रानी4. मिठाई -5. पेड​

Answer»

Answer:

1. sakhiyan

2. lakriyan

3. RANIYAN

4. mithaiyan

5. पेडे

5920.

कहानी की विशेषताएँ -नेताजी का चश्मा​

Answer»

Answer:

TITLE:- NETAJI KA CHSMA

HMARE NETAJI CHSMA PEHNTE HE USS CHME KI VISHESTAYE DI JAAYE TO KAM HE

HMARE NETAJI GOL GOL CHME PEHNTE HE....

UNKO DIKHAY SAB KUCH DETA HE PR VO APNE CHSME KI VAJH SE KUCH DEKHTE HI NHI....

VO APNE CHSME K BHITR DEKHE TO ACHA HE LEKI VO DEKHTE HI NHI

5921.

संक्रमण काल मे स्वच्छता संबंधित नियमो का पालन करना क्यो जरूरी है ?इस विषय पर संवाद लिखिए ।Correct answer + No spam = Brainliest + 100 thanks please write it as a samvaad b/w two friends​

Answer»

कोरोना वायरस की वजह से हमारे जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं. ना केवल हमारे निजी जीवन पर बल्कि हमारे रिश्तों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है.

लेकिन महामारी के इस दौर में हम ख़ुद और अपनो को कैसे बचाएं और कैसे सुरक्षित रखें इसके लिए तमाम तरह की जानकारी, सुझाव और सलाह मौजूद हैं.

लेकिन क्या हर सलाह आपके लिए फ़ायदे की है? ज़रूरी नहीं.

ये कुछ ऐसे टिप्स हैं, जो आपके लिए फ़ायदे के साबित हो सकते हैं.

thanks for FLW me

5922.

शब्द का क्रम थापा पारi. घूमने बस कल हम से जाएँगे लालकिला।..."हम कल बस से लालकिला घूमने जाएँगे।ii. प्रतीक्षा मैं रहा कर था तुम्हारी।ifi. दिवस पर भाषण गणतंत्र प्रधानाचार्य दिया ने।iv. आकाश पक्षी उड़ में हैं रहे।v. परीक्षा तैयारी छात्र रहे हैं कर की।छाँटकर लिखें-​

Answer»

EXPLANATION:

MAI tumhari PRATIKSHA kr RHA tha.

5923.

योग में नियम कितने हैं ? उनके नाम लिखिए!​

Answer»

ANSWER:

अहिंसा

सत्य

अस्तेय

ब्रह्मचर्य

क्षमा

धृति

दया

आर्जव

5924.

माता यशोदा ने श्री कृष्ण से क्या बात बताया था ​

Answer»

ANSWER:

संबंधित खबरें इस पर भगवान श्रीकृष्ण माता यशोदा से कहते हैं मैया अब में मैं खेलने नहीं जाउंगा. इस पर माता यशोदा पूछती कि क्यों खेलने नहीं जाओगे. तब कृष्ण कहते हैं कि बलराम दाऊ मुझे बहुत चिढ़ाते हैं

plz FOLLOW me

5925.

Please write in marathi चित्र वणन​

Answer»

Answer:

PLEASE pic KO thik SE click KIJIYE bhut blur hai

5926.

Baba Aamte ke Guru ka naam kya tha​

Answer»

ANSWER:

I don't know.

Explanation:

FOLLOW and MARK as BRANLIEST.

5927.

प्र०4. निम्नलिखित गद्यांश का हिन्दीएषः एकः वानरः अस्ति । वानरः नृपस्य अतिप्रियम् सेवकः अस्ति। एकस्मिन् रात्रौ नृपः सुप्तः भवति।तदा सः वानरः तम् व्यजनेन वीजयति। सहसा एका मक्षिका नृपस्य नासिकायाम् उपाविशत्। वानरःताम् मक्षिका पुनः पुनः दूरं करोति तथापि सा मक्षिका पुनः पुनः नृपस्य नासिकायाम् तिष्ठति।​

Answer»

ANSWER:

एक बंदर था । बंदर राजा का सबसे प्रिये सेवक था । एक दिन जब राजा अपने शयनकक्ष में सो रहे थे, तब वह बंदर उन्हें पंखे से हवा कर रहा था । तभी एक मक्खी राजा की नाक पर बैठ गई L बंदर बार बार उस मक्खी को दूर करता पर वो मक्खी बार बार राजा की नाक पर बैठ जाती ।

hope it HELPS you

5928.

