Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

11401.

नीचे दिए उदाहरण में रेखांकित अंश में शब्द-युग्म का प्रयोग हुआ है −उदाहरण : चाऊतान को गाने-बजानेमें आनंद आता है।उदाहरण के अनुसार निम्नलिखित शब्द-युग्मों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए − सुख-सुविधा .............................अच्छा-खासा .............................प्रचार-प्रसार ............................आस-पास ............................

Answer»

उत्तर :
१. सुख -सुविधा →
वाक्य प्रयोग - रामन् ने सरस्वती की साधना के लिए सुख सुविधा त्याग दी।

२. अच्छा - खासा →
वाक्य प्रयोग - रोहित अच्छा खासा काम आता है फिर भी उधार मांगता रहता है।

३. प्रचार -प्रसार →
वाक्य प्रयोग - किसी भी उत्पाद का प्रचार प्रसार TV के माध्यम से शीघ्र हो जाता है।

४. आस-पास →
वाक्य प्रयोग - मेरा और मेरे दोस्त का घर आसपास है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

11402.

रेखांकित शब्द के विलोम शब्द का प्रयोग करते हुए रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए −(क) मोहन के पिता मन से सशक्त होते हुए भी तन से .............. हैं।(ख) अस्पताल के अस्थायी कर्मचारियों को .............. रुप से नौकरी दे दी गई है।(ग) रामन् ने अनेक ठोस रवों और ............... पदार्थों पर प्रकाश की किरण के प्रभाव का अध्ययन किया।(घ) आज बाज़ार में देशी और ................... दोनों प्रकार के खिलौने उपलब्ध हैं।(ङ) सागर की लहरों का आकर्षण उसके विनाशकारी रुप को देखने के बाद ...........में परिवर्तित हो जाता है।

Answer»

(क) मोहन के पिता मन से सशक्त होते हुए भी तन से .............. हैं।
उत्तर : मोहन के पिता मन से सशक्त होते हुए भी तन से अशक्त हैं।

(ख) अस्पताल के अस्थायी कर्मचारियों को .............. रुप से नौकरी दे दी गई है।
उत्तर : अस्पताल के अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी रुप से नौकरी दे दी गई है।

(ग) रामन् ने अनेक ठोस रवों और ............... पदार्थों पर प्रकाश की किरण के प्रभाव का अध्ययन किया।
उत्तर : रामन् ने अनेक ठोस रवों और तरल पदार्थों पर प्रकाश की किरण के प्रभाव का अध्ययन किया।

(घ) आज बाज़ार में देशी और ................... दोनों प्रकार के खिलौने उपलब्ध हैं।
उत्तर : आज बाज़ार में देशी और विदेशी दोनों प्रकार के खिलौने उपलब्ध हैं।

(ङ) सागर की लहरों का आकर्षण उसके विनाशकारी रुप को देखने के बाद ...........में परिवर्तित हो जाता है।           
उत्तर : सागर की लहरों का आकर्षण उसके विनाशकारी रुप को देखने के बाद अपकर्षण में परिवर्तित हो जाता है।       

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

11403.

Mera jevan ka laksh Hindi niband

Answer»

लक्ष्य का निश्चय –मैं दसवीं कक्षा का छात्र हूँ | मेरे मन में एक ही सपना है कि मैं इंजीनियर बनूँगा |लक्ष्यपूर्ण जीवन के लाभ –जब से मेरे भीतर यह सपना जागा है, तब से मेरे जीवन मेंअनेक परिवर्तन आ गये हैं | अब मैं अपनी पढाई की और अधिक ध्यान देने लगा हूँ | पहले क्रिकेट के खिलाडियों और फ़िल्मी पत्रिकाओं में गहरी रूचि लेता था, अब में ज्यामिति की रचनाओं और रासायनिक मिश्रणोंमें रूचि लेने लगा हूँ | अब पढ़ाई में रस आने लगा है | निरुदेश्य पढ़ाई बोझ थी | लक्ष्बुद्ध पढ़ाई में आनंद है | सच ही कहा था कलाईल ने –“ अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाओ, और इसके बाद अपना सारा शरीरिक और मानसिक बल, जो ईश्वर ने तुम्हें दिया है, उसमें लगा दो |”



मेरा संकल्प –मैंने निश्चय किया है कि मैं इंजीनियर बनकर एक संसार को नए-नए साधनों से संपन्न करूँगा | मेरे देश में जिस वस्तु की आवश्यकता होगी, उसके अनुसार मशीनों का निर्माण करूँगा | देश में जल-बिजली , सड़क या संचार-जिस भी साधन की आवश्यकता होगी, उसे पूरा करने में अपना जीवन लगा दूँगा |



मैं गरीब परिवार का बालक हूँ | मेरे पिता किराए के एक मकान में रहे हैं | धन की तंगी के कारण हम अपना माकन नहीं बना पाए | यही दशा मेरे जैसे करोंड़ों बालकों की है | मैं बड़ा होकर भवन-निर्माण की ऐसी सस्ती, सुलभ योजनाओं में रूचि लूँगा | जिससे माकनहीनों को मकान मिल सकें |




मैंने सुना है कि कई इंजीनियर धन के लालच में सरकारी भवनों, सड़कों, बाँधों में घटिया सामग्री लगा देते हैं | यह सुनकर मेरा ह्र्दय रो पड़ता है | मैं कदपि यह पाप-कर्म नहीं करूँगा, न अपने होते यह काम किसी को करने दूँगा |



लक्ष्य-पूर्ति का प्रयास –मैंने अपने लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में प्रयास करने आरम्भ कर दिए हैं | गणित और विज्ञान में गहरा अध्ययन कर रहा हूँ | अब मैं तब तक आराम नहीं करूँगा, जब तक कि लक्ष्य को पा न लूँ |कविता की ये पंक्तियाँ मुझे सदा चलते रहने की प्रेरणा देती हैं –

धनुष से छुटता है बाण कब पथ में ठहरता|
देखते ही देखते वह लक्ष्य का ही बेध करता
|लक्ष्य-प्रेरित बाण हैं हम, ठहरने का काम कैसे ?लक्ष्य तक पहूँचे बिना, पथ में पथिक विश्राम कैसा ?


