Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

24101.

Dhwanisanketo ko – dwara likhkar prakat Ki ya jata hai​

Answer»

ANSWER:

sabdo K dwara prakat kiya jata H

24102.

कुरूप मे कौन सा समास है.

Answer»

ANSWER:

FOLLOW me

EXPLANATION:

समास में आये पदों को छोड़कर जब किसी अन्य पदार्थ की प्रधानता हो, तब उसे बहुव्रीहि समास कहते है।

दूसरे शब्दों में- जिस समास में पूर्वपद तथा उत्तरपद- दोनों में से कोई भी पद प्रधान न होकर कोई अन्य पद ही प्रधान हो, वह बहुव्रीहि समास कहलाता है।

जैसे- दशानन- दस मुहवाला- रावण।

जिस समस्त-पद में कोई पद प्रधान नहीं होता, दोनों पद मिल कर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते है, उसमें बहुव्रीहि समास होता है। 'नीलकंठ', नीला है कंठ जिसका अर्थात शिव। यहाँ पर दोनों पदों ने मिल कर एक तीसरे पद 'शिव' का संकेत किया, इसलिए यह बहुव्रीहि समास है।

इस समास के समासगत पदों में कोई भी प्रधान नहीं होता, बल्कि पूरा समस्तपद ही किसी अन्य पद का विशेषण होता है।

24103.

10 lines on india ' s lockdown in hindi​

Answer»

Answer:

HEY MATE SEE

Explanation:

IF YOU LIKE PLEASE MARK AS BRAINLIEST PLEASE

24104.

1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। भारत में राष्ट्रीय एकता का सबसे अच्छा उदाहरण अंडमान में देखने को मिलता है। एक ही परिवार के सदस्य अलग-अलग धर्म को मान सकते हैं। यहाँ के निवासियों को हिंदी, बंगला, तेलुगु, मलयालम, अंग्रेजी, निकोबारी एवं उर्दू के माध्यम से शिक्षा दी जाती है। जिन विद्यालयों में हिंदी के माध्यम से शिक्षा नहीं दी जाती, वहाँ भी आधी छुट्टी के समय विभिन्न भाषा-भाषी बच्चे हिंदी में ही बात करते हैं। यद्यपि हिंदी प्रदेशों के मूलवासियों की संख्या कम है, फिर भी इन द्वीपसमूहों में संपर्क भाषा के रूप में हिंदी का ही प्रयोग किया जाता है। यहाँ के लोग हिंदी बहुत शीघ्र सीख जाते हैं। भाषा के मामले में ये द्वीपसमूह निश्चय ही सारे देश को मार्गदर्शन देते हैं। भारत की सुरक्षा की दृष्टि से भी ये द्वीप समूह महत्वपूर्ण हैं और इन्हें इस रूप में भी विकसित करने के प्रयत्न हो रहे हैं। कल तक वध-स्थल के रूप में कुख्यात कालापानी हम भारतीयों को आतंकित एवं त्रस्त करता था, किंतु वह आज पर्यटकों का तीर्थ बन गया है। आज हर भारतीय स्वेच्छा से कालापानी जाने के लिए उल्लसित है। आज उसके लिए कालापानी आतंक का नहीं, लालसा का, उत्सुकता का पर्याय बन गया है। प्रकृति की सुषमा से युक्त विकासशील अंडमान-निकोबार हमें इतना चकित और विमुग्ध करता रहा कि पता ही नहीं चला कि मेरे कार्यकाल के तीन वर्ष कब बीत गए और आज, जब अंडमान-निकोबार छोड़कर घर लौटने की तैयारी कर रहा हूँ, तो मुझे अपने इस मनचाहे कालापानी की विविध स्मृतियाँ बार-बार भाव-विह्वल कर रही हैं।(क)अंडमान के द्वीप समूह में हिंदी का प्रयोग किस रूप में होता है तथा भाषा के मामले में अंडमान के द्वीपसमूह सारे देश को मार्गदर्शन किस प्रकार दे सकते हैं?(ख) 'कालापानी' से क्या तात्पर्य है?(ग) 'आज हर भारतीय स्वेच्छा से कालापानी जाने के लिए उत्सुक है'-पंक्त का क्या आशय है?(घ) लेखक का मन भाव-विह्वल क्यों हो रहा था?(ङ) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए। (च) लेखक को विविध स्मृतियों क्यों विह्वल कर रही हैं?​

Answer»

.......hi mate....