Find the compound interest for the given principal, rate and time when compounded half yearlyP-rs 50000,R-12%,T-1 yrs​

Answer»

ANSWER:

INTEREST = P×R×T/100

50000×12×1/100

60000/100

Interest = 600

5929.

सेनापति का वाक्य बनाओ for class 3​

Answer»

ANSWER:

आल्हा को अपना सेनापति बना दिया

Explanation:

5930.

नवग्रह का विग्रह करते हुए समास का नाम बताइए​

Answer»

ANSWER:

नौ ग्रहों का समूह

द्विगु समास

5931.

निर्दय मनुष्य राक्षस के समान है।सरल वाक्यमिश्र वाक्यसंयुक्त वाक्य​

Answer»

ANSWER:

सरल वाक्य

Explanation:

HOPE it HELPS you

5932.

- dictionarइन शब्दों को शब्दकोश-क्रम से लिखो-फल, पंखा, बलिहारी, परलय, बुराई, विरवा, पेड़, बैरी, दिल, दुख, धागा, देखा"दिल​

Answer»

Answer:

MERA KEY board HINDI NHI H

5933.

राम पीता हैद्विकर्मक क्रियाअकर्मक क्रियासकर्मक क्रिया​

Answer»

ANSWER: SAKARMAK KRIYA

5934.

पतन और डोर का अंत कैसे हुआ ? काकी कहानी​

Answer»

ANSWER:

वह जन्म-मृत्यु के सत्य से अनजान है इसलिए उसे लगता है कि उसकी माँ ईश्वर के पास गई है जिसे वह पतंग और डोर की सहायता से नीचे उतार सकता है। इसके लिए वह अपने पिता के कोट की जेब से पैसे चोरी करता है। उसके अंतस्तल की पीड़ा शांत न हो सकी। वह प्राय: अकेला रहने लगा और हमेशा आकाश की ओर देखता रहता।

5935.

गुफा में रहने वाले राक्षस का नाम क्या था ?1)बक2)शुक3)मारीच4)मयfrom mahabharat ​

Answer»

ANSWER:

bkasur i. E. bak

EXPLANATION:

hope it will HELP you

5936.

बिजली हमारी सेवा कैसे करती है?​

Answer»

Answer:

BOHOT tarah se jese PANI ke utpadan me , GHAR ko roshni DENE me , etc

Mark me a BRAINALIST

5937.

Samay Ke Sadupyog ke liye 80to100 words Anuchead​

Answer»

EXPLANATION:

समय कीमती और हर किसी के लिए अमूल्य है, इसलिए हमें कभी समय बर्बाद नहीं करना चाहिए .हमें सकारात्मक ढंग से सही तरीके से इसका उपयोग करना चाहिए .हमें छोटे बच्चों को भी इसका मूल्य समझाना चाहिए ताकि वह समय की कदर करना सीखे.एक व्यक्ति के लिए उसके पैसों से ज्यादा समय कीमती होता है क्योंकि अगर धन खर्च हो जाए तो वह वापस आ सकता है लेकिन अगर समय गवा दिया जाए तो वह कभी वापस नहीं आएगा.समय के बारे में एक कहावत है "समय और ज्वार भाटा कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करते"यह बिल्कुल धरती पर जीवन की तरह सत्य है .अर्थात जिस तरह पृथ्वी पर जीवन सत्य है ठीक उसी तरह से यह कहावत भी बिल्कुल सत्य है समय बिना किसी रूकावट के रेट निरंतर चलते रहता है या कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करता .

5938.

तोत्तोचान ने किसको पुकारा?1.मित्रों को2.लोगों को3.चौकीदार को4.यासुकीचान को

Answer»

ANSWER:

EXPLANATION:

यासुकीचान को

5939.

