Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

11101.

aapke mitra ne aapko janamdin par uphar bheja hai isliye aap apne mitra ko dhanyawad dete hue patra likhiye​

Answer»

ANSWER:

अपने जन्मदिन पर भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र

डाकिये ने जैसे ही डाक दिया ,मैं समझ गया कि आपको अपना वादा याद था। गत वर्ष आपने मुझे वचन दिया था कि कक्षा में प्रथम आने पर मुझे उपहार देंगे। आपका यह उपहार अमूल्य है। मेरे जन्मदिन पर घडी भेज कर आपने मेरे मन की बात पूरी कर दी

11102.

1. आपके अनुसार केशव ने श्यामा को अंडे क्यों नहीं दिखाए?​

Answer»

EXPLANATION:

PLEASE MARK as BRAINLIST

11103.

डॉ. कियम ने भयरत को त्य बनयने कय िपनय िेिय है?​

Answer»

ANSWER:

use GOOGLE platform and TAKE a best answer

I hope so it will be HELP you

11104.

Vigayn vardan or abhishap essay in Hindiplease don't copy from Google and irrelevant answers will be reported​

Answer»

ANSWER:

my answer is ATTACHED.

11105.

Yug Mein Shabd ka Arth batao Hindi mein​

Answer»

Answer:

OKK.....

Explanation:

युग = शताब्दी / वर्षों

I hope it HELP you....

PLEASE mark me as brainliest dear....

11106.

हमारे जीवन में पात्रों का क्या महत्व होते हैं अपने विचार प्रकट कीजिए​

Answer»

ANSWER:

SEARCH on GOOGLE

11107.

Let me tell you a jokewhy do we say etc in end of the question in exam E - end of T - thinking C- capicity​

Answer»

ANSWER:

oh

very funny

hope U laughed at us JOKE

11108.

Magtala ng mga salitang ginamit sa travel brochure na nakapanghihikayat *

Answer»

ANSWER:

THANKS for FREE POINTS

11109.

वेद उत्सवम व शिव समुद्र बंपर शुभकामनाएं कैसे दी जाती है​

Answer»

Answer:

BOL ke de JATE hai AUR gift ke saath (translate in Hindi)

please mark my answer as brainliest and please follow me

11110.

बच्चे मैदान ___ खेल रहे हैं। •मै•परFill with कारकpls answer fast​

Answer»

ANSWER:

मै

Explanation:

PLEASE MARK me BRAINLIST and FOLLOW me

11111.

शोर के कारण पढ़ाई में उत्पन्न हो रही बाधा पर दो छात्रों के मध्य हुए संवाद का लेखन कीजिए।Plz answer it in hindi ​

Answer»

ANSWER:

first you try it AFTERWARDS I will send you because try try until you SUCCEED ok all the BEST PLEASE mark me as brain lis

11112.

प्रश्न बनाकर लिखिए जिनका उत्तर निम्नलिखित शब्द हो 1)परचा २) प्रयाग​

Answer»

ANSWER:

PLS MARK up as BRAINLIEST she is my BESTIE

11113.

Dekha hua pustak mela nibandh 15 20 line​

Answer»

ANSWER:

पुस्तकें अनमोल हैं । वे हमारी सबसे अच्छी मित्र हैं क्योंकि वे ज्ञान-विज्ञान की भंडार हैं । व्यक्ति आते हैं और चले जाते हैं परन्तु उनके श्रेष्ठ विचार, ज्ञान, उपदेश, संस्कृति, सभ्यता, मानवीय मूल्य पुस्तकों के रूप में जीवित रहते हैं ।

उनका विनाश नहीं होता । वे एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को प्राप्त होते रहते हैं । उदाहरण के लिए हमारे वेद, उपनिषद, रामायण, महाभारत, हमारा इतिहास सभी आज जीवित हैं, हमारे पास हैं । ये सभी ग्रंथ हजारों साल पहले रचे गये थे, परन्तु आज भी वे हमें प्रकाश और प्रेरणा दे रहे हैं ।

