Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

11351.

Jamun Ka ped Ka prasangikatha

Answer»

This is a very POPULAR story in ICSE syllabus.

Following LINKS provide the necessary set of questions and answers which students MAY refer to for their study purpose. To add more matter, I am adding the links---

http://www.hindikunj.com/2017/07/jamun-ka-ped.html

https://www.studyrankers.com/2017/09/path-8-jamun-ka-ped-class11th-ncert-solutions.html

https://www.aplustopper.com/icse-class-10-hindi-solutions-saahity-saagar-jaamun-ka-ped/

Please refer to above links.

Hope you find it USEFUL

11352.

UP ki rajdhani kya hai

Answer» HEYA!

Here is yr ANSWER......


UP ka RAJDHANI LUCKNOW HAI!!

HOPE it helps...
11353.

Cortetions of ek vivek dil ka or dimag ka

Answer»

दिल और दिमाग भले ही शरीर के दो अलग अलग स्थान पर रहते हो। मगर दिल और दिमाग का विवेक हमारे बहुत काम आता है। दिल और दिमाग एक दूसरे के पूरक हैं। दिल को हम दिमाग से अलग करके कुछ सोच ही नहीं सकते हैं।

दूसरे शब्दों में,दिल न केवल मस्तिष्क के अनुरूप है, बल्कि मस्तिष्क दिल से प्रतिक्रिया देता है। तनावपूर्ण या नकारात्मक भावनाओं के दौरान मस्तिष्क में दिल का इनपुट भी मस्तिष्क की भावनात्मक प्रक्रियाओं पर गहरा असर डालता है-वास्तव में तनाव के भावनात्मक अनुभव को मजबूत करने के लिए सेवा प्रदान करता है दिल।

दिल और दिमाग की जंग में दिमाग ही जीत जाता है।यदि आप मेरे जैसे हैं, तो संभवतः आपको अपने जीवन में निर्णय लेने के लिए सभी प्रकार की सलाह मिल गई है-- " आप अपने दिल को सुनो।"

अपने दिमाग का प्रयोग तर्कसंगत निर्णय लेने में करें। विवादित बयानों के लिए दिमाग की जरूरत होती है। वहां दिल के निर्णय की कोई महत्व नहीं रहती है।

इसके अलावा आपके जीवन से जुड़े किसी भी फैसले के लिए आपको अपने दिल और दिमाग दोनों से निर्णय लेना चाहिए।

याद रखें दिल के निर्णय को दिमाग पर और दिमाग के निर्णय को दिल पर हावी नहीं होने देना है। फैसले ऐसे लिजिए जिससे की आपको कोई तकलीफ़ न हो।

11354.

What do we call 1896 in hindi

Answer»

We CALL it in HINDI as athara so chianbe

11355.

I want a short and simple essay on paropakar

Answer»

परोपकार शब्द का अर्थ है दूसरों का उपकार यानि औरों के हित में किया गया कार्य. हमारी ज़िंदगी में परोपकार का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. यहाँ तक कि प्रकृति भी हमें परोपकार करने के हजारों उदाहरण देती है जैसा कि इस दोहे में भी बताया गया है कि :-
“वृक्ष कभू नहीं फल भखे, नदी न संचय नीर,
परमारथ के कारने, साधुन धरा शरीर”
वृक्ष अपने फल स्वयं कभी नहीं खाते, नदियां अपना जल स्वयं कभी नहीं इकठ्ठा करती, इसी प्रकार सज्जन पुरुष परमार्थ के कामों यानि परोपकार के लिए ही जन्म लेते हैं.

हमें भी प्रकृति से प्रेरणा लेकर ऐसे कार्य करने चाहिए जिनसे किसी और का भला हो. अपने लिए तो सभी जीते हैं किन्तु वह जीवन जो औरों की सहायता में बीते, सार्थक जीवन है.

उदाहरण के लिए किसान हमारे लिए अन्न उपजाते हैं, सैनिक प्राणों की बाजी लगा कर देश की रक्षा करते हैं. परोपकार किये बिना जीना निरर्थक है. स्वामी विवेकानद, स्वामी दयानन्द, गांधी जी, रविन्द्र नाथ टैगोर जैसे महान पुरुषों का जीवन परोपकार की एक जीती जागती मिसाल है. ये महापुरुष आज भी वंदनीय हैं.

