Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

12401.

I want a nice advertisement on hair oil in hindi

Answer» HEY the ANSWER is. .

HOPE it helps uu frnd
12402.

Plzz answer it..................class 2 no spam plzzz

Answer»

अच्छा काम : मेंने पिछले सप्ताह एक बूड़े व्यक्ती को सड़क पार करने मे मदद की ।

बुरा काम : मेंने पिछले सप्ताह मम्मी की बात नहीं मानी और उनसे बिना बताए अपने दोस्त के घर चला गया / गई।

12403.

About mother teresa in hindi short history of mother teresa

Answer»

मदर टेरेसा एक महान महिला थी जिनको हमेशा उनके अद्भुत कार्यों और उपलब्धियों के लिये पूरे विश्वभर के लोगों द्वारा प्रशंसा और सम्मान दिया जाता है। वो एक ऐसी महिला थी जिन्होंने उनके जीवन में असंभव कार्य करने के लिये बहुत सारे लोगों को प्रेरित किया है। वो हमेशा हम सभी के लिये प्रेरणास्रोत रहेंगी। महान मनावता लिये हुए ये दुनिया अच्छे लोगों से भरी हुयी है लेकिन हरेक को आगे बढ़ने के लिये एक प्रेरणा की जरुरत होती है। मदर टेरेसा एक अनोखी इंसान थी जो भीड़ से अलग खड़ी दिखाई देती थी।

मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को मेसेडोनिया गणराज्य के सोप्जे में हुआ था। जन्म के बाद उनका वास्तविक नाम अग्नेसे गोंकशे बोजाशियु था लेकिन अपने महान कार्यों और जीवन में मिली उपलब्धियों के बाद विश्व उन्हें एक नये नाम मदर टेरेसा के रुप में जानने लगा। उन्होंने एक माँ की तरह अपना सारा जीवन गरीब और बीमार लोगों की सेवा में लगा दिया। वो अपने माता-पिता की सबसे छोटी संतान थी। वो अपने माता-पिता के दान-परोपकार से अत्यधिक प्रेरित थी जो हमेशा समाज में जरुरतमंद लोगों की सहायता करते थे।

उनकी माँ एक साधारण गृहिणी थी जबकि पिता एक व्यापारी थे। राजनीति में जुड़ने के कारण उनके पिता की मृत्यु के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी। ऐसी स्थिति में, उनके परिवार के जीवनयापन के लिये चर्च बहुत ही महत्वपूर्ण बना। 18 वर्ष की उम्र में उनको महसूस हुआ कि धार्मिक जीवन की ओर से उनके लिये बुलावा आया है और उसके बाद उन्होंने डुबलिन के लौरेटो सिस्टर से जुड़ गयी। इस तरह से गरीब लोगों की मदद के लिये उन्होंने अपने धार्मिक जीवन की शुरुआत की। मानव जाति की उत्कृष्ट सेवा के लिये उन्हें सितंबर 2016 में ‘संत’ की उपाधि से नवाजा जाएगा जिसकी आधिकारिक पुष्टि वेटिकन से हो गई है

12404.

इसी कौन सी चीज है जो गीली हो तो एक किलो की सूखी हो तो २ किलो की और जली हो तो ३ किलो की ?

Answer»

इसका सही जवाब है - सल्‍फर

12405.

सन्तओ भाई भाई ज्ञान की आन्धी रे

Answer»

Hey mate I HOPE it helps you MARK me as BRAINLIEST

12406.

बाढ़ की खबर सुनकर लोग किस तरह की तैयारी करने लगे?

Answer»

उत्तर :
बाढ़ की खबर सुनकर लोग सुरक्षित जगहों पर जाने लगे। लोगों ने अपने घर में ईंधन, आलू , मोमबत्ती ,पीने का पानी दियासलाई, पत्र-पत्रिकाएं दवाइयां आदि जमा करके रख ली, जिससे बाढ़ के दिनों में उन्हें खाने पीने या और किसी तकलीफ न हो तथा बाढ़ के कारण घर से न निकल पाने की स्थिति में पत्रिकाएं पढ़कर अपना समय व्यतीत किया जा सके।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

12407.

Two lines about mahatma Gandhi in hindi

Answer»

No FIGHT and to LIVE in HARMONY ,
to clean ur surrounding and FOLLOW satyagraha and ahinsa pathway
hope it HELPS you out

12408.

My question is what shape does ear

Answer» EVERY SINGLE PERSON has DIFFERENT SHAPES
12409.

Apni se khi suni kisi aapda ka varnan kijiye

Answer» HEY GOOD EVENING MATE
12410.