Earth is said to be a unique planet. which amswer verefies the statement?​

Answer»

\huge\boxed{\fcolorbox{red}{pink}{❥Answer}}

The EARTH is called a UNIQUE planet because: It is the only planet which has FAVORABLE conditions that SUPPORT life. It is neither too HOT nor too cold. It has water and air, which are very essential for our survival.

5940.

जीवन में पहली बार ऐसा हुआ है कि मैं विचलित हुआ हूँ | वाक्य भेद बताइए |

Answer»

ANSWER:

संयुक्त वाक्य - USAGE of कि , and HENCE it is COMPOUND SENTENCE.

5941.

FIRST TO ANSWER WILL BE BRAINLIESTमीना चित्र बना रही है - क्रिया का भेद बताएँ -1.सामान्य क्रिया2.सकर्मक क्रिया3.नामधातु क्रिया4.अकर्मक क्रियाबच्चे गेंद से खेल रहे हैं - क्रिया का भेद बताएँ -1.अकर्मक क्रिया2.नामधातु क्रिया3.प्रेरणार्थक क्रिया4.सकर्मक क्रिया

Answer»

THANKS for the UPDATE and for the RECORD

5942.

लोगों में प्रिय वाक्यांशों के लिए एक शब्द​

Answer»

ANSWER:

लोकप्रिय

Explanation:

HOPE it HELPS!!!☺️✌️

Thanku!!!❤️

5943.

गुफा में रहने वाले राक्षस का नाम क्या था ?from mahabharat ​

Answer»

ANSWER:

मुचकुंद राजा ने शांति की चाह में गुफा के भीतर समाधि ले ली थी। इसी बीच कालयमन नामक राक्षस श्रीकृष्ण के उपर हमला करने के उद्देश्य से पीछा करने लगा। तब श्रीकृष्ण भागते हुए इस गुफा में पहुंचे। अपना पितांबर वस्त्र मुचकुंद ऋषि के उपर डाल दिया।

5944.

11मारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में से कितने राज्यके बारे में बात की गई है।​

Answer»

EXPLANATION:

भारत के उत्तर-पूर्व में सात राज्य हैं। इन्हें 'सात-बहनें' या 'सेवन-सिस्टर्स' के नाम से भी जाना जाता है। इन राज्यों में 255,511 वर्ग किलोमीटर (98,653 वर्ग मील), या भारत के कुल क्षेत्रफल का लगभग सात प्रतिशत के एक क्षेत्र को कवर किया हुआ है।

no NEED to mark

30=40 ❤❤❤

5945.

आवाजें बतआईएरेल गाड़ीचारपाईझरनापंखधनुष​

Answer»

ANSWER:

क) रेलगाड़ी - छुक - छुक।

ख) चारपाई - कुचुर - कूचुर।

ग) झरना - कुल - कुल।

घ) पंख - सर - सर।

ङ) धनुष - सर् - सर्।

Thank you

5946.

1)परीक्षा की तैयार्री को लेकर अपने मित्र को पत्र ।2)छेत्र में फैली गन्दगी की सुचना देते हुए नगर निगम अधिकारी को पत्र ।3)पुस्तक खरीदने के लिए रूपए भेजने का अनुरोध करते हुए पिता को पत्र ।4)खेलो के लिए आवश्यक सामांन उपलब्ध कराने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र । ​

Answer»

ANSWER:

सेवा में,

नगर निगम अधिकारी,

क ख नगर

विषय:- ‘क ख’ नगर की बुरी अवस्था सुधारने का अनुरोध

महोदय,

सविनय निवेदन सहित मैं श्रीमान् का ध्यान क-ख नगर की बुरी अवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । हाल ही में बाढ़ का पानी उतरने के बाद नगर में हर जगह नालियों की गंदगी फैल गई हैं ।

कई स्थानों पर बिजली के खम्भे टेढ़े, होकर झूल रहे हैं जो कभी भी गिर सकते हैं ।

5947.