तुलसीदास जी ने कहा है कि :-
“परहित सरिस धर्म नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई

11356.

What about dhoni saying in detail

Answer» WORK HARD you can MAKE it
11357.

Mohavra bal bal bachna

Answer»

बाल बाल बचना का अर्थ है , किसी मुश्किल से बच जाना। I HOPE THAT WILL HELP YOU......

11358.

Auto rickshaw aur yathri ke beech samvaad

Answer» AUTO DRIVER मैडम जी बताईये कहा जाना हे आपको।
yatri अरे भाई यही ये.म.जी रोड जाना हे।
auto driver ठीक हे चलिए।
yatri अरे भाई वह तक जाने के कितने पैसे लोग?
Auto driver 100 रुपये मैडमजी।
yatri क्या कोई इतने पैसे लेता हे भला!
auto driver अरे मैडमजी महंगाई ही इतनी बाड गयी हे।
yatri हा हा अब बहन मत बनाओ।
auto driver मैडमजी हमें हमारा घर भी तो चलना पड़ता हे ना।
yatri ठीक हे ठीक हे चलो अभी।
11359.

Essay about there is a wisdom of the head,and a wisdom of the heart said by Charles dickens

Answer»

दिल और दिमाग भले ही शरीर के दो अलग अलग स्थान पर रहते हो। मगर दिल और दिमाग का विवेक हमारे बहुत काम आता है। दिल और दिमाग एक दूसरे के पूरक हैं। दिल को हम दिमाग से अलग करके कुछ सोच ही नहीं सकते हैं।

दूसरे शब्दों में,दिल न केवल मस्तिष्क के अनुरूप है, बल्कि मस्तिष्क दिल से प्रतिक्रिया देता है। तनावपूर्ण या नकारात्मक भावनाओं के दौरान मस्तिष्क में दिल का इनपुट भी मस्तिष्क की भावनात्मक प्रक्रियाओं पर गहरा असर डालता है-वास्तव में तनाव के भावनात्मक अनुभव को मजबूत करने के लिए सेवा प्रदान करता है दिल।

दिल और दिमाग की जंग में दिमाग ही जीत जाता है।यदि आप मेरे जैसे हैं, तो संभवतः आपको अपने जीवन में निर्णय लेने के लिए सभी प्रकार की सलाह मिल गई है-- " आप अपने दिल को सुनो।"

अपने दिमाग का प्रयोग तर्कसंगत निर्णय लेने में करें। विवादित बयानों के लिए दिमाग की जरूरत होती है। वहां दिल के निर्णय की कोई महत्व नहीं रहती है।

इसके अलावा आपके जीवन से जुड़े किसी भी फैसले के लिए आपको अपने दिल और दिमाग दोनों से निर्णय लेना चाहिए।

याद रखें दिल के निर्णय को दिमाग पर और दिमाग के निर्णय को दिल पर हावी नहीं होने देना है। फैसले ऐसे लिजिए जिससे की आपको कोई तकलीफ़ न हो।


11360.

Tell about plastic pollution in hindi

Answer»

Pehle google pe jao our search karo PLASTIC pollution BAHUT BADA essay ho jayega typing NE hoge is ke

11361.

Dharm ekta ka maarg hai

Answer»

यदि आज के जीवन में हमारे पूरे देश में धर्म को अलग रखकर एकता का मार्ग चुना जाए तो हम सब एक होकर अपने देश को अच्छा बना सकेंगे धर्म को बीच में लाने पर अनेक तरह के विवाद भी होते हैं जिनके कारण हमारे देश को अनेक तरह की हानियां भी पहुंच रही है इसलिए हम सभी लोगों को चाहिए धर्म को हम लोग बीच में ना लाएं धर्म हम सबका एक होता है और वह है मानव धर्म और इस धर्म से हम लोग सब अपने आप की एवं दूसरे की सुरक्षा करते हैं मानव धर्म से बढ़कर और कोई धर्म नहीं है इसलिए धर्म अगर हम लोग मानव धर्म का चुनते हैं तो हम सब एकता का मार्ग भी चुनते हैं इसलिए हम सबको अपना धर्म नहीं देख कर मानवता का धर्म देखना चाहिए और एक दूसरे का सहायता करना चाहिए और धर्म को अलग रखकर सिर्फ मानवता का धर्म अपनाने से हमारा देश भी आगे बढ़ेगा और बढ़ता रहेगा और अन्य देशों से आगे निकल कर हमारे भारत देश का नाम रोशन होगा और यह सब करने के लिए हमें हम सभी को साथ आना पड़ेगा यह मुस्लिम हिंदू इसाई यह सब कभी नहीं करना चाहिए सब मानव हैं यह नहीं भूलना चाहिए हमारे भारत में अधिकतर लोग यह मुस्लिम है वह हिंदू है कर कर बहुत सारे गलत काम करते हैं लड़ाई करते हैं मारपीट करते हैं जिनके कारण दंगे होते हैं कितने मासूम लोगों की जानें जाती हैं इसलिए इन सब से हमें दूर रहना चाहिए और हम सब को जागरुक होना चाहिए कि हम सब यह नहीं करें मानवता का धर्म को आगे बढ़ाएं यही हमारी संस्कृति है यही हमारे भगवान सिखाते हैं मानवता के धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं
:
अगर आपको उत्तर अच्छा लगा हो तो धन्यवाद दीजिए