24105.

10 lines on India 's lockdown in hindi​

Answer»

ANSWER:

मंगलवार रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 21 दिन तक देश की जनता को घर में क़ैद रहकर कोविड-19 बीमारी को हराने का फ़ैसला सुनाया, तो लोगों के मन में कई सवाल आए?

आख़िर 21 दिन ही क्यों?

क्या ये आगे भी बढ़ सकता है?

इससे आख़िर क्या हासिल होगा?

हालांकि पिछले तीन महीने से विश्वभर में फैले इस महामारी से निपटने के लिए हर देश लॉकडाउन का तरीका ही अपना रहा हैं. इस लिहाज़ से अब ये शब्द जनता के लिए नया नहीं रह गया है.

क्या हैं लॉकडाउन के मायने?

लॉकडाउन एक तरह की आपातकालीन व्यवस्था को कहा जाता है. जिसके तहत सार्वजनिक यातायात के साथ-साथ निजी प्रतिष्ठानों को भी बंद कर दिया जाता है. मौजूदा वक़्त में हेल्थ इमरजेंसी के तहत देश के तमाम हिस्सों में लॉकडाउन लगाया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस ब्रीफ़िंग में लॉकडाउन के संबंध में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, "लॉकडाउन जनता के बीच पहले से प्रचलित शब्द है. इस दौरान जो भी क़दम उठाए जा रहे हैं या आगे उठाए जाएंगे वो एपिडेमिक डिज़ीज़ एक्ट, डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट, आईपीसी और सीआरपीसी के तहत लिए जा रहे हैं."

लव अग्रवाल ने साथ ही यह भी कहा था, "जब हम लॉकडाउन शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह साफ़ करना चाहते हैं कि इस दौरान बेहद ज़रूरी सेवाओं के अलावा अन्य चीजों को बंद किया जाएगा. इससे संक्रमण के फैलने की दर को कम किया जा सकेगा. इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान जो मामले पॉज़िटिव पाए जाएंगे उन्हें नियंत्रित तरीक़े से मैनेज किया जा सकेगा."

24106.

Ka Lanka kahiparibanahi​

Answer»

ANSWER:

YEH KAISA QUESTION HAI

24107.

How to change vyakti vachak sangya into jaati vachak sangya

Answer»

Answer:

Jaati vachak sangya ko jab HAM ek bachan me karte h tab wo VYAKTI vachak sangya me CHANGE HOTA hai .

Explanation:

a

24108.

या तो क्षितिज मिलन बन जाता है या तंती सांसों की डोरी - का अर्थ क्या है ​

Answer»

ANSWER:या तो क्षितिज मिलन बन जाता है या तंती सांसों की डोरी - का अर्थ क्या है ​

Explanation:

मिलन बन जा का है या तो क्षितिज मिलन बन जाता है या तंती सांसों की डोरी - का अर्थ क्या है

24109.

निजवाचक सर्वनाम तथा पुरुषवाचक सर्वनाम का अंतर उदाहरण सहित स्पष्ट करो​

Answer»

Answer:

पेड़-पौधे प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया के दरम्यान ऑक्सीजन मुक्त करते हैं।

वे पर्यावरण को संतुलित बनाये रखते हैं।

वे विभिन्न जीवों को आश्रय प्रदान करते हैं।

वे भू-क्षरण को रोकते हैं।

उनसे हमें फल-फूल, दवाएँ, इमारती लकड़ी आदि मिलते हैं।

आपने क्या देखा? प्रथम पांच वाक्यों में संज्ञा ‘पेड़-पौधे’ दुहराए जाने पर वाक्य भद्दे हो गए, जबकि नीचे के पांच वाक्य सुन्दर हैं। आपने यह भी देखा होगा की ‘वे’ और ‘उनसे’ पद पेड़-पौधे की और संकेत करते हैं। अतः उक्त वाक्यों में ‘वे’ और ‘उनसे’ सर्वनाम हैं।

मूलतः सर्वनामों की संख्या ग्यारह है –

मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, कोई और कुछ आदि।

सर्वनाम के भेद:

सर्वनाम के पांच भेद होते हैं –

पुरुषवाचक सर्वनाम

निजवाचक सर्वनाम

निश्चयवाचक सर्वनाम

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

प्रश्नवाचक सर्वनाम

सम्बन्धवाचक सर्वनाम

1. पुरुषवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता द्वारा खुद के लिए या दुसरो के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे – मैं, हम (वक्ता द्वारा खुद के लिए), तुम और आप (सुनने वाले के लिए) और यह, वह, ये, वे (किसी और के बारे में बात करने के लिए) आदि।

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण:

नीचे लिखे उदाहरणों को देखें –

मैं फिल्म देखना चाहता हूँ।

मैं घर जाना चाहती हूँ।

आप कहते हैं तो ठीक ही होगा।

तुम जब तक आये तब तक वह चला गया।

आजकल आप कहाँ रहते हैं।

वह पढने में बहुत तेज है।

पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं -:

उत्तमपुरुष : जिन शब्दों का प्रयोग बोलने वाला खुद के लिए करता है। इसके अंतर्गत मैं, मेरा, मेरे, मेरी, मुझे, मुझको, हम, हमें, हमको, हमारा, हमारे, हमारी आदि आते हैं। जैसे – मैं फुटबॉल खेलता हूँ। हम दो, हमारे दो।

मध्यम पुरुष : जिन शब्दों का प्रयोग सुनने वाले के लिए किया जाता है। इसके अंतर्गत तू, तुझे, तुझको, तेरा, तेरे, तेरी, तुम, तुम्हे, तुमको, तुम्हारा, तुम्हारे, तुम्हारी, आप आदि आते हैं। जैसे – तुम बहुत अच्छे हो।

अन्य पुरुष : जिन शब्दों का प्रयोग किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में बात करने के लिए होता है। इसके अंतर्गत यह, वह, ये, वे आदि आते हैं। इनमें व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण भी शामिल हैं।

(पुरुषवाचक सर्वनाम के बारे में गहराई से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें – पुरुषवाचक सर्वनाम – भेद, उदाहरण)

2. निजवाचक सर्वनाम

जिन शब्दों का प्रयोग वक्ता किसी चीज़ को अपने साथ दर्शाने या अपनी बताने के लिए करता है, वे निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण:

जैसे-:

मैं अपने कपडे स्वयं धो लूँगा।

मैं वहां अपने आप चला जाऊंगा।

ऊपर दिए वाक्यों में वक्ता ने खुद के लिए स्वयं और अपने आप का प्रयोग कामों को खुद से जोड़ने के लिए किया।

जहाँ ‘आप’ शब्द का प्रयोग श्रोता के लिए हो वहाँ यह आदर-सूचक मध्यम पुरुष होता है और जहाँ ‘आप’ शब्द का प्रयोग अपने लिए हो वहाँ निजवाचक होता है।

(निजवाचक सर्वनाम के बारे में गहराई से पढने के लिए यहाँ क्लिक करें – निजवाचक सर्वनाम – परिभाषा, उदाहरण)

3. निश्चयवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनाम शब्दों से किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान की निश्चितता का बोध हो वे शब्द निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण:

जैसे -: यह, वह आदि।

यह कार मेरी है।

वह मोटरबाइक तुम्हारी है।

ये पुस्तकें मेरी हैं।

वे मिठाइयाँ हैं।

यह एक गाय है।

ऊपर दिए वाक्यों में यह, वह, ये, वे आदि का इस्तेमाल वस्तु, व्यक्ति आदि की निश्चितता का बोध कराने के लिए किया गया है अतः ये निश्चयवाचक सर्वनाम कहलायेंगे।

(निश्चयवाचक सर्वनाम के बारे में गहराई से पढने के लिए यहाँ क्लिक करें – निश्चयवाचक सर्वनाम – भेद, उदाहरण)

4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनाम शब्दों से वस्तु, व्यक्ति, स्थान आदि की निश्चितता का बोध नही होता वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण:

जैसे-: कुछ, कोई आदि।

मुझे कुछ खाना है।

मेरे खाने में कुछ गिर गया।

मुझे बाज़ार से कुछ लाना है।

कोई आ रहा है।

मुझे कोई नज़र आ रहा है।

ऊपर दिए गए वाक्यों में वक्ता सिर्फ अंदाजा लगा रहा है लेकिन हमे कस्तू या व्यक्ति की निश्चितता का बोध नहीं हो रहा है। अतः कुछ, कोई आदि शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आते हैं।

(अनिश्चयवाचक सर्वनाम के बारे में गहराई से पढने के लिए यहाँ क्लिक करें – अनिश्चयवाचक सर्वनाम – परिभाषा, उदाहरण)

5. प्रश्नवाचक सर्वनाम

जिन शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु, व्यक्ति आदि के बारे में कोई सवाल पूछने या उसके बारे में जान्ने के लिए किया जाता है उन शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण:

जैसे- कौन, क्या, कब, कहाँ आदि।

देखो तो कौन आया है?