आज गांधीजी भौतिक रूप में हमारे सामने नहीं है, परन्तु उनका इतना श्रेष्ठ साहित्य हमारे साथ है । वह सतत् हमारा मार्गदर्शन करता रहता है । आज के इस युग में जहां जीवन-मूल्यों का ह्रास हो रहा है, चारों और नैतिक और सांस्कृतिक संकट के बादल छाये हुए हैं, सत् साहित्य का महत्व और भी बढ़ जाता है ।

ऐसे समय पर यह जरूरी हो जाता है कि हम पुस्तकों का प्रचार-प्रसार बढ़ायें, उनके अध्ययन में रूचि लें और उनसे अधिकाधिक लाभ उठायें । अच्छी पुस्तकों को अध्ययन का तात्पर्य है श्रेष्ठ व्यक्तियों और उनके विंचारों को जानना-समझना, उनसे घनिष्ठ मित्रता स्थापित करना । उनसे अच्छा मित्र और कोई नहीं ।

पुस्तक मेले हमारे लिए वरदान हैं । ये पाठकों और लेखकों के संगम होते हैं । यहां पर सभी विषयों पर सभी प्रकार की पुस्तकें सरलता से मिल जाती हैं । पाठक अपनी रुचि, योग्यता और आवश्यकता के अनुसार पुस्तकों का चुनाव कर सकता हैं । वह पुस्तकों के पृष्ठ उलट-पुलट कर उनकी गुणवत्ता, विषयसूची, विवरण आदि को देख-पढ़ सकता है ।

विषय, मूल्य आदि की विविधता चुनाव को और भी सरल सहज और सरस बना देती है । इसके अतिरिक्त एक पाठक दूसरे पाठक से विचारों का आदान-प्रदान कर सकता है, पुस्तक विक्रेताओं से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है । इन मेलों में पुस्तकों पर चर्चाएं और गोष्ठियां होती हैं । ये सभी पाठकों के लिए बहुत लाभदायक रहती हैं ।

उन दिनों इंडिया गेट पर एक बहुत बड़ा पुस्तक मेला लगा हुआ था । दिल्ली के अतिरिक्त बाहर के अनेक पुस्तक विक्रेता और प्रकाशक वहां आये हुए थे । स्टालों पर पुस्तकें बड़े आकर्षक ढंग से सजी हुई थीं । इतिहास, भूगोल, ज्ञान-विज्ञान, साहित्य, यात्रा, धर्म, भाषा, जीवन-वृत्त आदि सभी विषयों पर पुस्तकें थीं ।

देश की लगभग सभी प्रमुख भाषाओं की पुस्तकें वहां थीं । लेकिन हिन्दी और अंग्रेजी की पुस्तकें सबसे ज्यादा थीं । पत्र-पत्रिकाएं भी थीं । अनेक स्कूलों के विद्यार्थी वहां आये हुए थे । माता-पिता और दूसरे लोग भी वहां बड़ी संख्या में उपस्थित थे । बच्चे पुस्तकें खरीदने में व्यस्त थे या उनको देख-पढ़ रहे थे । कुछ लोग गृप्स में पुस्तकों पर चर्चा कर रहे थे । सभी बड़े व्यस्त थे ।

चारों ओर वातावरण बड़ा मनोरम था । सभी स्तर और रुचि के लोगों के लिए वहां यथेष्ट सामग्री थी । कई पुस्तक-विक्रेता नये वर्ष का कलेंडर, डायरी आदि पुस्तकों के साथ उपहार में दे रहे थे । मैंने वहां पर 3-4 घंटे बिताये । बीच में एक स्टाल पर चाय पी और कुछ मीठा-नमकीन खाया ।

मैंने कई पुस्तक सूचियां और प्रकाशकों के पते आदि एकत्रित किये । मेरे पिताजी को पढ़ने का बड़ा शौक है । उनका अपना एक पुस्तकालय भी है । दिल्ली से बाहर गये हुए थे, इसलिए मेरे साथ नहीं आ पाये । यह सब सामग्री उनके लिए बड़ी उपयोगी थी ।

भविष्य में मेरे लिए भी इनका उपयोग था । मैंने विज्ञान का एक विश्वकोश, प्रेमचन्द की कहानियां और एक अंग्रेजी का शब्दकोश अपने लिए खरीदा । अपनी छोटी बहिन के लिए पंचतंत्र की कहानियों की पुस्तक खरीदी । यह मेला देखना बड़ा सुखद अनुभव रहा जिसे मैं सदैव याद रखूंगा ।

11114.