11362.

wo कौन सा साबुन है जिसका पहला अक्षर हटादो तो लडकि का नाम या पिछले अक्षर हटादो तो फिल्म का नाम अगर पहला और पिछले हटादो तो एक क्रीम का नाम उस साबुन का नाम बताओ Answer batao

Answer»

HEYA USER !!!

HERE IS UR ANSWER ⤵⤵⤵

✔✔उस साबुन का नाम "CAMAY" है |

CAMAY एक साबुन का नाम है ,,

✳उसका पहला अक्षर C हटा दे तो AMAY एक लड़की का नाम है |

✳ उसका आखिरी अक्षर Y हटा दे तो CAMA एक मूवी का नाम है |

✳अगर उसका आखरी और पहला अक्षर C और Y हटा दे तो AMA एक क्रीम का नाम है |

HOPE IT HELPS.......☺✌

11363.

Rs agrawal general knowledge book PDF file send me plz

Answer»

How to ATTACH a PDF. Do UOU KNOW how to do?

11364.

An soet essay on grameen jeevan

Answer»

प्रस्तावना- भारत एक ग्रामीण देश है। यद्यपि आज भारत के अधिकतर ग्रामीण लोग शहर की चकाचैंध से आकर्षित होकर शहर में निवास कर रहे हैं, परन्तु फिर भी आधुनिक युग में भारत की लगभग 80ः जनसंख्या गांवो में निवास करती है।

आज की स्थिति- वर्तमान में भारत में लगभग छह लाख गांव हैं। गांव के अधिकाशं व्यक्ति अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर हैं। वे प्रातः जल्दी उठते हैं तथा देर शाम तक अपने खेतों में काम करते हैं। उनका पूरा दिन खेत तैयार करने, हल चलाने, बीज बोने और फसल काटने में व्यतीत हो जाता है।

गांव में रहने वाले लोग अपनी खेतीबाड़ी के काम पर गर्व करते हैं। गांवो की उपजाऊ भूमि अनाज के रूप मंे सोना उगलती है।

साधारण जीवन- भारत के ग्रामीण का जीवन बहुत साधारण है। वे मिट्टी के कच्चे घरों मे रहते हैं, जिनकी छतें फूस की होती हैं। वे सादे कपड़े पहनते हैं तथा सादा खाना खाते हैं। ग्रामीण लोग शुद्व वायु में सांस लेते हैं।

ग्रामीण व्यक्तियों के मध्य प्यार पाया जाता है। उनके परिवार में भी सहयोग की भावना होती हैं। वहां एक ओर पत्नियां कृषि के काम में अपने पति का हाथ बंटाती है वहीं दूसरी ओर उनके बच्चे अपने माता-पिता को सहयोग प्रदान करते हैं।

11365.

Meaning of the hindi doha dharti ki si reet

Answer»

दोहो को धरती की रीत लाहा गया हे क्योकि बड़े बड़े संतो ने दोहो का प्रयोग अपने शब्दों को लोगो तक पहुचने के लिये आजमाया हे।
सदियो से लोग दोहो का उपयोग करते हे और आज भी लोग करते आ रहे हे।
दोहो के माध्यम से बड़ी बड़ी बाते छोटे दोहो में बताई जा साकती हे।

11366.