11404.

INDIA का पूरा नाम क्या है?

Answer» ORIGINALLY ANSWERED: What is the full form of India?
India is not an acronym. So, it doesn't have any full form. India is a South Asian country. It is the seventh largest country by area and second largest country by population. It is the most POPULOUS democracy in the world. India is bounded by the INDIAN ocean on the south, the Arabian sea on the south west, and Bay of Bengal on the south east.

The name India is derived from the word Indus which itself derived from the old Persian word Hindu, from Sanskrit Sindhu. Indus is also the name of a river. Greeks used to refer the country on the other side of the river Indus as Indoi. It is altered as India later.

There is no full form of India but somewhere you can see some interesting and funny full form of this like:

I: Independent
N: National
D: Democratic
I: Intelligent
A: Area

hope its HELP you
please mark as BRAINLIEST if you like.
11405.

What is swarchit Kavita?

Answer»

This is our ANSWER in HINFI

11406.

Which type of pollutant are observed

Answer» AIR pollution occurs when harmful or EXCESSIVE quantities of substances including gases, particulates, and biological molecules are INTRODUCED into Earth's atmosphere. ... Human ACTIVITY and natural processes can both generate air pollution.

mark as brilliant if u like
11407.

Ek vivek dimag ka hota he aur ek vivek dil ka hota he

Answer» STUPID questioning mt KR BHAI or bahen jo bhi HAI TUUU
11408.

150_6a

Answer» HEYA USER !!!

HERE IS UR ANSWER ⤵⤵

150 - 6a ^2

= 6 (25 - a ^2)

= 6 {(5)^2 - (a)^2}

= 6 (5 + a) (5 - a)

HOPE IT HELPS ......☺✌
11409.

I m going to do b.com what should I do after this

Answer»

M.com WOULD be the BETTER option from my SIDE ...

THX and have a good day✌

11410.

Yeah gadi Meri hai translate into English

Answer» HEYA...


This is my car. is the CORRECT translation ....



HOPE its helpful...

11411.

Ek vivek dimag ka hota hai aur ek vivek dil ka Hindi essay above 600 words

Answer»

दिल और दिमाग भले ही शरीर के दो अलग अलग स्थान पर रहते हो। मगर दिल और दिमाग का विवेक हमारे बहुत काम आता है। दिल और दिमाग एक दूसरे के पूरक हैं। दिल को हम दिमाग से अलग करके कुछ सोच ही नहीं सकते हैं।

दूसरे शब्दों में,दिल न केवल मस्तिष्क के अनुरूप है, बल्कि मस्तिष्क दिल से प्रतिक्रिया देता है। तनावपूर्ण या नकारात्मक भावनाओं के दौरान मस्तिष्क में दिल का इनपुट भी मस्तिष्क की भावनात्मक प्रक्रियाओं पर गहरा असर डालता है-वास्तव में तनाव के भावनात्मक अनुभव को मजबूत करने के लिए सेवा प्रदान करता है दिल।

दिल और दिमाग की जंग में दिमाग ही जीत जाता है।यदि आप मेरे जैसे हैं, तो संभवतः आपको अपने जीवन में निर्णय लेने के लिए सभी प्रकार की सलाह मिल गई है-- " आप अपने दिल को सुनो।"

अपने दिमाग का प्रयोग तर्कसंगत निर्णय लेने में करें। विवादित बयानों के लिए दिमाग की जरूरत होती है। वहां दिल के निर्णय की कोई महत्व नहीं रहती है।

इसके अलावा आपके जीवन से जुड़े किसी भी फैसले के लिए आपको अपने दिल और दिमाग दोनों से निर्णय लेना चाहिए।

याद रखें दिल के निर्णय को दिमाग पर और दिमाग के निर्णय को दिल पर हावी नहीं होने देना है। फैसले ऐसे लिजिए जिससे की आपको कोई तकलीफ़ न हो।

11412.

General knowledge & general science ki best book konsi h...

Answer» SCIENCE ki best book S. CHAND science HAI
11413.