Disadvantage of growing population

Answer»

The following problems are arising due to population growth.


(i) Problems of Education System, due to the decreasing educational institutions, due to the increasing population, it has become difficult for children to GET admission for studies, such as schools, furniture, SPORTS fields, etc. Not enough for



(ii) Employment Problem is not enough to increase the number of jobs in proportion to the increasing population, which is also increasing the problem of unemployment.



( iii) Problems of Food Supply Population. In the proportion of the increase, the production of foodgrains is decreasing, due to which the food content is available to the people in small quantities and the children are becoming victims of MALNUTRITION.




(iv) The health and medical problem problem is that the health of the mother gets worse due to the child in the family, so that they do not get proper care of the children, they become sick and WEAK. As the number of hospitals in our country is low, they do not have enough drugs available as WELL.




(v) Poverty in population and population of livelihood. Reduced income reduces the per capita income, thereby increasing the poverty. In view of the above problems, we can understand how the population explosion is a hindrance in the development of the country.

12411.

Nadi me uthti lahre kiska prtik hai

Answer»

Re8ditxs61gcur re8ditxs61gcur hover 8yvoh
8yxiyj 8yxiyj of ourjvpj very cold to LYCHEE LJUBLJANA. my JOB
vojvy8
just lhvphvu.b
Lockheed
l

12412.

I am not navailable at the moment ki mening kya h hindi

Answer» MAI iss samay uplabh NAHI huin...
Hop my ANSWER helped U...
12413.

Why the little girl was fear to father

Answer»

Because her is ANGRY in NATURE and she not SPEND TIME with her FATHER that's why??

12414.

Vigyapan in hindi for icecraem

Answer»

Ygffyuiigffgjiifdvghuujjigt

12415.

जैसे आप अपने माता-पिया के लिए अनमोल है उसी तरह आपके माता-पिता आपके लिए किस प्रकार अनमोल है ?

Answer» HAMARE MAATA PITTA hamare bare main hamesha ACHA BO hamari bhalai ke bare me so chte hain
12416.

Apne mitra ko grishma avkash apne saath dene ke liye patra

Answer»

Aaap format likh lijiyega

Hume apne gaon mein Jana hai ek Shaadi mein JO BAHUT hi jarrori hai .Usme Hume kaam bhi karna hai .

HOPEFULLY it helps ⭐
Mark as BRAINLIEST


Lekin grishma mein chutti ho hi JATI hai

If u like
Mark as BRAINLIEST ⭐

12417.

What is cbsc in hindi

Answer»

Hello friend....

__________

GOOD morning

_________________

__________

here's your answer :

हिन्दी : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

अंग्रेज़ी:Central Board of SECONDARY EDUCATION या CBSE)

12418.

Samay ka mahatva batate hue apne choti bhen ko patra

Answer»

१३५ विकासनगर,
नयी दिल्ली - ७५
दिनांकः ३०/०९/२०१७

प्रिय मित्र रजनीश
सप्रेम नमस्कार,
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और भगवान से तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ . कल ही मुझे तुम्हारे बड़े भाई का पत्र मिला ,जिसे पढ़कर मुझे बहुत दुःख हुआ कि तुम गलत संगती में पड़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हो .तुम्हारे लिए यह समय अमूल्य है . इसको यदि गलत तरीके से बर्बाद कर दोगे ,तो जीवन में कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकोगे . तुम्हारे माता पिता को तुमसे बड़ी बड़ी आशाएँ हैं ,उन्हें पूरा करना तुम्हारा कर्तव्य है . अतः आशा है कि तुम मेरी बात को गंभीरता को समझते हुए अच्छे मित्रों की संगती करोगे . अपने माता पिता को मेरा चरण स्पर्श कहना .

तुम्हारा मित्र
रमेश

12419.

हमारे खान पान, रहने सहन और कपड़ों में भी बदलाव आ रहे हैं । इस बदलाव par apne vichar vayakt kare

Answer»

Iska answer Advertisement bhi haen jo logo KO APNI orrr akrchit krti haen j sb dikhawa hi hota ha log MODERN bn NA CHAHTE haen

12420.