Write 5 small point on himalaya parvat ?

Answer»

हिमालय पर्वत उत्तर दिशा में है ।
यह हमारे देश का मुकुट भी कहलाता है ।
ये पर्वत श्रृंखला तीन भाग में विभाजित है ।
★ हिमाद्रि ★शिवालिक ★ पश्चिम हिमालय
हिमालय कई प्रकार की जनजातियो का घर है ।
हिमालय से कई नदिया निकलती है ।
हिमालय में कई हीम नदी भी है ।
हिमालय हमारे देश की शोभा है ।
Hope it HELPS you .
BE BRAINLY !!

# BrainlyKnight

11367.

Posters on clean fuel for better life .

Answer»

HOPE it will HELP you

11368.

Tush prakaran ka matlab

Answer» EXPRESSING disapproval, IMPATIENCE, or dismissal. प्रकरण [prakran] {MASCULINE}


hope it will HELP you and mark it as brainlist answer please :-):-):-):-)
11369.

Sanskrit sukthies on save water with meaning in hindi

Answer» HEY DEAR FRIEND ,

Here is your ANSWER- -

【रूपरसस्पर्शवत्य आपोद्रवा: स्निग्धा: | 】


Hindi MEANING = वैशेषिक दर्शन , द्वितीय अध्याय, प्र.आ. जल तत्व में रूप , रस और स्पर्श , इन तीन गुणों का समावेश है | जल, स्निग्ध होने के साथ - साथ प्रवाहित भी होता है | प्रगट स्वरूप होने के कारण जल रूपवान भी है | जल को मुख में डालने पर , शीतल , गर्म , खारा एवं मधुर आदि का , रसास्वादन होने से, यह रस है | जल का स्पर्श करने पर , उसके शीत और उष्ण होने का पता चलता है इसलिए जल, स्पर्श गुण से सम्पन्न है और अग्नि तथा वायु के गुणों का सम्मिश्रण भी है | जल का उपयोग चिकित्सा के लिए भी किया जाता रहा है , जैसा कि " यजुर्वेद " में कहा गया है -

【 रूपरसस्पर्शवत्य आपोद्रवा: स्निग्धा: | 】

Thanks ;(☺☺☺
11370.

Slogans on plastics to create awareness among people

Answer» NOTHING is IMPOSSIBLE
11371.

10sentences on rainbows

Answer» 1. it is made after rain
2. it is made by scattering of light by rain drops
3. it has 7 colours
4.it can be SEEN anywhere
5.it forms a shape of a bow and form by rain so it is called 'rainbow'
6. colours are
-Violet
- Indigo
- Blue
-GREEN
-YELLOW
-Orange
-Red
11372.

Path dhato lat lagakar in sanskrit

Answer» HY DEAR here is your answer
________

Pathati
Pathataha
pathanti

pathasi
pathataha
pathatah

pathami
pathabaha
pathamaha

___________☺️
11373.

Give the dhatu rupani of likh

Answer»
LIKHATI likhatah likhanti
likhs ilikhtah likhat
likhami likhavah likhamah
11374.

Swacbharat abhiyan to your friend

Answer» SHUT up BRO what SWATCH
11375.

Krishna chandar ki rachanaiye bataeye??

Answer»

मैं इंतज़ार करूंगा ,एक फूल, अन्नदाता,अजंताके अतगे,जिंदगी का मोड़

11376.

Pramukh Bhartiya Khel

Answer» HOCKEY................
11377.

How does the spowrro bild the nest

Answer» SPARROW BUILT a NEST from TWINGS and HUSK
11378.

250 words essay on gafden in hindi

Answer»

पेड़-पौधे ईश्वर की बहुत ही सुंदर रचना है और इनके बगीचे तो मन को मोह ही लेते हैं। बगीचे में काम करने से इन्सान को मानसिक संतोष के साथ-साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है। थका हुआ इंसान बगीचे में बैठकर आराम भी करते हैं। बगीचे में आकर पेड़-पौधे देखकर और चिड़ियों की चहचहाट सुनकर मन में नई उमंग सी जागती है और परेशान, उदास व निराश मन भी आशा की किरण से चमकने लगता है। बगीचे हमें अवकाश के समय में प्रकृति की प्रशंसा करने का मौका देते हैं। लोग सुबह उठकर इनमें भ्रमण करके स्वास्थ्य लाभ लेते हैं और अपने शरीर को स्वस्थ रखते हैं। बगीचे में प्रकृति का सौंदर्य देखकर हमारे मन में चेतना का एक नया संचार होता है।