Nazar Churane ka Arth aur Vakya

Answer»

Saamne n aana

Rohit jab se field se aaya HAI RAGINI se nazar chura RAHA hai

I hope its helpful.

please mark thanks, brainliest and follow also

11115.

2) उचित विकल्प चुनकर विधान पूर्ण कीजिए :i) एक दिन बाद पूर्णिमा / अमावस्या / वर्षगाँठ भी थी।ii) हम दो दिन / तीन दिन / चार दिन पूर्ण विश्राम करेंगे।​

Answer»

ANSWER:

i) एक दिन बाद पूर्णिमा वर्षगाँठ भी थी।

ii) हम दो दिन चार दिन पूर्ण विश्राम करेंगे।

Explanation:

By BHUMIKA

11116.

Five lines about toys in hindi​

Answer»

ANSWER:

हर बालक को खिलौना प्रिय होता हैं. मेरी आयु आठ साल है मुझे खिलौने बहुत प्रिय लगते हैं. मेरे जन्म उत्सव जैसे दिनों की मुझे लम्बे वक्त से इन्तजार हैं क्योंकि इस दिन मेरे मम्मी पापा तथा रिश्तेदार ढेर सारे टॉयज लाते हैं. उन्हें पाकर मैं अपार प्रसन्न हो जाता हूँ.

पिछले जन्मदिन के अवसर पर मेरे पिताजी मेरे लिए एक रिमोट कार लाए थे. लाल रंग की रिमोट से चलने वाली यह कार मुझे बहुत प्रिय लगती हैं. जब पिताजी मुझे बर्थडे विश करने आए तो उनके हाथ में बॉक्स था, मुझे देते हुए कहने लगे- बेटा तेरी पसंदीदा कार लाया हूँ. मुझे अधिक उत्सुकता नहीं थी. मगर जब मैंने बॉक्स खोलकर देखा तो मैं दंग रह गया, उसे जो साधारण कार समझ रहा था. वह नहीं थी बल्कि यह रिमोट कार थी.

ऐसी शानदार कार को देखकर मैं बेहद प्रसन्न था. मैं अपने खेलकूद के अधिकतर समय को मेरी कार के साथ ही बिताता हूँ स्कूल से लौटने के बाद अपने छोटे भाई के साथ खेलने के लिए छत पर चला जाता हूँ. मुझे कई प्रिय खिलोने लगे मगर कुछ वक्त के बाद वे बौर करने वाले लग जाते हैं मगर यह कार मुझे हर वक्त नई और मन को भाने लगती हैं. रविवार के दिन खास कर अपने दोस्तों के साथ पुरे दिन खेलता हूँ.

11117.

के5 marksप्रारमिम्नलिखित काव्यांश को पढकर दिये गए प्रउत्तर लिखिए।हम जल होगे. लेडे गा का नाम मिटाकर लेगेदमाजीवन अपना मंदिर है मानव अपन) भगवानधरती का हर कोना अपना प्यारा हिन्दुस्तान है।लिखताहे जो चंद फसल के अपने हल की पालसेकता, अर्चना घराकी खुरवी और कुदाल सेबोता है क्षम के खेतो मे दाना स्वर्ण विहान कानयीउसका सुख उसका दुख अपमी गीता और कुरान है।उसके चरणो की हर रखा अपना तीर्थ स्थान है।उसकी हर आवाज हमारी पूजा-पाच अजान है।धरती का हर कोना अपना प्यारा हिन्दुस्तान है ।को कवि ने भारतीय किसान के लिए क्या क्या कहाहै लिखिरभारत के बारे मे कवि के क्या उदगार हेग) कवि अपना मंदिर, भगवान तीर्थ, और पूजा -नमाजछ) कवि के अनुसार आचल कैसे भरते है।डो काव्यांश के लिए गर्थत शीर्वक सोचकर लिविर​

Answer»

Answer:

Soooory DEAR I can't UNDERSTAND your question PROPERLY....