आपने क्या खाया है?

ऊपर दिए वाक्यों में ‘कौन‘ तथा ‘क्या‘ शब्दों का प्रयोग करके किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है। अतः ये प्रश्नवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आएंगे।

(प्रश्नवाचक सर्वनाम के बारे में गहराई से पढने के लिए यहाँ क्लिक करें – प्रश्नवाचक सर्वनाम – परिभाषा, उदाहरण)

6. सम्बन्धवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु या व्यक्ति का सम्बन्ध बताने के लिए किया जाए वे शब्द सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

सम्बन्धवाचक सर्वनाम के उदाहरण:

जैसे :- जो-सो, जैसा-वैसा आदि।

जैसी करनी वैसी भरनी।

जो सोवेगा सो खोवेगा जो जागेगा सो पावेगा।

जैसा बोओगे वैसा काटोगे।

ऊपर दिए वाक्यों में ‘जो-सो’ व ‘जैसे-वैसे’ शब्दों का प्रयोग करके किसी वस्तु या व्यक्ति में सम्बन्ध बताया जा रहा है। अतःये शब्द सम्बन्धवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आते हैं।

(सम्बन्धवाचक सर्वनाम के बारे में गहराई से पढने के लिए यहाँ क्लिक करें – सम्बन्धवाचक सर्वनाम – परिभाषा, उदाहरण)

सर्वनाम से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

24110.

10 lines on India ' s lockdown​

Answer»

Answer:

India announced a Rs 1.7-lakh-crore relief package to take care of poor, WORKERS and those who need immediate help amid a lockdown to combat the coronavirus pandemic.

The Pradhan Mantri Garib Kalyan Scheme, which will cover 80 crore poor people, will include cash transfers and food security, Finance Minister Nirmala Sitharaman said at a press meet in New Delhi. Each one will get free 5 kilogram of rice or wheat every month for the next three months, she said, adding a kilogram of preferred pulse per household will also be given every month to these families for the next three months.

The scheme also focuses on giving payments to different sections of the society DIRECTLY into their bank ACCOUNTS. This will cover farmers, workers under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme, widow pensioners, disabled, women with Jan Dhan accounts, women running SELF help groups, beneficiaries of the Employees’ Provident Fund Organisation and construction workers.

The novel virus outbreak—that has so far killed 10 and infected more than 600 people in India—forced the government to announce a complete lockdown for 21 days to contain the spreading of infection, shutting down businesses temporarily in an already slowing economy. Only sale of essential items such as food and medicines are allowed.

Here’s what Sitharaman’s relief package includes:

Payout given to 8.69 crore farmers under PM-KISAN will be front-loaded.Wages under MGNREGA to be hiked to Rs 202 from Rs 182, which would mean an additional Rs 2,000 to every worker.Three crore poor SENIOR citizens, widows, disabled to get one-time ex-gratia amount of Rs 1,000 in two instalments.20 crore women Jan Dhan account holders will get an ex-gratia amount of Rs 500 per month for three months.Women in 8.3 crore below-poverty-line families covered under Ujjwala scheme will get free cylinders for three months.Doubling collateral-free loan amount to Rs 20 lakh for women in self-help groups. Seven crore households to benefit through 63 lakh self-help groups.Government will pay provident fund contribution for both employer and employee for three months. This would cover those establishments which have up to 100 employees and 90 percent employees earn less than Rs 15,000 per month, benefiting 80 lakh workers.Provident fund scheme regulations to be amended to allow non-refundable advance of 75 percent of amount in account or three months of wages, whichever is lower. To benefit 4.8 crore workers.To direct state government to utilise Rs 31,000 crore under the Building and Other Construction Workers Fund to support 3.5 crore construction sector workers.The government will provide medical insurance cover of Rs 50 lakh per person to those at front-lines of fighting the virus. This would cover doctors, nurses, paramedical staff, sanitation and ancillary workers.