Ek table par char kela hai aur panch aadmi ko barabar bhag me batna hai ,kaise batenge

Answer»

जैसा कि सवाल में पूछा गया है की 1 केला टेबल पर है,और 4 4 केले प्लेट में है। तो कुल 5 केले हुए और 5 ही लोग हैं। इसलिए सबको एक-एक केला मिल जायेगा। 

11414.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −सर चंद्रशेखर वेंकट रामन् के जीवन से प्राप्त होने वाले संदेश को अपने शब्दों में लिखिए।

Answer»

उत्तर :
सर चंद्रशेखर वेंकट रामन के जीवन से हमें यह संदेश मिलता है कि व्यक्ति अपने जीवन में जो भी करना चाहता है उसे कर सकता है ।यदि उसमें उस काम को करने की लगन तथा इच्छा शक्ति हो। रामन की शोध कार्य में इच्छा थी परंतु उन्हें एम० ए० करने के बाद वित्त विभाग में सरकारी नौकरी करनी पड़ी। इससे वे विचलित नहीं हुए हैं बल्कि समय निकाल कर एक साधारण सी प्रयोगशाला में अपने शोध करते रहे ।जब उन्हें कोलकाता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नौकरी मिली तो वह सारी सुख-सुविधाएं छोड़कर प्रोफेसर की कम सुविधाओं और वेतन वाली नौकरी करने लगे क्योंकि यहां पढ़ने लिखने और शोध कार्य की सुविधा थी। उनकी इस दूर दृष्टि ने उन्हें विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक बना दिया। उनके जीवन में से हमें यह शिक्षा लेनी चाहिए कि हम अपने आसपास घटित हो रही विभिन्न प्राकृतिक घटनाओं की खोजबीन एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण से करें तो हम प्रकृति के रहस्यों को पता कर सकते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

11415.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −रामन् को मिलनेवाले पुरस्कारों ने भारतीय-चेतना को जाग्रत किया। ऐसा क्यों कहा गया है?

Answer»

उत्तर :
रामन् को मिलने वाले पुरस्कारों ने भारतीय चेतना को जागृत किया ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि रामन्  नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक थे। उन्हें अन्य पदक और पुरस्कार उस वक्त मिले थे जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था ।उन्हें मिलने वाले सम्मानों ने भारत को एक नया आत्मसम्मान और आत्मविश्वास दिया था। उन से प्रेरणा प्राप्त कर अन्य भारतीय वैज्ञानिकों ने भी अलग-अलग क्षेत्रों में शोध कार्य शुरू कर दिए थे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

11416.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −देश को वैज्ञानिक दृष्टि और चिंतन प्रदान करने में सर चंद्रशेखर वेंकट रामन् के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालिए।

Answer»

उत्तर :
रामन् केवल व्यक्तिगत प्रयोग एवं वैज्ञानिक शोध पत्र लिखने तक ही सीमित नहीं थे। उन्हें अपने भारतीय होने पर भी बहुत गर्व था। उनमें निहित राष्ट्रीय चेतना ने उन्हें देश में वैज्ञानिक दृष्टि और चिंतन के विकास की प्रेरणा दी । उन्हें याद था कि किस प्रकार थोड़े से उपकरणों से वे बहू बाज़ार की प्रयोगशाला में वैज्ञानिक शोध में लगे रहे थे । इसलिए रामन् ने एक बहुत उन्नत प्रयोगशाला और शोध संस्थान ‘रामन् इंस्टिट्यूट’ के नाम से बेंगलुरु में स्थापित की। उन्होंने भौतिक शास्त्र में शोध को बढ़ावा देने के लिए ‘इंडियन जनरल ऑफ फिजिक्स’ निकाला तथा ‘करेंट साइंस’ नामक एक पत्रिका का संपादन किया। उन्होंने कई शोधार्थियों का मार्गदर्शन भी किया था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

11417.

Can anyone please suggest me any book for English ? thanks in advance

Answer» CHARLIE and the CHOCOLATE factory
Diary of WIMPY KID
11418.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −सर चंद्रशेखर वेंकट रामन् को समय-समय पर किन-किन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया?

Answer»

उत्तर :
सर चंद्रशेखर वेंकट रमन को ‘रामन प्रभाव’ की खोज पर सन 1924 में रॉयल सोसाइटी की सदस्यता से सम्मानित किया गया। उन्हें ‘सर’ की उपाधि सन 1929 में प्रदान की गई। उन्हें भौतिकी में 1930 में नोबेल पुरस्कार मिला। इन्हें सन 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इन्हें रोम का मेत्यूसी पदक , रॉयल सोसाइटी का ह्यूज़ पदक, फिलाडेल्फिया इंस्टिट्यूट का फ्रैंकलिन पदक और सोवियत रूस का अंतरराष्ट्रीय लेनिन पुरस्कार भी मिला था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

11419.

निम्नलिखित का आशय स्पष्ट कीजिए −यह अपने आपमें एक आधुनिक हठयोग का उदाहरण था।

Answer»

उत्तर :
प्राचीन समय में ऋषि मुनि अनेक कठिन साधनाओं के द्वारा हठ योग का अभ्यास करते थे। परंतु रामन् ने अच्छे वेतन और सुख सुविधाओं से युक्त सरकारी नौकरी होते हुए भी अपना वैज्ञानिक शोध कार्य करने के लिए अपने कार्यालय के समय के बाद बहू बाजार की इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ साइंस की प्रयोगशाला में जाया करते थे । यहां रामन् को सारे उपकरण भी उपलब्ध नहीं होते फिर भी वह अपना शोध कार्य करते रहे । उनका यह कार्य आधुनिक हठयोग का ही उदाहरण है। जिसमें एक साधक दफ्तर में कठिन परिश्रम करने के बाद बहू बाज़ार की साधारण सी प्रयोगशाला में अपनी इच्छा शक्ति के बल पर भौतिक विज्ञान को समृद्ध कर रहा था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

11420.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −रामन् के लिए नौकरी संबंधी कौन-सा निर्णय कठिन था?