❤️ ❤️ SWEETY ❤️ ❤️

11118.

_ अच्छे पकवान बना थी ​

Answer»

ANSWER:

MAA ACHI pakvaan banati

11119.

मेंअटा खेलता कौन यौ शिशु नि।आर्यवृन्द सुन्दर सुकुश्य मापसाकमर है उसको लेकर निज गोरीसो. सोलसिंह बालमै यसकरगिन गारे यांनी मलेदे तो कैसे ये कुटिक कोर है।सील मुख bhaav +-​

Answer»

ANSWER:

aalogomaabsydbfbchc

11120.

क52विज्ञापन बाजार में एक नई आसक्रीमआई हे पुश्य आइसक्रीम का उचित नाम देकरएक आकर्षक विज्ञापन​

Answer»

ANSWER:

KYA he YE ????????????

11121.

plz plz plz plz plz plz correct and first answer will be marked brainliest plz plz plz I need this plzzzzzzzzzz mates plz​

Answer»

HOPE this HELPS

you can USE this THINGS

11122.

हमारे जीवन में सद्गुणों का महत्व इस विषय पर छोटा सा निबंध लिखो​

Answer»

EXPLANATION:

एक बेहतर इंसान वही है जिसमें दया, करुणा, प्रेम, अहिंसा, न्याय, सदाशयता, भाईचारा, सत्य, शुभ, परोपकार एवं संयम जैसे सद्गुणों के प्रति लगाव हो। जब हमारे दिल में सद्गुण बढ़ते जाते हैं तो हम उससे भी प्यार करने लगते हैं, जो मुझसे नफरत करता है।

एक इंसान सच्चे मायने में इंसान तभी होता है, जब उसके अंदर इंसानियत हो। इंसानियत तब पैदा होती है, जब इंसान अच्छे गुणों को धारण करता जाए। बेहतर इंसान बनकर हम अपना तो भला करते ही हैं, परिवार एवं समाज का भी भला होता है। एक बेहतर समाज बनाने में जितना अच्छे गुणों एवं मूल्यों का महत्व है, उतना और किसी का भी नहीं। जिस तरह से एक महकने यानी खुशबू बिखेरने वाला फूल आस-पास के माहौल को खुशनुमा कर देता है और सब का चहेता बन जता है, उसी तरह एक सद्गुणी इंसान अपने सद्गुण रूपी खुशबू से सबका चहेता बनकर वाहवाही पाता है।

जिन्दगी महज धन-दौलत, मान-सम्मान हासिल करने के लिए नहीं होती। ये सारी चीजें जिन्दगी को खुशनुमा बनाने के लिए हैं। एक बेहतर जिन्दगी में सबसे बेहतर चीज कोई है, तो वह है- सद्गुण एवं मूल्यों का समावेश। घटिया से घटिया इंसान अच्छा बनना चाहता है। मजबूरीवश वह भले ही घटिया काम करता रहे, लेकिन वह भी अच्छे इंसान के रूप में जीना चाहता है। ऋग्वेद में कहा गया है- कृण्वन्तो विश्वमार्यम् यानी दुनिया को बेहतर बनाने के लिए कोशिश करते रहो।

HOPE THIS HELPS

PLS FOLLOW ME

11123.

Name of sanskrit vehicles​

Answer»

EXPLANATION:

ENGLISH SANSKRIT Hindi

Auto RIKSHAW त्रिचक्रिका ऑटो रिक्शा

Airplane वीमानम् हवाई जहाज

Bull CART Vrushabhshakatam छकड़ा गाड़ी

Helicopter उदग्रयान हेलीकाप्टर

11124.

आओ लिखें 10. ग्रीष्मावकाश के दौरान (तीन दिन के लिए ) ट्रैकिंग अभियान पर जाने के लिए छठी कक्षाके विद्यार्थियों को सूचित करते हुए प्रधानाचार्या की ओर से एक सूचना लिखिए-सूचनाविद्यालय का नाम-པས་བླ་མ་་་་་་་་་་་་་་་་༌་་་་སས་विषय-छठी कक्षा के सभी विद्यार्थियों को.....................................................................................................................................​

Answer»

ANSWER:

do jvcahulnvoyeqxvlmv HOR. kswh

11125.