24111.

Chand Sa Shabd par koi bhi Vakya banaenChand Sa Shabd par koi bhi Vakya Banaye who will give my answer I will mark as a brain list​

Answer»

Answer:

shbd kya H CHAND ki chand SA sabd..

24112.

इस हदय - कमल का घिरनाअलि - अलकों की उलझन मे।pls tell me the meaning of this​

Answer»

ANSWER:

ghirna YA khilna

Explanation:

KYA maalum

24113.

Sab samuh ke liye ek Shabd likhiye Jis mitti Mein prachur Matra Mein paidavar hoti Ho​

Answer»

upjao is the ANSWER for your question

Plzzzzzzz MARK me as BRAINLIEST.......

Plzzzzzzz FOLLOW me too

24114.

Maine pida se kharahte Ek vyakti Ko Dekha ..........Rachna ke Aadhar per vakya bedh bataye

Answer»

ANSWER:

KI......................................................

24115.

गर्व आज करता है एशियाअरब, चीन, मित्र, हिंद-एशियाउत्तर की लोक संघ शक्तियाँयुग-युग की आशाएँ वारती।ने explain​

Answer»

ANSWER:

gkh

Explanation:

TU FINAL CONCLUDING CV ckckvkjhjkk

24116.

Do paryayvachi Shabd likhiye Samudra​

Answer»

SAVAR,paravar..........

24117.

वाक्य-प्रयोग कर पाँच ऐसी संज्ञाएँ लिखें, जिनके रूप बहुवचन में नहीं बदलते​

Answer»

Answer: Ram, MOHAN, Ratan aur GEETA Jabalpur jaa RAHE hai.

Explanation: 4 VYAKTI aur ek STHAN ...kul 2 sanjya.

24118.

आप अपनी कोई ऐसी बात याद करकेलिखिए जिसे देखकर या सुनकर आपके मित्र/सहेली या घर के सदस्य हँस-हँस कर लोट-पोट हो गए हों।​

Answer»

Answer:

When I was in my college, I was telling a story to my FRIENDS. There was a man living in your village in the hostel. His son was a son. Whenever a son gets married, the first girl visits his father for the first night. In the same WAY, the first night was celebrated by his father, and his son married Kajal, then he said to his SISTER that LOOK, it is such a thing that my father first gets married, what does his father do without opening it? Was sleeping on the cot, it was delayed in coming, so what did he do when he started shaking in the cot and the cat was sitting down and saw the cat? What is this thing? He died after PLANTING it. He means a mouse.

24119.

निम्नलिखित शब्दों के अप्रत्यय कर्ताकारक और सप्रत्यय कर्ताकारक में बहुवचन बनायेमाला, बच्चा, बात, लड़का, नदी, धोती, हाथी, पुत्र__*​

Answer»

GO to GOOGLE and SEARCH it

24120.

Vipritarthak Shabd likhiye Kathor​

Answer»

ANSWER:

KOMAL and mridual is a vipriarthak SABD of kathor

24121.

शाम के खेल कक्षाओं के आयोजन के लिए अपने प्रधानाचार्य को पत्र |in 80-100 words

Answer»

ANSWER:

सेवा में   श्रीमान खेल शिक्षक जी, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला,   शिमला I विषय :- विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में प्रार्थना पत्र- महोदय,   सविनय निवेदन यह कि मैं आपके विद्यालय मे दसवीं कक्षा का छात्र हूँ और आपका ध्यान विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ने के संबंध में आकर्षित करना चाहता हूँ I मान्यवर, हमारे विद्यालय का वार्षिक परिणाम हर वर्ष कि भान्ति शत प्रतिशत रहता है लेकिन अभी हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हमारा स्कूल प्रथम आने से वंचित रह गया जिसका मुख्य कारण पाठशाला में सम्पूर्ण खेल सुविधाएँ न होना रहा है I पाठशाला में खेल सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में मेरा निवेदन है कि खेल के मैदान को आधुनिक रूप में बदला जाए तथा आधुनिक खेल उपकरण स्कूल में उपलब्ध करवाएं जाएँ I प्रतियोगिता के लिए हमें अलग प्रशिक्षण कि व्यवस्था की जाए I मुझे आशा है कि उपरोक्त विषय पर आप उचित कदम उठाएंगे I धन्यवाद I   आपका आज्ञाकारी शिष्य,

24122.

apne ghar mein docter docter khele ghar ke sadsayo ko alag alag kirdaar dijye jese docter sew rogi ki bimari mein carcha kijiye​

Answer»

ANSWER:

HEYA

thnku! for UR SUGGESTION.