आजकल विकास के नाम पर लोग कंकरीट के जंगल तो तैयार कर रहे हैं लेकिन छोटे-छोटे बगीचे नहीं। यदि बगीचे ही न होंगे तो लोग कहाँ प्रकृति की छाया एवं शीतलता का आनन्द ले पायेंगे। यह हमारे ऊपर है कि हम कि प्रकार प्रकृति का सम्मान करते हुए छोटे-छोटे बगीचों को तैयार करें जो हमारी आँखों के साथ-साथ हमारे मन को भी स्वस्थ रखेगा। बच्चे बगीचों में काम करके भावनात्मक रूप से भी विकसित होते हैं। यदि बच्चों को बगीचे ही न मिलेंगे तो वे भी कंकरीट के जंगलों जैसे कठोर होते जायेंगे।

11379.

Hindi grammar topic sarvanam ke bhed

Answer» SARVANAM ke SIX bhed HOTE hai
11380.

Please answer ex given below

Answer»

Which QUESTION no. are U ASKING

11381.

Ek vivek dimagka hotahai aur ek vivek dilka essay 600 words

Answer»

दिल और दिमाग भले ही शरीर के दो अलग अलग स्थान पर रहते हो। मगर दिल और दिमाग का विवेक हमारे बहुत काम आता है। दिल और दिमाग एक दूसरे के पूरक हैं। दिल को हम दिमाग से अलग करके कुछ सोच ही नहीं सकते हैं।

दूसरे शब्दों में,दिल न केवल मस्तिष्क के अनुरूप है, बल्कि मस्तिष्क दिल से प्रतिक्रिया देता है। तनावपूर्ण या नकारात्मक भावनाओं के दौरान मस्तिष्क में दिल का इनपुट भी मस्तिष्क की भावनात्मक प्रक्रियाओं पर गहरा असर डालता है-वास्तव में तनाव के भावनात्मक अनुभव को मजबूत करने के लिए सेवा प्रदान करता है दिल।

दिल और दिमाग की जंग में दिमाग ही जीत जाता है।यदि आप मेरे जैसे हैं, तो संभवतः आपको अपने जीवन में निर्णय लेने के लिए सभी प्रकार की सलाह मिल गई है-- " आप अपने दिल को सुनो।"

अपने दिमाग का प्रयोग तर्कसंगत निर्णय लेने में करें। विवादित बयानों के लिए दिमाग की जरूरत होती है। वहां दिल के निर्णय की कोई महत्व नहीं रहती है।

इसके अलावा आपके जीवन से जुड़े किसी भी फैसले के लिए आपको अपने दिल और दिमाग दोनों से निर्णय लेना चाहिए।

याद रखें दिल के निर्णय को दिमाग पर और दिमाग के निर्णय को दिल पर हावी नहीं होने देना है। फैसले ऐसे लिजिए जिससे की आपको कोई तकलीफ़ न हो।

11382.

आइए चलें प्रकृति की ओर

Answer»

I don't NEED to WALK TOWARDS it !!!
I'm ALREADY SURROUNDED by it !!!

11383.

Acchi aadatya sabhi ka man moh lati ha

Answer» QUESTION complete KARO PHIR koi ansqer dega
11384.

I want hindi story on bina vichare Jo kare so pache pachtaye

Answer»

एक छोटी लड़की अपने पिताजी के साथ पार्क में खेल रही थी इतने में एक सेव बेचने वाला वहा से गुजरा जिसे देखकर उस छोटी लड़की ने अपने पिताजी से सेव खरीदने को कहा तो उस लड़की के पिताजी तो ज्यादा पैसे अपने साथ लाये नही थे तो उन्होंने 2 सेव खरीद लिए और अपनी बेटी को दे दिया

और बेटी के हाथो में सेव रखते हुए बोले की क्या इन सेवो में से मुझे भी खिलाओगी यह सुनते ही उस छोटी लड़की ने तुरंत एक सेव अपने दातो से काट लिया और उसके पिता कुछ बोल पाते इतने में उस छोटी लड़की ने दूसरा सेव भ अपने दातो से काट लिया