चिड़िया किस से प्यार करती है हाउ विल​

Answer»

ANSWER:

APNE MAAA SE............

11126.

Inpe tippni likhe......​

Answer»

ANSWER:

tippne KYA HOTA hai

Explanation:

PLZZ FOLLOW

11127.

आसमान मे आचानक बिजली कड की लोगो ने​

Answer»

ANSWER:

PLEASE WRITE FULL ques

Explanation:

11128.

Kalam ji me pusthak ka mulya badne ka kya karan bathaya?​

Answer»

After Abdul Kalam’s passing, people took to Twitter blaming Flipkart for his book’s price rise. Here’s the reality.

After Dr APJ Abdul Kalam’s death, people across the nation were frantically searching for a tangible piece of Kalam history – his book: Wings of Fire – An AUTOBIOGRAPHY.

The price of the book had suddenly increased – which many looked upon as Flipkart’s way of milking money out of a national tragedy.

On Flipkart, at any point of time, there are multiple editions and reprints of the same book SOLD by different sellers. Customers have the choice to sort any product by its price, relevance or popularity and make a purchase decision based on seller ratings or delivery time or cost.

With respect to APJ Abdul Kalam’s Wings of Fire – An Autobiography, as on date there are 28 LISTED sellers offering three reprints of the first edition, having varying MRPs. The April 2014 reprint of the book is priced at Rs. 275, the June 2015 print is priced at Rs. 295 and July 2015 reprint of the book is for Rs. 325.

If a seller goes out of stock, the algorithm recalculates and discovers the new set of sellers for that product. In the CASE of Wings of Fire – An Autobiography, one of our sellers went out of stock and the system recommended an alternate seller with a different price.

11129.

ऑनलाइन शिक्षण पद्धती कहा तक सफल है।पक्ष या विपक्ष में अपने विचार लिखिए।​

Answer»

Answer:

अर्थव्यवस्था और सामाजिक जीवन के अलावा कोरोना वायरस ने जिस चीज को सर्वाधिक प्रभावित किया है वह है शिक्षा व्यवस्था और पठन-पाठन। स्कूली से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षा लगभग ठप हो गई है। हालांकि कुछ स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालयों ने जूम, गूगल क्लासरूम, माइक्रोसॉफ्ट टीम, स्काइप जैसे प्लेटफॉर्मों के साथ-साथ यूट्यूब, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण का विकल्प अपनाया है, जो इस संकट-काल में एकमात्र रास्ता है, लेकिन इस ऑनलाइन शिक्षा का कुछ हलकों में इस प्रकार से महिमामंडन किया जा रहा है मानो हमारी शिक्षा व्यवस्था की हर समस्या का समाधान इसमें छिपा हुआ है। क्या सचमुच ऑनलाइन शिक्षा देश की सारी शैक्षिक जरूरतों का हल है? क्या ऑनलाइन शिक्षा कक्षीय शिक्षा का समुचित विकल्प है और भारतीय परिवेश के अनुकूल है? इन प्रश्नों का उत्तर जानने के साथ यह समझना भी जरूरी होगा कि शिक्षा के उद्देश्य क्या हैं?

अर्थव्यवस्था और सामाजिक जीवन के अलावा कोरोना वायरस ने जिस चीज को सर्वाधिक प्रभावित किया है वह है शिक्षा व्यवस्था और पठन-पाठन। स्कूली से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षा लगभग ठप हो गई है। हालांकि कुछ स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालयों ने जूम, गूगल क्लासरूम, माइक्रोसॉफ्ट टीम, स्काइप जैसे प्लेटफॉर्मों के साथ-साथ यूट्यूब, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण का विकल्प अपनाया है, जो इस संकट-काल में एकमात्र रास्ता है, लेकिन इस ऑनलाइन शिक्षा का कुछ हलकों में इस प्रकार से महिमामंडन किया जा रहा है मानो हमारी शिक्षा व्यवस्था की हर समस्या का समाधान इसमें छिपा हुआ है। क्या सचमुच ऑनलाइन शिक्षा देश की सारी शैक्षिक जरूरतों का हल है? क्या ऑनलाइन शिक्षा कक्षीय शिक्षा का समुचित विकल्प है और भारतीय परिवेश के अनुकूल है? इन प्रश्नों का उत्तर जानने के साथ यह समझना भी जरूरी होगा कि शिक्षा के उद्देश्य क्या हैं?शिक्षा के तीन प्रमुख उद्देश्य- व्यक्ति एवं चरित्र निर्माण, समाज कल्याण, ज्ञान का उत्तरोत्तर विकास