School pr easy in hindi

Answer»

मेरा स्कूल मेरे घर से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर है। ये बहुत ही स्वच्छ और शांतिपूर्ण दिखाई देता है। मेरा स्कूल एक मंदिर के समान है जहाँ हम रोज भगवान से प्रार्थना करने और एक दिन में छ: घंटे पढ़ने के लिये जाते है। हमारे स्कूल शिक्षक बहुत अच्छे है और हमें बेहद विनम्रता से पढ़ाते है। मेरे स्कूल में पढ़ाई, यूनिफार्म और स्वच्छता को लेकर बहुत कड़े नियम है। मैं रोज स्कूल जाना पसंद करता हूँ क्योंकि मेरी माँ मुझसे कहती है कि रोज स्कूल जाना और सभी अनुशासनों का पालन करना बहुत जरुरी है। स्कूल ज्ञान का मंदिर है जहाँ हम बहुत रोचक तरीके से सीखने की प्रकिया में शामिल होते है। हम पढ़ाई के साथ और भी बातें सीखते है जैसे अनुशासन, आचरण, समय-पालन और शिष्टाचार आदि।

मेरे स्कूल का वातावरण बहुत अच्छा है जहाँ पर ढ़ेर सारी सीनरी और हरियाली उपलब्ध है। यहाँ एक बड़े उद्यान है जिसमें रंगबिरंगे फूल, सजावटी पेड़, हरी घास के साथ एक तालाब भी है जिसमें मछलियाँ, मेंढ़क आदि है। दूसरी चीजें जैसे बड़ा खेल का मैदान, बड़ा खुला स्थान मेरे स्कूल को एक प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करता है। मेरे स्कूल में क्रिकेट नेट, बास्केट बॉल कोर्ट और स्केटिंग मैदान की भी सुविधा उपलब्ध है। मेरा स्कूल सीबीएसई बोर्ड के नियमों का अनुसरण करता है। मेरा स्कूल नर्सरी से कक्षा 12 तक की सुविधा उपलब्ध कराता है। मेरे स्कूल के प्रधानचार्य स्कूल में अनुशासन और स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर है।

जो बच्चे स्कूल से बहुत दूर रहते है उनके लिये मेरा स्कूल बस की सुविधा उपलब्ध कराता है। सुबह के समय सभी बच्चे खेल के मैदान में प्रार्थना के लिये जुटते है और प्रार्थना के बाद अपने-अपने कक्षा की ओर प्रस्थान करते है। मेरे स्कूल में लगभग नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के 2000 बच्चों का दाखिला हर साल होता है। मेरे स्कूल में अलग-अलग विषयों जैसे गणित, कला, विज्ञन, भूगोल, इतिहास, अंग्रेजी आदि के लिये अलग-अलग शिक्षक है। मेरे स्कूल परिसर में एक बड़ी पुस्तकालय,लेखन सामग्री दुकान और कैंटीन है। मेरा स्कूल एक वार्षिक कार्यक्रम आयोजित करता है जिसमें भाग लेना सभी के लिये अनिवार्य है।
I HOPE it HELPS U..

12421.

अपके छेत्र मे चोरी की घटना बढते पर पत्र

Answer» BRO Hindi m LIKHNA tough h TOH sorry answer nhi depayunga
12422.

Class ma mera pahla dhen

Answer»

आज कक्षा में मेरा प्रथम दिन है और आज मैं बहुत नर्वस हो रही हूं मुझे कुछ अजीब लग रहा है मुझे डर भी लग रहा है कि कैसे हम विद्यार्थी मिलेंगे कैसे दोस्त मिलेंगे कैसे शिक्षक मिलेंगे इन सब की मुझे बहुत चिंता हो रही है लेकिन जब मैं कक्षा में प्रवेश की तब मुझे शिक्षक ने बैठने को जगह दिया और क्लास की मॉनिटर ने मुझे सब से मिलवाया और अपना नाम परिचय करवाया तब मुझे धीरे-धीरे अच्छा लगने लगा तो मुझे एक नया साथी मिल गया जिन्हें जानकर मुझे अच्छा लगा मैं उनके साथ बैठी और अपनी पढ़ाई करने लगी फिर शिक्षक हैं और हमारे बारे में पूछो और हमारे बारे में सब को बताया उसके बाद हम लोगों का टिफिन का समय हो गया फिर हम लोगों ने एक साथ किया फिर धीरे-धीरे एक ही दिन में अच्छे दोस्त बन गए और मुझे अच्छा लगने लगा था कि मेरे क्लास के सभी विद्यार्थी अच्छे हैं और सब अच्छे दोस्त हैं और अच्छे से पढ़ते हैं और सभी लोग एक दूसरे का आदर भी करते हैं शिक्षकगण एवं अन्य सभी लोग बहुत ही अच्छे थे जिन्हें देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा था मुझे कोई नर्वस आहट नहीं थी और मुझे अच्छा लग रहा था कि मैं अच्छे क्लास में हूं अच्छे साथी मिल रहे हैं

12423.

Do we have to read hindo tb of class 10th for tje examination

Answer»

Yes , we NEED to READ hindi or Sanskrit for EXAMS.. but COMPUTER is ALSO important??