अपनी बेटी की इस हरकत को देखकर उसके पिता बहुत ही आश्चर्यचकित थे और मन ही मन सोचने लगे की उसकी बेटी के मन में लालच है इसलिए उसकी बेटी अपनी सेव साक्षा करने में ऐसा कर रही है और ये सब सोचते हुए बहुत ही गहरी चिंता में डूब गये, चेहरे से प्रसन्नता गायब हो चुकी थी
लेकिन इतने में ही अचानक उसकी बेटी ने अपने पिताजी के हाथ पर एक सेव रखते हुए कहा की “पिताजी यह सेव बहुत ही प्यारा और स्वादिष्ट है और मीठा भी बहुत है इसे आप खाईये” यह सब बाते सुनकर उस लड़की के पिताजी अवाक थे और पलभर पहले ही अपनी बेटी के बारे में न जाने क्या क्या सोच लिया था और फिर उन्हें लगा की अब वह जल्दबाजी में कभी भी ना सोचेगे क्यू जल्दबाजी का निर्णय गलत भी हो सकता है और इस प्रकार अपने बेटी के इस कार्य से एक बार फिर से उनके चेहरे पर मुस्कान वापस आ गयी और फिन मन ही मन अपने बेटी पर गर्व करने लगे थे

नैतिक शिक्षा –

किसी भी चीज को तुरंत सोचकर किसी ठोस निर्णय पर न जाए चीजो को समझने के लिए वक्त देना बहुत ही जरुरी होता है क्यूकी जल्दबाजी में लिया गया निर्णय गलत भी हो सकता है


11385.

HEY MATESPLEASE HELP MEI AM IN BIG TROUBLEPLEASE GIVE A ANSWER OF HALF PAGE AND IN FORMAL WAYQUESTION IS:-"How did Industrial Revolution affect India?"BESTANSWER WILL BE AWARDED BRAINLIEST+THANK YOU.WRONG× AND INACCURATE ANSWERS WILL BE REPORTED.SO NO SPAMS.☺☺☺☺☺☺☺☺

Answer»

Even though INDIA had various economic activities that contributed to its economy, the textile industry was a dominant contributor. Prior to industrial revolution, India had an internationally acclaimed cotton textile industry and exported to different parts of the world including Europe, Middle East and the Americas among others. In fact, in 1750, India is documented to have dominated the world’s cotton textile markets. India’s textile industry thrived because it had access to cheap labor that resulted in high quality but low priced calicoes. It is no WONDER that the Indian calicoes were POPULAR in Britain the end of the 17th century.

However, after the industrial revolution the table was turned as the textile imports to Britain were hurdled by stringent tariffs and other protectionist policies. Even though the imposed tariffs frustrated the Indian textile market, the superiority of the Indian calicoes remained UNRIVALED and people still imported it. It was not until the discovery and use of steam power as from 1815 that the Indian textile industry faced a market threat. The steam power made the previous inventions of the spinning mule and power loom more effective and efficient thus reducing the cost of British cotton by 85% and making it internationally competitive. By 1820, Britain was a leading world exporter of textiles significantly displacing India.

Also, India’s colonial masters imposed laws that dictated to the farmers which crops exactly to cultivate and how much crops to cultivate. This led to a situation where no food crops were cultivated because all the land was dedicated to production of raw materials for the British industries. The end result was famine and poverty. Therefore, industrial revolution turned India into a SOURCE of raw materials for British industries as well as a market for its finished products. The Indian economy also dwindled because its industrialization process was slowed down. Poverty and starvation also became common.

You Can Cut it short because it's a long answer....
Hope this helps You
Please mark this as the Brainliest Answer!!

11386.

Vilom shabad of parivartan

Answer»

Aparivartan HOGA VILOM

11387.