@aisha761

24123.

Guess the Actress Names.....01) हमेशा नई-?02) एक फूल-?03) गले में पहनते हैं-?04) माथे की शोभा-?05) हथेली पर होती हैं-?06) चमत्कार-?07) कामदेव की पत्नी-?08) मसाले की एक कम्पनी-?09) एक रत्न-?10) कलाई में पहनते हैं-?11) शहद-?12) किताबों से मिलती है-?13) उम्मीद-?14) भगवान में रखनी चाहिए 15) तकदीर-?16) आंखों में लगाते हैं-?17) प्यार-दुलार-?18) राजा की पत्नी-?19) छोटा सा जीरो-?20) दीपक-?21) गालों के गड्ढे-?22) रक्षा सूत्र-?23) तपस्या-?24) पूजा में जलाते हैं-?25) पूरे चांद की रात-?​

Answer»

प्रश्न में जो संकेत दिये गयें है, उनके बारे में कहा गया है कि इनसे किसी हिंदी फिल्म अभिनेत्री का नाम निकलता है। इन अभिनेत्रियों के नाम इस प्रकार हैं....

  1. हमेशा नई = नूतन
  2. एक फूल = जूही (चावला)
  3. गले में पहनते हैं = माला (सिन्हा)
  4. माथे की शोभा = बिंदिया (गोस्वामी)
  5. हथेली पर होती हैं = रेखा
  6. चमत्कार = करिश्मा (कपूर)
  7. कामदेव की पत्नी = रति (अग्निहोत्री)
  8. मसाले की एक कम्पनी = प्रिया (राजवंश)
  9. एक रत्न = नीलम (कोठारी)
  10. कलाई में पहनते हैं = कंगना (राणावत)
  11. शहद = मधु (रघुनाथन)
  12. किताबों से मिलती है = विद्या (बालन)
  13. उम्मीद = आशा (पारेख)
  14. भगवान में रखनी चाहिए = श्रद्धा (कपूर)
  15. तकदीर = भाग्य (श्री)
  16. आंखों में लगाते हैं = काजोल या काजल (अग्रवाल)
  17. प्यार-दुलार = ममता (कुलकर्णी)
  18. राजा की पत्नी = रानी (मुखर्जी)
  19. छोटा सा जीरो = बिंदू
  20. दीपक = दीपिका (पादुकोण)
  21. गालों के गड्ढे = डिंपल (कपाड़िया)
  22. रक्षा सूत्र = राखी (गुलजार)
  23. तपस्या = साधना
  24. पूजा में जलाते हैं = दिया (मिर्जा)
  25. पूरे चांद की रात = पूनम (ढिल्लन)

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

कुछ अन्य रोचक प्रश्न..►

*खेलो खेल मेरे संग*  

सभी फुर्सत में हैं, तो नीचे दिए गए मेरे सवालों का जवाब दीजिए,.शर्त यह है कि प्रत्येक जवाब का अंतिम शब्द *"त्र"* होना चाहिए ।  

brainly.in/question/16930923

═══════════════════════════════════════════

प्रश्नों के जवाब में आप जो भी शब्द लिखेंगे, उसमें उल्टा सीधा एक समान होना चाहिए.........

डॉक्टर्स कई बार हमें देते हैं..........????

brainly.in/question/16245105

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

24124.

Vyanjano ke kitne bhed he aur vo Kya Kya hai

Answer»

ANSWER:

hi friend

Explanation:

प्रत्येक वर्ग में पांच अक्षर होते हैं। अन्तस्थ व्यंजन — ये व्यंजन संख्या में चार होते हैं। उष्म व्यंजन — ये व्यंजन भी संख्या भी संख्या में चार होते हैं। इसके अतिरिक्त ढ़, ड़ के रूप द्विगुण व्यंजन और क्ष, त्र, ज्ञ, श्र के रूप में संयुक्त व्यंजन होते हैं।

hope this HELPED you

please MARK it as BRAINLIST......