अर्थव्यवस्था और सामाजिक जीवन के अलावा कोरोना वायरस ने जिस चीज को सर्वाधिक प्रभावित किया है वह है शिक्षा व्यवस्था और पठन-पाठन। स्कूली से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षा लगभग ठप हो गई है। हालांकि कुछ स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालयों ने जूम, गूगल क्लासरूम, माइक्रोसॉफ्ट टीम, स्काइप जैसे प्लेटफॉर्मों के साथ-साथ यूट्यूब, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण का विकल्प अपनाया है, जो इस संकट-काल में एकमात्र रास्ता है, लेकिन इस ऑनलाइन शिक्षा का कुछ हलकों में इस प्रकार से महिमामंडन किया जा रहा है मानो हमारी शिक्षा व्यवस्था की हर समस्या का समाधान इसमें छिपा हुआ है। क्या सचमुच ऑनलाइन शिक्षा देश की सारी शैक्षिक जरूरतों का हल है? क्या ऑनलाइन शिक्षा कक्षीय शिक्षा का समुचित विकल्प है और भारतीय परिवेश के अनुकूल है? इन प्रश्नों का उत्तर जानने के साथ यह समझना भी जरूरी होगा कि शिक्षा के उद्देश्य क्या हैं?शिक्षा के तीन प्रमुख उद्देश्य- व्यक्ति एवं चरित्र निर्माण, समाज कल्याण, ज्ञान का उत्तरोत्तर विकासभारतीय चिंतन परंपरा के अनुसार शिक्षा के तीन प्रमुख उद्देश्य हैं: व्यक्ति एवं चरित्र निर्माण, समाज कल्याण और ज्ञान का उत्तरोत्तर विकास। ऑनलाइन शिक्षा इन लक्ष्यों की र्पूित कहां तक करती है, इसकी परख जरूरी है। परंपरागत यानी आमने-सामने के कक्षीय पठन-पाठन में विद्र्यािथयों के सामने सिर्फ ज्ञान नहीं उड़ेला जाता है, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से चरित्र निर्माण की प्रक्रिया भी सतत चलती रहती है। कक्षीय परिवेश में सह-अस्तित्व एवं सहयोग, व्यापक साझेदारी, सामूहिकता एवं वैचारिक सहिष्णुता का भाव छात्रों में विकसित होता है।

Explanation:

HOPE it helps you PLEASE MARK me as BRAINLIEST and thank my answers...

11130.

व्याकरण भाग ( सूचनांनुसार करा) *1) क्रिया विशेषण अव्ययांचे प्रकार ओळखाoptions, रवि वारंवार आजारी पडतोरमेश झाडावर बसलाआईने मला लाडू दिला​

Answer»

Answer:

1) कालवाचक क्रियाविशेषण

2) स्थलवाचक क्रियाविशेषण

3)

EXPLANATION:

☆I HOPE IT IS HELPFUL!☆

11131.

Sia has gone on a school trip for two days. She forgot to take her toothbrush with her. What canshe use instead of a toothbrush to brush her teeth?​

Answer»

Answer:

she can BUY a NEW TOOTH BRUSH or she have to use her fingers

11132.

कलम जी ने पुस्तक का मूल्य बड़ने का क्या कारण बताया​

Answer»

ANSWER:

????? which STORY??????????????????????

11133.

Kalam ji ne pushthak ka mulye bathune ka kya karan bathaya​

Answer»

Sorry I dont no #So®®y dude

11134.

हम नवी कक्षा के छात्र हैं।​

Answer»

EXPLANATION:

utkuuhauuuuhgccfghbbbgak WL EGOISM

11135.