Answer»

उत्तर :
रामन् के लिए सरकारी नौकरी छोड़कर कोलकाता विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर का पद स्वीकार करने का निर्णय लेना कठिन था।  उन दिनों वे अत्यंत प्रतिष्ठित सरकारी पद पर थे। वे कोलकाता के सरकारी वित्त विभाग में काम करते थे ।उन्हें अच्छा वेतन और सरकारी सुविधाएं प्राप्त थी। उन्हें नौकरी करते हुए भी 10 साल हो चुके थे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

11421.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −'रामन् प्रभाव' की खोज से विज्ञान के क्षेत्र में कौन-कौन से कार्य संभव हो सके?

Answer»

उत्तर :
रामन प्रभाव’ की खोज भौतिकी के क्षेत्र में क्रांति के तरह थी। इससे प्रकाश की प्रकृति के बारे में आइंस्टीन ने जो कहा था उसका प्रायोगिक सबूत मिल गया क्योंकि एक वर्णीय प्रकाश के वर्ण या रंग में बदलाव प्रकाश की किरण का तीव्रगामी सूक्ष्म कणों के प्रवाह के रूप में व्यवहार करती है। रामन प्रभाव से पदार्थों के अणुओं और परमाणुओं की आंतरिक रचना के अध्ययन में भी मदद मिलती है। इस तकनीक के द्वारा एक वर्णीय प्रकाश के वर्ण या रंग में बदलाव के आधार पर पदार्थों के अणुओं और परमाणुओं की संरचना की सही जानकारी मिल जाती है। इससे पदार्थों का संशलेषण प्रयोगशाला में करना तथा अनेक उपयोगी चीजों का कृत्रिम रुप से निर्माण संभव हो गया है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

11422.

निम्नलिखित का आशय स्पष्ट कीजिए −हमारे पास ऐसी न जाने कितनी ही चीज़ें बिखरी पड़ी हैं, जो अपने पात्र की तलाश में हैं।

Answer»

उत्तर :
‘हमारे पास ऐसी न जाने कितनी ही चीजें बिखरी पड़ी है जो अपने पात्र की तलाश में है।’

इस पंक्ति का आशय निम्न प्रकार से है -
रामन् चाहते थे कि हर व्यक्ति अपने आसपास हो रही विभिन्न प्राकृतिक घटनाओं की खोजबीन एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण से करें। हमारे चारों तरफ प्रकृति में अनेक ऐसी चीजें हैं जिन्हें यदि हम ध्यान से देखें तो वह हमें अपनी ओर आकर्षित करती हैं और हम से कहती हैं कि हमारे रहस्य को उद्घाटित करो। कोई रामन् जैसा शोधार्थी ही प्रकृति के अज्ञात रहस्यों से पर्दा उठा सकता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

11423.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −रामन् की खोज 'रामन् प्रभाव' क्या है? स्पष्ट कीजिए।

Answer»

उत्तर :
रामन् ने अनेक ठोस रवों और तरल पदार्थों पर प्रकाश की किरण के प्रभाव का अध्ययन किया था। इसी के परिणाम को ‘रामन प्रभाव’ कहा गया। इसके अनुसार जब एक वर्णीय प्रकाश की किरण किसी तरल या ठोस रवेदार चीज से गुजरती है तो गुजरने के बाद उसके वर्ण या रंग में बदलाव आता है। इसका कारण यह होता है कि एक वर्णीय प्रकाश की किरण के फोटोन जब तरल या ठोस रवे से गुजरते हैं तो इनके अणुओं से टकराते हैं। इस कारण वे या तो ऊर्जा का कुछ हिस्सा खो देते हैं या पा जाते हैं। दोनों ही परिस्थितियों में प्रकाश के वर्ण अथवा रंग में बदलाव आता है। एक वर्णीय प्रकाश की किरण में सबसे अधिक उर्जा बैंगनी रंग के प्रकाश में होती है। इसके बाद नीले ,आसमानी, हरे, पीले, नारंगी और लाल रंग आते हैं। एक वर्णीय प्रकाश तरल या ठोस रवे से गुजरते हुए जिस परिणाम में ऊर्जा खोता या पाता है, उसी हिसाब से उसके रंग में बदलाव होता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

11424.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −वाद्ययंत्रों पर की गई खोजों से रामन् ने कौन-सी भ्रांति तोड़ने की कोशिश की?

Answer»

उत्तर :
वाद्ययंत्रों की ध्वनियों पर किए जा रहे अपने शोध कार्यों में रामन् ने वायलिन , पियानो ,चैलो जैसी विदेशी वाद्य यंत्रों  के साथ ही वीणा ,तानपुरा ,मृदंगम जैसे देशी वाद्य यंत्रों पर भी काम किया था। उन्होंने वैज्ञानिक सिद्धांतों के आधार पर पश्चिमी देशों की इस भ्रांति को भी तोड़ने की कोशिश की थी कि भारतीय वाद्य यंत्र विदेशी वाद्य यंत्रों  की तुलना में तुच्छ है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

11425.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −कॉलेज के दिनों में रामन् की दिली इच्छा क्या थी?

Answer»

उत्तर :
कॉलेज के दिनों में रामन् की दिली इच्छा यह थी कि वह अपना सारा जीवन शोध कार्य में लगा दे किंतु उन दिनों इस कार्य को पूर्णकालिक व्यवसाय के रूप में अपनाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। रामन् बचपन से ही वैज्ञानिक रहस्य को सुलझाने में लगे रहते थे। अपने कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने शोध कार्य में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया था। उन्हीं दिनों उनका एक शोध आलेख ‘फिलोसोफिकल’ मैगजीन में प्रकाशित भी हुआ था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

11426.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −रामन् के प्रारंभिक शोधकार्य को आधुनिक हठयोग क्यों कहा गया है?"