12424.

Pahadi sthan ki yatra

Answer» TRY it out and GET the ANSWER
12425.

Please send barish ka pahla din

Answer»

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा है.

ओवल में शुरु हुए इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फै़सला किया.

इंग्लैंड ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए जिसके बाद बारिश होने लगी और दिन भर खेल नहीं हो सका.

इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.

मैच में सिर्फ़ 26 ओवर ही गेंदबाज़ी हो सकी जिसके बाद बारिश होने लगी.

पलड़ा भारी

इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों की शृंखला में 3-0 से आगे है और इस मैच में भी उसका पलड़ा भारी है.

इंग्लैंड के कप्तान एंड्रूय स्ट्रास ने 74 गेंदों में 38 बनाए हैं जबकि कुक 82 गेंदों में 34 रन बनाकर पिच पर हैं.

भारतीय टीम की गेंदबाज़ी औसत रही है और गेंदबाज़ विकेट लेने में असफल रहे हैं.

भारत की तरफ आरपी सिंह, ईशांत शर्मा, श्रीसंत और रैना ने गेंदबाज़ी की है लेकिन कोई भी गेंदबाज़ विकेट नहीं ले सका है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं.

इंग्लैंड- स्ट्रास, कुक, बेल, पीटरसन, मॉर्गन, बोपारा, प्रायर, ब्रेसनन, ब्रॉड, स्वान और एंडरसन

भारत- सहवाग, गंभीर, द्रविड़, तेंदुलकर, लक्ष्मण, रैना, धोनी, मिश्रा, शर्मा, श्रीसंत और आरपी सिंह

mark as BRAINLIST PLZZ

12426.

बांढ पर निबंध in 100 words

Answer»

बाढ़ ज्यादातर उन क्षेत्रों में आती है जहां अत्यधिक बारिश और ख़राब जल निकासी व्यवस्था होती है। बाढ़ के अन्य कारणों में नदियों और महासागरों से पानी का बहना, बाँध के टूटने के कारण मैदानों में अत्यधिक पानी बहना, ग्लेशियरों के अचानक पिघलने के कारण पानी की अत्यधिक मात्रा में वृद्धि शामिल है। तटीय क्षेत्रों में तूफान और सूनामी बाढ़ का कारण बनते हैं। अन्य प्राकृतिक आपदाओं के रूप में बाढ़ भी विनाश का बड़ा कारण हो सकता है।दुनिया भर के कई कस्बें और शहर भारी बाढ़ से पीड़ित हैं जिससे लोगों और जानवरों को नुकसान पहुँचा है जिसके परिणामस्वरूप संपत्ति और अन्य मूल्यवान संपत्तियों और मिट्टी तथा पौधों का नुकसान हुआ है। किसान भी बाढ़ से प्रभावित होते हैं क्योंकि इस मौसम की स्थिति के कारण उनकी फसल बर्बाद हो जाती है। एक विशेष स्थान पर कई दिनों के लिए इक्कठा पानी भी विभिन्न रोगों के फैलने का कारण होता है। जब बाढ़ से हालात गंभीर होते हैं तो स्कूल और कार्यालय बंद हो जाते हैं और इससे लोगों के सामान्य जीवन को परेशानी होती है। गंभीर बाढ़ का सामना करने वाले स्थानों को सामान्य होने के लिए महीनों लगते हैं।

12427.

Composition on my pet

Answer»

My pet dog, BARNEY is a Labrador. It is light brown in colour and has a strong built. Having a Labrador as a pet serves a double purpose. You do not only get a great friend who is ALWAYS ready to PLAY with you but it also acts as a security guard for your home. Our home is a more secure PLACE because of the PRESENCE of Barney.

12428.

Bharat Pragati ke path par Bharat Pragati ke path par par anuched

Answer»

पिछले कुछ दशकों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों की संख्या में जबर्दस्त वृद्धि हुई है. इसमें छोटे-मोटे काम करने वाले कामगारों की सेवा का वह क्षेत्र भी शामिल है जिनके काम का कोई पक्का ठिकाना नहीं होता. ये लोग जोखिम उठाकर भी काम पर जाते हैं और यह मानते हैं कि आप्रवासन अब पुरानी बात हो गई है और दैनिक यात्रा उनके लिए खिलवाड़ बन गई है, लेकिन अब समय आ गया है कि ऐसे श्रमिक जो एक-से अधिक बार कहीं आते-जाते हैं, आप्रवासन-केंद्रिक हो गए हैं.ऐसे आप्रवासियों में दैनिक यात्री भी शामिल हैं. 