Apne Mitra ke janmdin per aap usse kya Dena chahoge aur kyon​

Answer»

Explanation:

me use vese khuch nahi dungi kyunki VO meri or me uski zindagi me he vo HI bhut he. Lekin agar dene ki bat he to me use vo dungi jo me use de saku kyunki me jo bhi CHEZ use dungi vo kabhi bhi use BURA ya na nahi karti

11136.

उन चीज़ों के चित्र बनाओ जो तुम्हारीकक्षा में हैं। जैसे- say the English meaning for this​

Answer»

MAKE the pictures of THINGS that are PRESENT in your class.Like, chalk ETC

11137.

भाषा को पुनरूिकित दोष से कोन बचात हैं ?​

Answer»

ANSWER:

भाषा की उत्पत्ति से आशय उस काल से है जब मानव ने बोलना आरम्भ किया और 'भाषा' सीखना आरम्भ किया। इस विषय में बहुत सी संकल्पनाएं हैं जो अधिकांशतः अनुमान पर आधारित हैं। मानव के इतिहास में यह काल इतना पहले आरम्भ हुआ कि इसके विकास से सम्बन्धित कोई भी संकेत मिलने असम्भव हैं।

hope its HELP you

11138.

हा थ को हा थ सुझ ना मुहावरे​

Answer»

ANSWER:

हाथ मलते रह जाना मुहावरे का अर्थ पश्चाताप करना होता है। हाथ मलते रह जाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – जो सामार्थ्यवान जरूरत आन पड़ने पर सामर्थ्य का परिचय नहीं देते उन्हें ही मौका निकल जाने पर हाथ मलते रह जाना पड़ता है और बाद में कहना पड़ता है कि विनम्रता उनकी कमजोरी नहीं समझनी चाहिए। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है

Explanation:

11139.

हा नवीन कोट कोणाला रे ? ( सर्वनामचे प्रकार ओळखा) ​

Answer»

ANSWER:

SORRY don't KNOW this LANGUAGE

11140.

रात को सूरज कहां जाता है​

Answer»

ANSWER:

लेकिन, वाकई इसके पीछे की दिलचस्प वजह आपको भी हैरान कर सकती है. साथ ही इसका इंसानी जेहन पर पड़ रहा असर भी जानें. रात में अचानक तेज रोशनी के कारण ही नार्वे को कंट्री ऑफ मिडनाइट सन भी कहा जाता है. भौगोलिक कारणों की बात करें तो ये देश पृथ्वी के आर्कटिक सर्कल के अंदर आता है.

11141.

प्रश्न ४ अ. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिष्ट (कोई ५)१. कवि ने हमे क्या बनन के लिए कहा है?२. लेखक के लिए कौन सी दो बाल पंक्तियाँ आती थी?३. सोना किसका नाम था?४. उस दिन वीरो ने किससे इतिहास लिखा था?५ . पंडित पंचम मिसिर किसके पुरोहित थे?६. पाप कहाँ पाया जाता है?​

Answer»

ANSWER:

v7v6c6c6c6c6c6ctc5x4zextzrxe 4,5eve 4,6z7v6cufyx

Explanation:

ucux7gyvrzyztz6v5sud6zyztxrce5z7f5c6c7c7c7vuv7v8vonpnono

11142.

३. निम्नलिखित शब्दों के लिंगबताइएअ. पंडितबिल्लीक. हाथीब.ड. ग्वाला४. निम्नलिखित उपसर्गी को जोडकर नष्ट शब्द बनाइटअ. अ+ज्ञानब. ला +परवाह क. आ+जन्मho५. निम्नलिखित शब्दो मे सही जगह अनुस्वार देकर पुन: लिखो|ब.पचायतअ. गगकमचड. बदर.६. निम्नलिखित शब्दो के बहुवचन लिखिष्टअ. कपडा ब. खजानाक. चेहराड. झूला७. निम्नलिखित वाक्य में से संज्ञा शब्द पहचानकर लिखेअ. हम गांधीजी को बापू कहते है|ब. मेज पर पुस्तक रखी है|८. निम्नलिखित शब्दों के तत्सम तद्भव रूप लिखिष्टअ. सूरजब. गाय​

Answer»

पंडितानी

हथिनी बंदरिया

11143.