Answer»

उत्तर :
रामन् कोलकाता में सरकारी नौकरी करते थे तब भी उनकी वैज्ञानिक शोध कार्य में रुचि बनी हुई थी। वह अपने ऑफिस से लौटते हुए बहू बाजार में डॉ महेंद्र पाल द्वारा स्थापित ‘इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ साइंस’ की प्रयोगशाला में उपलब्ध उपकरणों की मदद से अपने शोध कार्य करते थे। उनका यह काम वास्तव में आधुनिक हठयोग का उदाहरण था जिसमें एक साधक अपने कार्यालय में कठिन परिश्रम करने के बाद बहू बाजार के साधारण सी प्रयोगशाला में काम चलाऊ उपकरणों की मदद से और अपनी प्रबल इच्छा शक्ति के बल पर भौतिक विज्ञान को समृद्ध बनाने की कोशिश करता था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

11427.

निम्नलिखित का आशय स्पष्ट कीजिए −उनके लिए सरस्वती की साधना सरकारी सुख-सुविधाओं से कहीं अधिक महत्त्वपूर्ण थी।

Answer»

उत्तर :
रामन् कोलकाता के सरकारी वित्त विभाग में अच्छी तनख्वाह और सुख सुविधाओं वाली नौकरी करते थे। कोलकाता विश्वविद्यालय में उन्हीं दिनों प्रोफेसर की जरूरत थी। सुप्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री सर आशुतोष मुखर्जी रामन् की प्रतिभा तथा वैज्ञानिक रुचि से  परिचित थे।उन्होंने रामन् को विश्वविद्यालय में प्रोफेसर का पद स्वीकार करने के लिए कहा। सुख सुविधाओं और अच्छे वेतन की सरकारी नौकरी छोड़कर कम वेतन और सुविधाओं वाली विश्वविद्यालय की नौकरी स्वीकार करना रामन् के लिए हिम्मत का काम था । उन्होंने सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देकर विश्वविद्यालय की नौकरी  स्वीकार कर ली क्योंकि वे मानते थे कि सरस्वती की साधना करना सरकारी सुख सुविधाओं योग में से कहीं अधिक उत्तम है। इस प्रकार वे अध्ययन, अध्यापन और शोध कार्य में लग गए।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

11428.

उपयुक्त शब्द का चयन करते हुए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए −इंफ्रा रेड स्पेक्ट्रोस्कोपी, इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ़ साइंस, फिलॉसॉफिकल मैगज़ीन, भौतिकी, रामन् रिसर्च इंस्टीट्यूट1. रामन् का पहला शोध पत्र ............ में प्रकाशित हुआ था।2. रामन् की खोज ............... के क्षेत्र में एक क्रांति के समान थी।3. कलकत्ता की मामूली-सी प्रयोगशाला का नाम ................. था।4. रामन् द्वारा स्थापित शोध संस्थान ......... नाम से जानी जाती है।5. पहले पदार्थों के अणुओं और परमाणुओं की आंतरिक संरचना का अध्ययन करने के लिए .......... का सहारा लिया जाता था।

Answer» 1. रामन् का पहला शोध पत्र ............ में प्रकाशित हुआ था।
उत्तर :  रामन् का पहला शोध पत्र फिलॉसॉफिकल मैगज़ीन में प्रकाशित हुआ था।

 2. रामन् की खोज ............... के क्षेत्र में एक क्रांति के समान थी।
उत्तर :  रामन् की खोज भौतिकी के क्षेत्र में एक क्रांति के समान थी।

3. कलकत्ता की मामूली-सी प्रयोगशाला का नाम ................. था।
उत्तर : कलकत्ता की मामूली-सी प्रयोगशाला का नाम इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ़ साइंस था।

 4. रामन् द्वारा स्थापित शोध संस्थान ......... नाम से जानी जाती है।
उत्तर :  रामन् द्वारा स्थापित शोध संस्थान रामन् रिसर्च इंस्टीट्यूट नाम से जानी जाती है।

 5. पहले पदार्थों के अणुओं और परमाणुओं की आंतरिक संरचना का अध्ययन करने के लिए .......... का सहारा लिया जाता था।       
उत्तर :पहले पदार्थों के अणुओं और परमाणुओं की आंतरिक संरचना का अध्ययन करने के लिए इंफ्रा रेड स्पेक्ट्रोस्कोपी का सहारा लिया जाता था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
11429.

एक वस्तू अशी आहे,जी सुकी असेल तर 2 किलो,ओली असेल तर 1 किलो आणिजाळल्या नंतर 3 किलो होते.

Answer» SULPHUR....................☺️
11430.

Air force ma adaptability test ka bara ma kuch bataya

Answer»

It is the psychology test and IQ tests conducted by airmen selection center ,just like in AFSB , u need to solve some MCQ , OBJECTIVE TYPE QUESTIONS, ull get 30 mins to complete 50 or 60 questions, so for ANSWERING one question u need to solve it 1 and 1/2 MINUTES or even 1 min or 45 secs , then a short psychology test will be conducted , in which they will test ur mind n judgement skills, so be prepared for that!!

11431.