ग्रामीण-शहरी, शहरी- ग्रामीण और उन दैनिक यात्रियों को भी मिलाकर जिनके काम का कोई पक्का ठिकाना नहीं होता, 1993-94 और 2009-10 के दौरान दैनिक यात्रियों की संख्या में लगभग चार गुना वृद्धि हुई है और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों की संख्या 6.34 मिलियन से बढ़कर 24.62 मिलियन  हो गई है. रोज़गार और बेरोज़गारी से संबंधित ये अनुमानित आँकड़े राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन के सर्वेक्षण पर आधारित हैं. आश्चर्यजनक बात तो यह है कि इस वृद्धि पर नियमित रूप में नज़र रखी जा रही है. इन अनुमानित आँकड़ों में वे यात्री शामिल नहीं हैं, जो व्यक्तिगत स्तर पर गाँवों से होते हुए ग्रामीण इलाकों के अंदर या फिर शहरों के ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों के अंदर (जैसे मुंबई के महानगरीय क्षेत्र के पाँच ज़िलों के अंदर) या शहरों से गुज़रते हुए (जैसे बर्धमान से हावड़ा के बीच) या राज्यों से गुज़रते हुए आते–जाते हैं, जैसा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में देखा जा सकता है. साफ़ तौर पर कहा जाए तो भारत के बड़े-बड़े शहरों के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में काम के ठिकाने पर आने-जाने के लिए जो समय लगता है या फिर जितनी दूरी तक आना-जाना होता है, उसकी चर्चा तो सार्वजनिक बहसों के दौरान होती है, लेकिन उसके कोई आँकड़े नहीं रखे जाते. यही कारण है कि इसके परिमाण को प्रमाणित नहीं किया जा सकता.



इस बात की संभावना लगातार बढ़ रही है कि यदि लोगों को विकल्प उपलब्ध हो तो वे आप्रवासन के बजाय दैनिक यात्रा अधिक पसंद करेंगे. क्या कारण है कि लोग आप्रवासन के बजाय दैनिक यात्रा पसंद करते हैं? जिन प्रमुख कारणों से लोग आप्रवासन के बजाय दैनिक यात्रा पसंद करते हैं, उन्हीं कारणों से दैनिक यात्रा को भी लोग नापसंद कर देंगे : ग्रामीण भारत में और छोटे कस्बों में रोज़गार की कमी; शहर की सीमा के ठीक बाहर रोज़गार के अवसरों में बढ़ोतरी; ग्रामीण और शहरी मज़दूरी में अंतर; और औपचारिक (अनौपचारिक) निर्माण क्षेत्र का शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों में और ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में स्थानांतरण. ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों की दृष्टि से चूँकि ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के लाभों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया नहीं जा सकता, इसलिए यदि संभव हो तो आप्रवासन की तुलना में दैनिक यात्रा का आकर्षण कहीं अधिक है. शहरी निवासी आप्रवासन की तुलना में दैनिक यात्रा अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि शहरी क्षेत्रों में सुविधाएँ ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले कहीं अधिक होती हैं. 

जहाँ तक कामगारों के आवागमन का सवाल है, हम किसी भी बातचीत में दैनिक यात्रा को आप्रवासन के समकक्ष ही रखते हैं, क्योंकि इन दोनों में से कोई एक अब मात्र पसंद का सवाल नहीं रहा. नई दिल्ली स्थित मानव विकास संस्थान  ने पाया है कि चंदकुला (बिहार की राजधानी के पास के एक गाँव) में दैनिक यात्रा अधिक महत्वपूर्ण है, जबकि मनिशम ( जो बड़े शहर के नज़दीक नहीं है) में लोग आप्रवासन को अधिक पसंद करते हैं, चंदकुला में कामगार हर रोज़ तीस कि.मी. तक यात्रा करते हैं, जबकि मनिशम में कामगार गाँव के एक किनारे तक ही जाते हैं. चंदकुला के लगभग 25 प्रतिशत पुरुष कामगार आप्रवासन के बिना ही स्थानीय शहरी श्रम बाज़ार का लाभ उठा सकते हैं.


