Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

151.

कोलायडी विलयनो के लिए कौन - सा अणुसंख्य गुणधर्म सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?

Answer» Correct Answer - प्रसारण दाब
152.

ऑक्सेलिक अम्ल में `KMnO_4` मिलाने पर उसका रंग पहले धीरे-धीरे विलुप्त होता है किन्तु बाद में तेजी से विलुप्त (गायब) होने लगता है क्यों ?

Answer» ऑक्सेलिक अम्ल में `KMnO_4` मिलाने पर ऑक्सेलिक अम्ल का ऑक्सीकरण होता है। इस अभिक्रिया में बनने वाला Mn आयन स्व-उत्प्रेरक का कार्य करता है जिससे अभिक्रिया तेजी से होने लगती है और `KMnO_4` का रंग तेजी से विलुप्त होने लगता है।
`2MnO_4^(-)+5C_2O_4^(2-)+16H^(+)to 2Mn^(2+)+10CO_2+8H_2O`
153.

………..करने पर कोलायडी कण नीचे बैठ जाते है ।

Answer» उच्च वेग सैंट्रीफ्यूजीशन (centrifugation )
154.

कथन - साबुन का मिसेल एक ऋणावेशित कोलायडी कण है कारण -जल में उपस्थित `OH ^(- )` आयन मिसेल के ऋणावेश के लिए उत्तरदायी होते है ।A. यदि कथन तथा कारण दोनों सत्य है तथा कारण कथन का सही स्पष्टीकरण है ।B. यदि कथन तथा कारण दोनों सत्य है तथा कारण कथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।C. यदि कथन सत्य है परन्तु कारण असत्य हैD. यदि कथन असत्य है परन्तु कारण सत्य है

Answer» Correct Answer - C
155.

आकृति उत्प्रेरण (shape selective catalysis) क्या है ?

Answer» वह उत्प्रेरकी अभिक्रियाएँ जो उत्प्रेरक की सूक्ष्म सरन्ध्र संरचना तथा अभिकारकों एवं उत्पादों के आकार पर निर्भर करती है, आकार (आकृति) वरणात्मक उत्प्रेरण कहलाती है |
156.

आकृति विशिष्ट उत्प्रेरण (शेप सेलेक्टिव catalysis) क्या है ?

Answer» वह उत्प्रेरण जिसमें उत्प्रेक एक विशिष्ट आकृति तथा आकार के अभिकारकों को उत्प्रेरित करता है।
157.

निम्नलिखित में से किस प्रकार के उत्प्रेरण की व्याख्या अधिशोषण सिद्धांत से की जा सकती है-A. समांग उत्प्रेरणB. अम्ल-क्षार उत्प्रेरणC. विषमांगी उत्प्रेरणD. एन्जाइम उत्प्रेरण

Answer» Correct Answer - C
158.

निम्नलिखित में से कौन आकृति - वर्णात्मक उत्प्रेरण प्रदर्शित करता है ?A. सूक्ष्म वितरित निकिलB. `ZSM-5`C. लिंडलार उत्प्रेरकD. प्लैटिनीकृत एस्बैस्टास

Answer» Correct Answer - B
159.

`NH _(3 )` के उत्पादन में प्रयुक्त हैबर विधि में निम्नलिखित उत्तरप्रेरक का उपयोग किया जाता है -A. `Al_(2)O_(3)`B. `Fe +Mo`C. `CuO`D. `Pt.`

Answer» Correct Answer - B
160.

निम्नलिखित में से किस प्रक्रम में उत्प्रेरक का उपयोग नहीं किया जाता है ।A. हैबर प्रक्रमB. थर्माइट प्रक्रमC. ऑस्टवाल्ड प्रक्रमD. सम्पर्क प्रक्रम

Answer» Correct Answer - B
161.

कथन -समांग उत्प्रेरण में उत्प्रेरक कम सक्रियण ऊर्जा वैकल्पिक पथ प्रदान करके अभिक्रिया की दर को बढ़ा देते है । कारण - उत्प्रेरक एक अभिकारक के साथ संयोग करके एक अस्थयी मध्यवर्ती यौगिक बनाते है ।A. यदि कथन तथा कारण दोनों सत्य है तथा कारण कथन का सही स्पष्टीकरण है ।B. यदि कथन तथा कारण दोनों सत्य है तथा कारण कथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।C. यदि कथन सत्य है परन्तु कारण असत्य हैD. यदि कथन असत्य है परन्तु कारण सत्य है

Answer» Correct Answer - A
162.

हॉबर प्रक्रम में हाइड्रोजन को NiO उत्प्रेरक की उपस्थिति में मेथेन के साथ भाप की अभिक्रिया द्वारा प्राप्त किया जाता है। प्रक्रम को भाप पुनः संभावन कहते हैं। अमोनिया प्राप्त करने के लिए हॉबर प्रक्रम में CO को हटाना क्यों आवश्यक है?

Answer» हॉबर प्रक्रम में प्रयुक्त हाइड्रोजन को निम्नलिखित अभिक्रिया द्वारा बनाया जाता है-
`CH_4+H_2Ounderset(Delta)overset(niO)to CO+3H_2`
इस अभिक्रिया में CO भी सहउत्पाद के रूप में प्राप्त होती है। इस CO को अभिक्रिया माध्यम से हटाना आवश्यक है, क्योंकि यह हॉबर प्रक्रम में प्रयुक्त Fe (उत्प्रेरक) से क्रिया करके `[Fe(CO)_5]` बनाता है जो कमरे के ताप पर द्रव होता है, अतः यह अमोनिया के बनने में बाधा उत्पन्न करता है। तथा उच्च ताप पर `CO, H_2` से भी क्रिया करती है। इसलिए CO उत्प्रेरक विष है, तथा उत्प्रेरक की सक्रियता को कम कर देती है।
163.

जब परिक्षेपण माध्यम जल हो, तो कोलॉइडी तंत्र को कहते हैं-A. सॉलB. एरोसॉलC. ऑर्गेनोसॉलD. एक्वासॉल

Answer» Correct Answer - D
164.

ब्राउनी गति क्या है ? कोलॉइडी कणों का आकार और परिक्षेपण माध्यम की श्यानता इसे किस प्रकार प्रभावित करते है ?

Answer» कोलॉइडी कणों का अनियंत्रित , अदिशात्मक एवं निरन्तर गति को ब्राउनी गति कहते है इस गति को सबसे फजल राबर्ट ब्राउन ने देखा था इसलिए इस गति को ब्राउनी गति कहा गया |
कोलॉइडी कणों का आकार बढ़ने पर था परिक्षेपण माध्यम की श्यानता बढ़ने पर ब्राउनी गति कम हो जाती है |