Asi kon si chij h jo pani pite h mar jati h

Answer» HY DEAR here is your answer
____________

Fire.....

HOPE it MAY HELP you,☺️
11432.

Chandrmukh ka vighrah.kya hoga

Answer» CHANDRA HA CHANDRAMUKHI KA VIGHRAH
11433.

हे मातृभूमि essay writing

Answer»

जिस व्यक्ति का जन्म जहाँ पर होता है उसे वह भूमि बहुत प्यारी होती है। वह उस भूमि की गोद में ही बढ़ा होता है और वह उसकी माँ के समान होती है और उसे उसकी मातृभूमि कहा जाता हैं। मेरी मातृभूमि भारत है और मुझे इससे बहुत ही ज्यादा प्यार है। यह कला संस्कृति और साहित्य से भरपूर है। इसे रिशि मुनियों की भूमि भी कहा जाता है और यहाँ पर बहुत से महापुरूषों का भी जन्म हुआ है। मेरी मातृभूमि चारों तरफ से प्रकृति से घिरी हुई हैं। इसमें कहीं पर घने जंगल है तो कहीं पर पहाड़ और कहीं पर नदियाँ हैं।

इसमें बहुत से मंदिर और आश्रम बने हुए हैं। इसकी मातृभाषा हिंदी है। इसमें पर्यटन के बहुत सारे स्थल हैं। यहाँ पर सभी त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं। मेरी मातृभूमि विभिन्नता में एकता की प्रतीक है। यहाँ पर सभी धर्मों के लोग रहते हैं और प्रत्येक राज्य की अपनी विशेषता है। इसके कण कण में माँ की ममता छिपी है और कृषि प्रधान देश होने के कारण यहाँ पर हर समय खेतों में फसलें लहलहाती नजर आती है। मेरी मातृभूमि बहुत ही सुंदर है और इसकी सुंदरता को देखने हर साल बहुत से पर्यटक विदेशों से भी आते हैं।

11434.

Write a letter to your dad in Hindi to invite him in a birthday party with new format

Answer»

पता: ........................
दिनाँक: ........................



प्रिय मित्र सागर,
बहुत प्यार!

तुम्हें आज विशेष कारण से पत्र लिख रहा हूँ। तुम जानते ही हो की आगामी सप्ताह में मेरा जन्मदिन है। माता-पिताजी ने फैसला किया है कि इस बार वह मेरा जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाएँगे। उन्होंने इसमें मेरे सभी मित्रों को आमंत्रित करने के लिए कहा है। तुम मेरे परम मित्र हो। अतः तुम्हें जन्मदिन पर आने का निमंत्रण पत्र के माध्यम से भेज रहा हूँ।

आशा करता हूँ कि तुम मेरे जन्मदिन पर अवश्य आओगे। मेरे जन्मदिन का कार्यक्रम शाम के समय सात बजे होना तय हुआ है। परंतु मैं तुम्हें एक दिन पहले का आमंत्रण भेज रहा हूँ। एक दिन पहले आकर मेरी सहायता करना। पत्र मिलते ही तुरंत चले आना। घर में सबको नमस्ते कहना।
तुम्हारा मित्र
राघव


yeh RAHA tumhara ANSWER SIRF jis jis jagah par friend ke jakah par father LIK dena HAI

11435.

Writting a letter to dad inviting him on Ur birthday party with new pattern

Answer»

Priya BAAP,
aap dilli mey kaisseh hoon?khya aap theek hey? KHAL merah janmadin hey. khya aap aayenge? par zaroor dilli seh yehapey aana .wahaah seh aane samaypar apne dosto ko BHI bulaana .aap wahhaa seh muje kya uphaar diyenghi? WAH mujko manpasanth hona chaahiye .aap yehah aana math bhuliyengha . mey aapko intazaar KAR raheh hoon .
sukrabhuzaar seh Shizuoka.

11436.

Niband in hindi of selfie sahi hai yaa galta

Answer»