इंदिरा गाँधी विकास अनुसंधान संस्थान के एक अनुसंधानकर्ता अजय शर्मा द्वारा प. बंगाल के कुछ गाँवों में किये गये एक सर्वेक्षण में पाया गया कि औसतन कोई भी कामगार 28 कि.मी. तक एक तरफ़ की दैनिक यात्रा करता है और इस यात्रा पर उसका खर्च 300/- रु.तक आता है. आधे कामगार तो एक ही तरह की सवारी का इस्तेमाल करते हैं, 15 प्रतिशत कामगार दो तरह की सवारियों का इस्तेमाल करते हैं और शेष कामगार तीन तरह की सवारियों का इस्तेमाल करते हैं. जो सवारी सबसे अधिक इस्तेमाल की जाती है , वह है साइकिल. दो तरह की सवारियों का इस्तेमाल करने वाले कामगार पहली सवारी के रूप में रेलगाड़ी या फिर अपने वाहन का इस्तेमाल करते हैं और फिर बस से यात्रा करते हैं. तीन तरह की सवारियों का इस्तेमाल करने वाले कामगारों ने बताया कि वे अपने घर से साइकिल से निकलते हैं, फिर रेलगाड़ी में बैठते हैं और फिर अंततः अपने कार्यस्थल पर बस या साइकिल से या फिर पैदल ही जाते हैं.  


HOPE it helps you.....

12429.

Pls give me the meanings of these hindi phrases

Answer» DIED. HEART ATTACK and all
12430.

Conversatation between father and son for protection of water

Answer» FATHER is WASTING WATER and s
12431.

Sentence for (रो-रोकर)

Answer»

Apne pita ke MAR JANE PR usne ro-rokar apna hal behal kr lia...

HOPE it helps you

12432.

Vasant pe aane par kaun kaun se paksi prasn hote hain

Answer»

मार्च के दूसरे सप्ताह में सनशाइन तट पर इसका मतलब है कि हम वसंत प्रवासन के केंद्र में हैं जब लगभग 60 प्रजातियां उत्तर अमेरिका लौटती हैं, जो यू.एस., मेक्सिको और मध्य और दक्षिण अमेरिका में अपने सर्दी घरों से पैदा होती हैं। यदि आपने ध्यान नहीं दिया था, तो कम से कम पिछले कुछ असामान्य रूप से गर्म और शुरुआती स्प्रिंग्स के संबंध में वसंत इस साल पहुंच रहा है। इसके बावजूद, पक्षी दुनिया में वसंत के कुछ संकेत हैं। रॉबिन्स लौट रहे हैं और घास के मैदानों और खेतों पर फोर्जिंग देखे जा सकते हैं, आर्द्रभूमि क्षेत्रों में लाल पंख वाले ब्लैकबर्ड बेहद मुखर हैं, और बेहद अस्पष्ट, छोटे ब्राउन पक्षी, हटन के वीरो, ने अपनी नीरस "ज़ू-रो" कॉल के साथ अपनी उपस्थिति की घोषणा की है। तुर्की गिद्ध प्रारंभिक प्रवासियों हैं और फरवरी के अंत में रिपोर्ट किए गए थे और रॉबर्ट एलन द्वारा 2 मार्च को वेस्ट सेकेलट पर दो पक्षियों को देखा गया था। पश्चिमी मीडोलार्क्स, बीसी के इंटीरियर घास के मैदानों में प्रवास करते हुए, अक्सर वर्ष की शुरुआत में छोटी संख्या में सनशाइन कोस्ट से गुज़रते हैं और फरवरी के अंत में डेफ बे में अपने लॉन पर जियोफ कैर ने एक लॉन्च किया।
बीसी की सबसे प्रसिद्ध प्रवासी पक्षी प्रजातियां, निश्चित रूप से, रूफस हमिंगबर्ड और निगल हैं। मैक्सिको में रूफस हमर्स सर्दी और प्रशांत तट पर उत्तर की ओर बढ़ते हैं, लगभग सैल्मनबेरी और लाल फूलों के क्रीम के फूल के साथ सिंक्रनाइज़ होते हैं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि वसंत की मंद प्रगति के कारण वे इस साल थोड़ा देर हो जाएंगे, लेकिन पहले पुरुष पक्षियों शायद मध्य मार्च के बारे में दिखाई देंगे। तो, हम उन लोगों के लिए हमिंगबर्ड फीडर भरने का समय है जो हमारे निवासी अन्ना के हमिंगबर्ड नहीं खिला रहे हैं। ध्यान दें कि अन्ना के पास गुलाबी गोरेट (गले पैच) है जबकि रूफस में सुनहरा-नारंगी है।

12433.

Nadiyo se hone wale labhy

Answer»

Hey here's ur ANS........
nadiyon se Hume Pani milta Hai
nadiyan jitni achhi utna Hume Swatch Pani milega
nadiyon ki wajah se Pani bahta rahta Hai jisse uski badbu nahi ati aur paani Sirf ek hi shahar ya gav KO nahi milta balki wah nadi JAHA bhi behta jata Hai waha KE gav ko Pani ki uplabdhata HOTI Hai
nadiyon ke wajah se uske pas hone wale ped poudon ko bhi Pani milta Hai
BAS AUR JYADA NAHI

12434.