1लता और पेड़ो से हमे क्या सीखना चाहिए​

Answer»

Answer:

लता और पेड़ों से सीखो, सबको गले लगाना। शब्द-पिटारा • नित - हमेशा • तरु – पेड़ • शीश - सिर दीपक से सीखो जितना हो, सके अँधेरा हरना। पृथ्वी से सीखो जीवों की, सच्ची सेवा करना। शिक्षक कविता का हाव-भाव के साथ वाचन करे या क्रम से विद्यार्थियों से पदया।

Explanation:

please MARK as BRAINLIEST nd FOLLOW up me(◍•ᴗ•◍)....❤

11144.

1कृपाये गुण2सुधारण पहयाचे गुण3चर व्यक्तीला काय काय शिकवते​

Answer»

ANSWER:

THANK you for the POINTS heeeeee

11145.

बेंगलुरु जैसे अत्याधुनिक शहर में अधिकांश लोग कौन-सी भाषा बोलते हैं?​

Answer»

बेंगलुरु जैसे अत्याधुनिक शहर में अधिकांश लोग कन्नड़ भाषा बोलते हैं।

11146.

५ब. निम्नलिखित कहानी पूर्ण किजिए|एक बूढा किसान.........तीन आलसी बेटे.......... किसान का बीमारपड़ना............मृत्यू.... . किसान की बेटी का सारा खेत खोद डालन.........कुछ नमिलना.......... . अनाज के बीज बोना............. अच्छी वर्षा............अच्छी फसल.. ..बोध......।क. अपने बड़े भाई के चित्रकला स्पर्धा/प्रतियोगिता में प्रथम आनेपर अभिनंदन करते हुएपत्र लिखिएदड. वृक्षो का महत्त्व इस विषय पर माता तथा पुत्र के बीच संवादं लिखिए५​

Answer»

ANSWER:

कहानी

एक बार एक बूढ़ा किसान था। उसके तीन बेटे थे और तीनों ही बहुत आलसी थे,उस किसान की एक बेटी भी थी ...पर वो बेटों की तरह नहीं थी... वो बहुत मेहनती थी।एक दिन वह बूढ़ा किसान अचानक बीमार पर गया और दुर्भाग्यवश उसकी मृत्यु हो गई।उसके तीन बेटे तो आलसी होने के कारण कुछ नहीं कर पाते परन्तु किसान कि बेटी मेहनती थी,इसलिए उसने पूरा खेत खोद डाला परंतु दुर्भाग्यवश उसे कुछ नहीं मिला।किसी तरह परिश्रम करके उसे कहीं से अनार के दाने मिले,और उसे साल बहुत अच्छी बारिश हुई जिसकी वजह से अच्छी फसल भी हुई।उसकी मेहनत के वजह से आखिर उसे सुख की प्राप्ति हो ही गई।

सीख - कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

Explanation:

now, PLEASE MARK me as BRAINLIEST..

11147.

चौकटी पूर्णपटटीची जलतरणपटयावसामुळे उचलेलेधरणीवर उतरणार3गवतावर उतरणारे​

Answer»

what is your QUESTION.........,,...

11148.

प्रति मास होनेवाला one word substitition ??? ​

Answer»

ANSWER:

masik

Explanation:

HOPE so it will HELP you ❣️

11149.

निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए | 101) तलवे चाटना2) चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना3) टाँग अड़ाना4) खाक छानना5) पेट में चूहे दौड़ना6) पानी-पानी होना7) काला अक्षर भैंस बराबर8) लहू का घूँट पीना9) मैदान मारना10) बाल बाँका न होना​

Answer»

Explanation:

3-kisi ke KAM me dakhal Dena

5-bahut HI bhukh lagana.

6-bahut hi PARESHAN hona

10- koi bhi fark na padana,

kuch bhi na hona

1-kuch Kam karavane ke LIYE uski bhikh magana

how I can help you that much I help

follow me please

11150.

प्रवाह तालिका पूर्ण करो कवि की अपेक्षा है​

Answer»

ANSWER:

which LESSON is this and which CLASS