1. निम्नलिखित अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए :(ख) ईश्वर में विश्वास रखने वाला(क) जिसमें दया न हो(ग) तप करने वाला(ङ) जिसका पति मर गया हो(घ) जिसका भाग्य अच्छा न हो(च) रात में घूमने वाला(ज) विशाल हृदय वाला(छ) जहाँ अनाथ रहते हों(झ) आदर करने योग्य() जल में जन्म लेने वालाplz answer me fast no spamand write in hindi ​

Answer»

ईश्वर में विश्वास रखने वाला-आस्तिक

जिसमें दया न हो-निर्दय

तप करने वाला-तपस्वी

जिसका पति मर गया हो-विधवा

जिसका भाग्य अच्छा न हो-अभागिन/अभागा

रात में घूमने वाला-निशाचर

विशाल हृदय वाला-दयालू

जहाँ अनाथ रहते हों-अनाथालय

आदर करने योग्य-आदरनीय

जल में जन्म लेने वाला-जलज

5948.

M.I.ग. किसी के साथ बुरा बरताव क्यों नहीं करना चाहिए?घ. खजूर के पेड़ में क्या कमी है?​

Answer»

1)

सब कुछ निर्भर करता है कि सामने वाले ने कितना बुरा किया और हमारा बुरा करने का उसका तरीका क्या था।एक और बात ये कि जिसने हमारा बुरा किया उसका और हमारा रिश्ता क्या है।

अगर वो हमारा रिश्तेदार है तो उसपर हम कोई पलटवार तो नही करेंगे पर हाँ एक बार बुरा करने के बाद उसकी हमारी जिंदगी में कोई जगह नही होगी ।

अगर वो यूँ ही हमसे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में मिलने वाला शख्स है तो हाँ पलटवार जरूर करेंगे क्योंकि पलटवार न करने पर उसे जब भी मौका मिलेगा वो फिर आपका बुरा करेगा।

अगर उसने सिर्फ हमें बातों से चोट पहुँचाई है तो हमारा पलटवार भी बातों से ही होगा।

एक उदाहरण से बताते हैं- 2012 में जब हमने गणित से एम एस सी कम्प्लीट की तो घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुये एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाना शुरू कर दिया ,पर हमारे यहाँ डिग्री कॉलेजों में सैलरी बहुत कम है तो हमे भी 3500 मिलता था जिससे सिर्फ घर पर बैंक के लोन की क़िस्त ही जमा हो पाती थी।

ऐसे में हमने एक परिचित के कोचिंग संचालक से बात की जिन्होंने हमे बी एस सी में पढ़ाया था।उन्होंने हमें मिलने के लिए बुलाया और जब हम उनके यहाँ पहुँचे उस वक्त वो घर पर नही थे और तेज बारिश हो रही थी ।

हम वहीं भीगते रहे और वो आये आधे घण्टे बाद ,पर आते ही घर के अंदर जाते जाते बोले अनुभव कल आना आज थकान ज्यादा हो गई है।

अनुभव कल भी पहुँच गए पर इस बार भी वो घर पर नही थे और आये कोई 20 मिनट बाद ,बात हुई ,सारी जानकारी ली उन्होंने और बोले ठीक कल सुबह से आइये पढाने।

हम दूसरे दिन सुबह पहुँच गए और कोई अंदाजा नही था कि आज मुँह पर जोरदार तमाचा पड़ना है।

पहुंचने पर उन्होंने हमें 1 घण्टे बैठाये रखा बिना कोई बात किये।चूँकि हमारी मजबूरी थी इसलिए हम भी बैठे रहे और 1 घण्टे बाद वो आ के कहते हैं “अनुभव ऐसा है हमारे पास तुमसे ज्यादा काबिल लोग हैं और तुम्हारे पास कोई एक्सपेरिएंस नही है तो हम तुम्हे क्लास नही देंगे”

बात तो उनकी सही थी ,दुनिया मे एक से एक माई के लाल हैं जिनके आगे हम कुछ भी नही पर ये बात तो वो हमें दूसरे दिन भी बता सकते थे या सुबह हमारे पहुचते ही।