Think about this photo and give answer

Answer»

Can't UNDERSTAND what you have WRITTEN.

12435.

Mean of sabad of 9 class hindi

Answer»

Varno KE SARTHAK Mel KO shabd KAHTE he.
hope it helps.....
please mark me as BRAINIEST answer.....

12436.

Write two paragraphs of water pollution briefly in Hindi

Answer»

Here is your answer.

धरती पर जीवन का सबसे मुख्य स्रोत ताजा पानी है। कोई भी जीव-जन्तु कुछ दिन तक बिना भोजन के गुजार सकता है लेकिन एक मिनट भी बिना पानी और ऑक्सीजन के जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। पीने, धोने, औद्योगिक इस्तेमाल, कृषि, स्वीमिंग पूल और दूसरे जल क्रिड़ा केन्द्रों जैसे उद्देश्यों के लिये अधिक पानी की माँग लगातार बढ़ती जनसंख्या के कारण बढ़ रही है। बढ़ती मांग और विलासिता के जीवन की प्रतियोगिता के कारण जल प्रदूषण पूरे विश्व के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। कई सारी मानव क्रियाकलापों से उत्पादित कचरा पूरे पानी को खराब करता है और जल में ऑक्सीजन की मात्रा को कम करता है। ऐसे प्रदूषक जल की भौतिक, रसायनिक, थर्मल और जैव-रसायनिक विशेषता को कम करते हैं और पानी के बाहर के साथ ही पानी के अंदर के जीवन को बुरी तरह प्रभावित करते हैं।

जब हम प्रदूषित पानी पीते हैं, खतरनाक रसायन और दूसरे प्रदूषक शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं और शरीर के सभी अंगों के कार्यों को बिगाड़ देते हैं और हमारा जीवन खतरे में डाल देते हैं। ऐसे खतरनाक रसायन पशु और पौधों के जीवन को भी बुरी तरह से प्रभावित करते हैं। जब पौधे अपनी जड़ों के द्वारा गंदे पानी को सोखते हैं, वो बढ़ना बंद कर देते हैं और मर या सूख जाते हैं। जहाजों और उद्योगों से छलकते तेल की वजह से हजारों समुद्री पक्षी मर जाते हैं। खाद, कीटनाशकों के कृषि उपयोगों से बाहर आने वाले रसायनों के कारण उच्च स्तरीय जल प्रदूषण होता है। जल प्रदूषक की मात्रा और प्रकार के आधार पर जल प्रदूषण का प्रभाव जगह के अनुसार बदलता है। पीने के पानी की गिरावट को रोकने के लिये तुरंत एक बचाव तरीके की ज़रुरत है जो धरती पर रह रहे हरेक अंतिम व्यक्ति की समझ और सहायता के द्वारा संभव है।

Hope it HELPS you.

12437.

I want varn viched of sangati

Answer» SANGATI = SANG + ATI
12438.

Vyakhya me kya likhte hai

Answer» SUMMARY kisi STORY ko SHORT LIST KRKE likhna
12439.

Vigyapan lekhan in hindi on computer

Answer»

So do you have a COMPUTER to WRITE this you can CHANGE your LANGUAGE in computer

12440.

कंप्यूटर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्राथना पत्र

Answer» HEY DEAR friend ,

Here is your ANSWER - -

सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय,
केन्द्रीय विद्यालय
लखनऊ ( उत्तर प्रदेश)

विषय - कंप्यूटर वर्क में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र

श्री मान ,
विनम्र निवेदन के साथ सूचित किया जाता है कि मैं आपके विद्यालय में पिछले 3 सालों से अध्ययनरत हूं । इस वर्ष में कक्षा नवमी का विद्यार्थी हूं ।

इस वर्ष में कक्षा नौ में कंप्यूटर वर्ग का छात्र हूं परंतु मेरा कक्षा नौ में फ्री एडमिशन थोड़ा देर से हो पाया इस वजह से कंप्यूटर वर्क में बच्चे कृषि में संख्या पूर्ण हो गई है अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कंप्यूटर वर्ग में बच्चों की संख्या बढ़ाने का कष्ट करें जिससे मैं अभी कंप्यूटर वर्क में अपना मनपसंद विषय कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कर अपनी पढ़ाई कर सकूं l

आपकी अति कृपा होगी

दिनांक - आपका आज्ञाकारी शिष्य
मोबाइल नंबर - नाम -
कक्षा व रोल नम्बर -

★★ सधन्यवाद ★★

Hey dear friend you can fill your name , class and your roll number by your NEEDS .