Short essay on eagle in hindi

Answer»

बाज़ एक बहुत तेज़ शिकारी है जो पल भर में ही आकाश की गहरी उचाई से शिकार करता है। बाज आकाश में बहुत उंचा उड़ता है और यह तकरीवन आकाश में 12000 फीट की उंचाई तक उड़ान भर सकता है। बाज़ आसमान में 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ सकता है। बाज की नज़र बहुत तेज़ होती है यह अपने शिकार को 5 किलोमीटर की दूरी पर भी देख लेता है।

बाज (EAGLE) अपनी तेज़ नज़र से रुकावटों की परवाह ना करते हुए एक ही झपटे में अपने शिकार को पंजे में पकड़ लेता है। बाज़ अपना शिकार ख़ुद करता है वह गिद्ध की तरह दुसरे मरे हुए जीवों को नहीं खाते। मादा बाज़ 1 से लेकर 3 अंडे देती है और बाज़ 34 से 36 दिनों तक अंडों पर बैठती है जिसके बाद अंडों में से बच्चे बाहर निकल आते हैं। मादा बाज़ जब अंडों पर बैठती है तो नर बाज़ उसके लिए भोजन का प्रबंध करता है वह उसके लिए शिकार कर लाता है। बाज़ का मुख्य भोजन चूहे , मेंढक , मछली आदि होता है।

11388.

आपके सकूल मे हुई वाद-विवाद प्रतयोगिता के बारे मे बताते हुए मित्र को पत्र लिखिए

Answer» PLEASE SEARCH this QUESTION in INTERNET
11389.

Banimadhav ne apne chhote bete ka phakhch kyun liya?

Answer»

Kyuki wo KHUD ek purne khayalo wale admi tha AUR USSE HAMESHA lagta tha ki admi aurto se zyada bahetar hai

11390.

Who is the writter of "mai neer bhari dukh ki badli" ?

Answer»

mahedivi VERMA IM not SURE about my ANSWER

11391.

How many colour in rainbow

Answer»

There are seven color in RAINBOW:red, ORANGE, YELLOW, green, BLUE, indigo and violet.

11392.

Notebandi samwad between two student

Answer»

I HOPE it MAY HELP you

11393.

Maths ka avishkar kisne kiya.

Answer»

I THINK your ANSWER is ARYABHATTA...

HOPE it HELPS you!!

11394.

Pradhanacharya ko anopcharik Patra

Answer» NET PAI HAI !!..QUESTION is not CLEAR
11395.

Eight points on cleanliness in hindi

Answer»

Aas pas kuda MAT phaiko SWACH Bharat mission AK KADAM SWACHTA ki aur

11396.

Why are Rainbow curved and semicircle shape in

Answer»

A rainbow is the DIFFRACTION of sunlight through water DROPLETS in the air. To see a rainbow, you need to be looking at light RAIN with the sun behind you. The rainbow is curved as it reflects the ROUND shape of the sun. ... RAINBOWS are circular because raindrops are spherical.


11397.

Keeched ma uganiwale fal aur saabji

Answer» TOMATO I HOPE it HELPS U
11398.

Save oil for good environment paragraph

Answer» GLOBAL warming is a serious environmental issue. The continuous emission of carbon dioxide by thermal power GENERATING units is the leading cause for the surge in greenhouse gases.

2. Natural resources are limited. If the natural resources such as oil, coal, etc. are used, one day the world may fall SHORT of these resources.

3. High-level of environmental pollution is detrimental for human and animal health.

4. Forests are fast depleting. It may cause soil erosion and drought situation.

5. Excessive USE of pesticides and contamination of soil have negatively affected soil output. These fruits and vegetables are not very healthy for human health.

11399.

Is lucent is enough for IAS preparation

Answer»

No lucent cannot SINGLE handedly do the JOB u should read more BOOKS if u can .

good LUCK:)

11400.

प्रस्तुत पाठ में आए अनुस्वार और अनुनासिक शब्दों को निम्न तालिका में लिखिए −अनुस्वार अनुनासिक (क) अंदर (क) ढूँढ़ते(ख) (ख) (ग) (ग) (घ) (घ)(ड़) (ड़)

Answer»

उत्तर :
अनुस्वार → अंदर ,अंक ,संस्था ,ढंग ,संघर्ष, संश्लेषण, प्रारंभ, सिद्धांत, क्रांति, चिंतन, रंग

अनुनासिक → ढूंँढते ,ऊंँचे ,भांँति, पहुंँचता, जहांँ सुविधाएँ, स्थितियांँ

**
अनुस्वार → अनुस्वार (ं)का उच्चारण नासिका से किया जाता है। अनुस्वार स्वर के बाद आने वाला व्यंजन है।

अनुनासिक → जिस स्वर का उच्चारण मुख तथा नासिका से होता है उसके ऊपर चंद्रबिंदु(ँ) लगा दिया जाता है। यह अनुनासिक स्वर कहलाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।