सेल्फी को लेकर लोग क्रेजी हो गए हैं। सेल्फी शौक में शुमार हो चला है। मोबाइल सेल्फी हमारी आम जिंदगी का हिस्सा बन गया है। इस शौक का असर इतना हावी है कि लोग दस घंटे अपनी दिनचर्या का सेल्फी और सोशल मीडिया पर जाया कर रहे हैं। युवाओं में यह चाहत खास पहचान बन गयी है। देश में इसकी वजह हमारे पीएम मोदी जी भी हैं। जापानी प्रधनमंत्री आबे और दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्षों में एक अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ उनकी सेल्फी काफी चर्चित रही है। यूं कहें सेल्फी मोदी जी का खास शगल है। दूसरी भाषा में यह कहा जा सकता है कि वे तकनीकी का बेहतर इस्तेमाल करते हैं या फिर उनका यह मीडिया को अपनी तरफ आकर्षित करने का अपना तरीका है। देश के वे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इस तकनीकी का उपयोग किया है। हालांकि इसके पीछे डिजिटल इंडिया की उनकी सोच है। वैसे भी विदेशी दौरे पर भी सेल्फी लेना वे नहीं भूलते। लेकिन सेल्फी को लेकर उत्तर प्रदेश सुर्खियों में है। यहां कि एक महिला आईएएस ने अपने साथ सेल्फी लेने पर एक युवक को जेल भिजवा दिया। उसका जुर्म बस यह रहा की डीएम के साथ उसने सेल्फी ली। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। मीडिया में भी बहस छिड़ी है कि सेल्फी लेना क्या जुर्म है। यह मामला बुलंदशहर का है। यहां की महिला डीएम बी चंद्रकला के साथ सेल्फी लेना सिराज नामक युवक को खासा महंगा पड़ गया। जिसका नतीजा यह रहा डीएम ने उसके खिलाफ केस कर दिया और उसे जेल तक जाना पड़ा। मीडिया में जो बात डीएम की तरफ से आयी उसमें कहा गया है कि इजाजत के बिना सेल्फी लेना अपराध है। हालांकि बाद में मामले के तूल पकड़ने पर डीएम ने युवक को माफ करने की बात कही। इस मामले में एक पत्रकार के साथ भी डीएम ने बदसलूकी भरी नसीहत दी। सवाल पूछने पर अगर उनकी तरह सभी उपदेश दें तो देश में पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की आजादी दमतोड़ देगी। बुलंदशहर की डीएम पहले भी चर्चा में रही हैं। खराब सड़क बनाने वालों पर गुस्सा करने का उनका वीडियो चर्चा में था। बात चाहे जो भी हो लेकिन इस मसले ने एक नई बहस छेड़ दी है। वैसे भी दुनिया में बढ़ता सेल्फी का शौक मौत का कारण भी बन रहा है, लेकिन सेल्फी लेना-देना कोई गुनाह नहीं हो सकता। सेलिब्रिटी या बड़े लोगों के प्रति आम लोगों और लड़के लड़कियों का लगाव आम बात रही है। कभी ऑटोग्राफ का दौर था आज सेल्फी का। कल हस्ताक्षर पास रखने की होड़ थी आज चेहरे की। बस बदलाव आया है तो तकनीकी और तरीकों में। मनोचिकित्सकांे के विचार में यह शौक एक मनोविकार का रुप पकड़ रहा है। जरूरत से अधिक खुद की या दूसरों संग ली गयी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालना एक तरह की पागलपन की बीमारी है। दुनिया भर में इससे जुड़ी होनेवाली मौतों में आधे से अधिक भारत में होती हैं। 2015 में दुनिया में सेल्फी लेने में 27 मौत हुई जिसमें आधी भारत में। भारत में सेल्फी के शौक में एक जापानी पर्यटक की मौत भी हो चुकी है। 2016 के शुरूआत में तीन मौत हो चुकी है। मुम्बई के युवाओं में इसके प्रति बढ़ते शौक और मौत को देखते हुए सरकार ने 15 नो सेल्फी जोन बनाया है, जहां सेल्फी लेना प्रतिबंधित हैं। नासिक कुंभ में भी इस पर रोक थी क्योंकि इस तरह भगदड़ मच सकती थी। रूस की सरकार भी इस पर हिदायत जारी कर चुकी है। यह मौत का कारण भी बन रही है। चलती ट्रेन, ऊंचे पहाड़ों और खतरनाक घाटों और बीचों के साथ रेल पटरियों पर इसका शगल बढ़ा है, जिससे मौत में इजाफा हो रहा है। मनोचिकित्सकों ने सेल्फियो को तीन भागों में बांटा है। दिन भर में तीन सेल्फी लेना और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट न करना। इसे बॉर्डर लाइन सेल्फीटिस कहा गया है। दूसरे स्टेज पर एक्यूट आते हैं, जो उतनी तस्वीरें खींच सोशल मीडिया पर डालते हैं। तीसरे पर क्रोनिक आते हैं। यह प्रक्रिया छह बार से भी अधिक करते हैं। यूनाइटेड किंगडम में एक युवक दिन भर में दो सौ बार सेल्फी लेने के बाद भी वह संतुष्ट नहीं होता था। उसकी ओर से खुदकुशी की कोशिश भी की गयी।

11437.

Swar Sandhi Ke Kitne Bhed hai

Answer»

स्वर-संधि पाँच प्रकार की होती हैं -

दीर्घ संधि

गुण संधि

वृद्धि संधि

यण संधि

अयादि संधि

HOPE THIS WILL HELP U
♥️ PLEASE MARK AS BRAINLIST ♥️

11438.

10+10+10=305+5+2=1210+1+5=167-12+12=??Iska answer ka hai

Answer» ANSWER- 7-12+12= 7

hope it is USEFUL for you.
11439.

History ke janak Kon h

Answer»

Aaristotus.
HOPE it HELP U.

11440.

भारतीय विधिज्ञ परिषद

Answer» HOPE it HELP U...........
11441.

Aek Vivek dimag ka aek vivak Dil ka par esssay

Answer»

विवेक' ऐसी भावना है, जो हमें सही गलत की पहचान करवाता है और गलत मार्ग पर बढ़ने से रोकता है। विवेक का संबंध दिल और दिमाग से नहीं है। हमारा निर्णय दिल और दिमाग से लिया हो सकता है। प्रायः लोग विवेक का प्रयोग अपने स्वार्थों के लिए करते हैं। जब हम अपने स्वार्थों का उपयोग करने के लिए किसी की सहायता करते हैं, तो वह विवेक दिमाग से लिए गए निर्णय पर आधारित होता है। इसके विपरीत जब हम दूसरे की सहायता के लिए अपने विवेक का प्रयोग करते हैं, तो वह निर्णय दिल से लिया गया होता है।

एक विवेक दिमाग का होता है और एक विवेक दिल का होता है। यह कथन सत्य है। हम एक बात को यदि दिल के अनुसार सोचें फिर दिमाग के अनुसार सोचें, तो दोनों के निर्णय अलग-अलग होंगे। इसका मतलब है दिल उन बातों पर अपना विवेक का पूर्ण इस्तेमाल नहीं करता, जो उसे सोचना पड़ता है। दिमाग इन बातों पर अपने विवेक का पूर्ण इस्तेमाल करता है और `किन्तु, परन्तु` अधिक सोचता है। इस तरह दोनों के नतीजे अलग-अलग आते हैं।

11442.