●●●●● Thanks ;) ☺☺☺☺●●●●●
12441.

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −कीचड़ का रंग किन-किन लोगों को खुश करता है।

Answer»

उत्तर :
लेखक का मानना है कि कीचड़ का रंग बहुत सुंदर होता है। लोग पुस्तकों के गत्तों पर, घर की दीवारों पर अथवा शरीर के कीमती कपड़ों के लिए कीचड़ के जैसे रंग पसंद करते हैं। कला के जानकारों को भी भट्टी में पकाए मिट्टी के बर्तनों के लिए ही रंग पसंद है ।फोटो लेते समय भी यदि उसमें मटमैलापन आ जाए तो फोटो के जानकार खुश हो जाते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

12442.

सार्वजनिक अस्पताल में जाकर किसी मरीज से उसके अनुभव सुनिए और अपने शब्दो में सुनाइए

Answer»

मैं पिछले तीन साल से समाज सेवा कर रही हूं। एक समाज सेविका होने के नाते मैं अपने आपको बध्यता में नहीं रखती और न ही भेदभाव करती हूं किसी भी तरह का मुझे लोगों की मदद करना बहुत प्रिय है।

इसलिए नौकरी मिलती ही मैं‌ समाज सेवा के क्षेत्र में अपना काम कर रही हूं और अपनी आय का २०% पूंजी में समाज के उन लोगों के लिए खर्च करती हूं। जिनके आगे पीछे कोई नहीं है।

इस तरह एक दिन मैं सार्वजनिक अस्पताल गई वहां पर हर एक मरीज से मैंने बात किया तो मुझे पता चला की वहां पर उनकी सेवा ठीक से नहीं हो पाती । वहां पर औषधि और बेड सही मात्रा में उपलब्ध नहीं है। जिस वजह से अस्पताल में असुविधा हो रही है मरीजों को।

इस बार मैं अस्पताल के लिए मैडेसिन एवं बेड की व्यवस्था करूंगी।

12443.

Essay on Maa ki Mamta in Hindi!!!plz

Answer»

MAA ki mamta wo chiz hai jiski madad se ham ye pura sansar jit sakte HAIN. Maa ki mamta kavi kisi chiz se kam nhi HOTI hai. Wo bare naseeb wale HOTE hai jinke paas maa hoti hai KYUNKI wo jaante hai maa ki mamta me kitni taakat hoti hai. Maa ki mamta ke madad se ham kisi vi pareshani me se babar nikal sakte hai.

LOVE YOU MOM

HOPE IT HELPS YOU DEAR

12444.

Jai jai bharat mata poem summary in hindi of lesson 1 in 9th

Answer»

I HOPE it will HELP you

12445.

अनुच्छेद यदि मई सैनिक होता

Answer»

यदि में सैनिक होता तो अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाता। अपने देश की सुरक्षा व्यवस्था को भंग करने वालों को मुँहतोड़ जवाब देता। जब तक इस शरीर में जान होती अपने देश की रक्षा करता। एक सैनिक का कर्तव्य होता है कि वह देश की सुरक्षा के लिए किसी भी सीमा को पार कर जाए। मेरी भी यही इच्छा रही है। जब मैं छोटा था तो 26 जनवरी के दिन सैनिकों को देखकर गर्व से फूल जाता था। तभी से मैंने निश्चय किया की मैं भारतीय सेना में अपना भविष्य तलाशूँगा। आज देश के युवाओं में देश के प्रति प्रेमभावना और कर्तव्यभावना में कमी देखी जाती है। युवा सेना को छोड़कर हर क्षेत्र में भविष्य आजमाना चाहते हैं। परन्तु अपनी जान जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं। मैं सैनिक बनकर उन्हें इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करूँगा। क्योंकि यदि देश का हर युवा अपनी जान की परवाह करेगा, तो देश सुरक्षित नहीं रह पाएगा। मैं युद्ध मैदान में नही अपितु देश के अंदर भी अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी निष्ठा और भक्ति से करूँगा।

12446.

Raja Harishchandra ki patni ka naam kya tha

Answer»

WIFE Saibya and SON Rohitashwa

12447.

Bihar ke Mukhyamantri ka kya naam hai

Answer» NITISH KUMAR is the CM of BIHAR
12448.

Meaning of swan in Hindi

Answer»

HANS is SWAN in HINDI हंस

12449.

Hindi samwad on meheghai

Answer»

Shruti and Sonia are TWO LADIES which are talking with each other on RISING price in hindi

12450.

ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे दुकानदार से दो बार नाम बोल्कर् खरीदना पड़ता है

Answer»

My ANSWER is TATA SALT.