पर उन्होंने क्या सोच के हमे बैठाये रखा और जब बोला भी तो उन स्टूडेंट्स के सामने जो कॉलेज में हमसे पढ़ते थे।

रोना आ रहा था पर फिर भी खिसियानी मुस्कुराहट के साथ बोले अरे सर हमारे पास कोई एक्सपीरियंस नही है पर हम खुद अनुभव हैं जिसे अंग्रेजी में एक्सपीरियंस कहते हैं,खैर कोई बात नही नमस्ते सर।

इतना कहके हम चले आये और उस साल फिर किसी कोचिंग में नही गए बेइज्जत होने।

2013 में अपने घर पर ही खुद की कोचिंग शुरू की और 2 महीने में ही हमारे पास सिर्फ गणित पढ़ने आने वाले छात्रों की संख्या 350 हो गई।

साल आया 2014 ,इस बार उन संचालक महोदय ने हमे फोन किया और खुद हमसे मिलने आये और कहने लगे अनुभव हम चाहते हैं तुम और हम एक साथ पढ़ाये।हमे सारी पुरानी बातें याद आ गईं और हमने साफ इनकार करने की बजाए उन्हें अगले दिन सोच कर बताने को कहा

अगले दिन हम उनसे मिले तो पर स्पष्ट कुछ भी नही कहा बल्कि 2 दिन बाद बताने को कहा और जब 2 दिन बाद उनसे मिले तो उन्होंने चाय समोसा मंगवाया।

हमने चाय ली पर समोसा ये कहते हुए इनकार कर दिया कि सर समोसा कहा लेंगे तो आपका नमक खा लिया फिर नमकहरामी नही हो पाएगी।

चाय खत्म होने के बाद हमने उनसे कहा “सर 2012 में आपने हमे तीसरे दिन बताया था कि हमसे ज्यादा काबिल लोग आपके पास हैं इसीलिए हम भी आपको तीसरे दिन बता रहे हैं हम आपके साथ नही पढ़ा सकते। हम बस हिसाब बराबर कर रहे थे।”

हमारे पापा ने हमे खूब डाँटा ये कहकर कि तुमको घमण्ड हो गया है ,किसी को इस तरह बेइज्जत नही किया जाता और 2 दिन तक हमसे बात नही की।

पर हकीकत बस ये थी कि हमे घमण्ड नही था बस अपनी बेइज्जती का बदला लेने की सनक सवार थी।उस दिन हम गलत थे हमे पता है पर इंसान भगवान नही हो सकता और न हम इतने अच्छे हो सकते हैं कि अपने साथ किया बुरा बर्ताव भूल जायें।

2) खजूर में पोटाशियम, कैलशियम, मैग्नीशियम और कॉपर पाया जाता है. फाइबर की मौजूदगी शरीर के कोलेस्ट्रोल को खारिज कर कब्ज को दूर करती है. इसके अंदर मौजूद TANNIN शरीर के जहरीले तत्वों को बाहर निकालने में मददगार साबित होता है. Tannin बैक्टीरिया मारने की क्षमता रखता है.

hope it HELPS you

please mark as brainliest

5949.

बच्चे गेंद से खेल रहे हैं - क्रिया का भेद बताएँ1. अकर्मक क्रिया2. नामधातु क्रिया3. प्रेरणार्थक क्रिया4. सकर्मक क्रिया

Answer»

ANSWER:

यह एक नामधातु किया होती है।

5950.

1. निम्नलिखित अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए :(ख) ईश्वर में विश्वास रखने वाला(क) जिसमें दया न हो(ग) तप करने वाला(ङ) जिसका पति मर गया हो(घ) जिसका भाग्य अच्छा न हो(च) रात में घूमने वाला(ज) विशाल हृदय वाला(छ) जहाँ अनाथ रहते हों(झ) आदर करने योग्य() जल में जन्म लेने वालाplz answer me fast no spam n​

Answer»

Answer:

1 . astik

3. tapasvi

4. vidhva

5. bhagyaheen

8. antath Alya

9. adarniya