Kale Kale Nain Se Kya Labh hai

Answer»

वही दुनिया का सबसे सुंदर रंग हैं।

if U LIKE the ANSWER PLZZ MARK as brainlliest

11443.

Hindi paragraph on swach bharat in 80 to 100 words

Answer»

पूरे भारत के बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरुक करने के लिये 14 नवंबर को बाल स्वच्छता अभियान के रुप में एक मिशन की शुरुआत हुयी है। स्वच्छता सभी के लिये बहुत जरुरी कार्य है हालांकि अस्वास्थ्यकर स्थिति के कारण बीमारी को कम करने के साथ ही मृत्यु दर के कम के लिये ये बच्चों के लिये बहुत जरुरी है। स्वच्छता एक अच्छा कार्य है और यदि माता-पिता के द्वारा बचपन से इसको बढ़ावा देने वाले कार्यों को किया जाये तो बच्चों द्वारा इसे एक अच्छी आदत के रुप में अनुसरण किया जा सकता है। स्वच्छता के महत्व और जरुरत के बारे में जानने के साथ ही उनकी पहली और सबसे जरुरी जिम्मेदारी के रुप में स्वच्छता को हरेक बच्चे को समझना जरुरी है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमें अच्छे जीवन की ओर बढ़ावा देती है और हमें शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक रुप से स्वस्थ बनाती है।


11444.

Miljulkar rehne se kya laabh hai

Answer»

मिल जूल कर रेहने से अगर हमारी ज़िन्दगी मे कोई भी मुश्किल आये तो हमे सब मदत करते हे . अगर हमारे साथ सब हो तब हम किसी भी मुश्किल का हम डटकर सामना कर सकते हे.

11445.

Duniya mein kitne desh hai totalIs Duniya Mein Kitne Pradesh Hai detail

Answer»

Hey mate here is ur answer

____________________________________


there are total 311 states in the world.......
there are total 195 countries in the world........


This total COMPRISES 193 countries that are member states of the United Nations and 2 countries that are non-member observer states: the State of Palestine and the Holy see....


Based on landmass, Vatican City is the smallest country in the world, measuring just 0.2 square miles, almost 120 times smaller than the island of Manhattan. 


DRC is the poorest country in the world.


Covering an expanse of over 6.6 million square miles, Russia is the world's largest country by landmass, beating out runner-up Canada by around 2.8 million square miles. It includes nine different time zones and SHARES land borders with 14 neighboring countries.


State means a territory organized under one government.

There are 193 members of the United Nations. There are other states you can add to the total if you want (Kosovo, Taiwan, Palestine, Vatican City, etc.).


Some federated countries DIVIDE their nation into states.

These countries are

Australia (6),

Austria (9),

Brazil (26),

Ethiopia (9),

Germany (16),

India (29),

Malaysia (13),

Mexico (31),

Micronesia (4),

Myanmar (7),

Nigeria (36),

Somalia (6) ,

SOUTH Sudan (28),

Sudan (18),

the USA (50),

Venezuela (23).

These add up to 311 total states.

____________________________________


hope it may help u dear........

11446.

हजारी प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय

Answer»

Hazari Prasad Dwivedi (19 August 1907 – 19 MAY 1979) was a HINDI novelist, literary historian, essayist, critic and SCHOLAR.

11447.

प्रवृत्ति का संधि विच्छेद

Answer» PRA ➕ aavriti is the SANDHI VICHED
11448.

Bus ki yatra ;chapter summary

Answer»

बस की हालत बहुत ही खस्ता थी। लेखक के अनुसार उस बस के अंदर बैठना अपने प्राणों का बलिदान देने जैसा था और उसका हिस्सेदार - साहब तो पूरे रास्ते उस बस की तारीफ़ों के पुल बाँधते रहे थे। उसकी बातें सुनकर तो उनको ये लग रहा था कि ये नई बस हो। जब गिरते - पड़ते वह बस चल रही थी , तो नाले के ऊपर पूलिया पर उसके खराब हो जाने पर सबके प्राण संकट में पड़ सकते थे। लेखक के अनुसार अगर बस स्पीड पर होती तो पूरी बस नाले पर जा गिरती , पर बस का मालिक था कि वो बस की खस्ता हालत में भी उसे चला रहा था पर उससे ये न हो सका कि वो बस के टायर ही नए लगवा लेता। लेखक को लगा हम सबसे महान तो ये है जो इसकी ऐसी हालत देखकर भी इस बस से यात्रा करने में तनिक भी घबराया नहीं। वाकई में ये काबिले - तारीफ़ है कि प्राणों की परवाह न कर इस पर बैठा है। तो उसकी उस पर विशेष श्रद्धा जाग गई।

11449.

Navodaya Vidyalaya Uttar Pradesh result 2018 class 6

Answer»

What U MEANT by...

.......

11450.

Domestic animals name in Hindi

Answer»

गाय,भैंस, कुत्ता, बिल्ली,ETC