24125.

Chetr mai chikitsa suvidhao ko theek karne ke liye swasthye adhikari ko patra lekhiye

Answer»

ANSWER:

DUD GJ kuchk khxhm hkx KHX foyihdvdg hdgdbdhgrshgd jdhdhdh

24126.

रसोई में जाओ और मेरे लिए एक कप चाय बना कर लाओ। (वाक्य के भेद बताइए)​

Answer»

Answer:

ixno at the HOLIDAYS homework of the holidays and the other two were is it OK if I am able to do it for me and I'll call ING cbddifdhdudfjjrocjsohadhdwiajoajdpadwfakxhscn angel BSK of ei

24127.

Importance of reading books speech in Hindi in easiest way​

Answer»

ANSWER:

\huge\mathbb\pink{Answer}

मानव इतिहास में सभ्यता के साथ सबसे प्राचीन वस्तु जो अस्तित्व में आई थी वह किताबें थी. किताबों की अपनी दुनिया होती है. किताबों में बंद राजों के साथ कभी कभी पढने वालों के राज़ भी शामिल हो जाते है. अभी वक़्त बदल चला है वरना किताबों में सूखे हुए पीपल के पत्तों, गुलाब की पंखुड़ियों और मोर के पंखों का मिलना बहुत आम बात होती थी. ये चीज़ें रखी तो किताबों में होती थीं, लेकिन रखने वाले के मन में ये चीज़ें किसी मेटाफोर की तरह काम करती थी जैसे रिश्तों के मेटाफोर. किताबें मांगने- लौटाने के बहानों से अक्सर जो रिश्ते बना करते थे, उनका बनना अब बहुत कम हो गया है. कहा गया है कि दुनिया में रईस आदमी वो ही लोग होते हैं जिनके घरों में बड़ी- बड़ी अलमारियां किताबों से भरी रहती हैं. किताबें एक तरह से जानकारी का माध्यम तो ज़रूर हैं पर इन किताबों की सबसे ख़ास बात ये होती हैं कि ये अपने पढने वाले को एक ही पल में अतीत की उस दुनिया में ले जा सकती हैं जहाँ जाना बहुत ही कठिन होता है. कभी कभी किसी की कहानी को पढ़ते हुए उसमे पसंद आये किसी किरदार का हाथ थामे ज़िन्दगी गुज़ार देने का मन करता है. इसके बारे में यहाँ विस्तार से बताया गया हैं.

_________________

Hope it HELPS you

WITH REGARDS

@ AR + NAV

24128.

Pradhanmantri ji dwara kiye Gaye kini paanch kamo ki Suchi Banane during the lockdown in hindi​

Answer»

ANSWER:

Here is UR answer

Explanation:

PLZ MARK me as brainliest.

24129.

Mennen in sankrit translation

Answer»

ANSWER:

aham

Explanation:

24130.

Bhasha aur Boli Mein kya antar hai?please give the answer. it's urgent​

Answer»

EXPLANATION:

भाषा--- भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा हम अपने विचार को व्यक्त करते हैं। चाहे वह शब्द के द्वारा हो और वाक्य के द्वारा अर्थात शब्द और वाक्य मिलकर भाषा बनाते हैं। भाषा को हम दो रूप में व्यक्त कर सकते हैं। लिखित और मौखिक----

जिन भावों को हम बोलकर प्रकट करते हैं उसे मौखिक भाषा कहते हैं। और जिन भावों को हम लिखकर प्रकट करते हैं, उसे लिखित भाषा कहते हैं। यह दोनों भाषा को ही दर्शाता है। भाषा पूरे देश की बोली होती है। जैैसे भारत देश की भाषा हिन्दी है। सरकारी कामकाज से लेकर यहां की आम जनता को हिन्दी भाषा का ही उपयोग करना पड़ता है। इसे भाषा कहते हैंं।

बोली--- भारत के अंदर बहुत सारे राज्य हैै और उन राज्यों की अपनी एक अलग से ही बोली होती है। ये अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग बोली, बोली जाती है। लोग इसी बोली मेेंं अपने राज्य के लोगों से बात करते है। एक-दूसरे राज्य के लोगों को उनकी बोली समझ मेंं नहीं आती है। इसे ही बोली कहा जाता है। बोली के कई प्रकार है जैसे-- पंजाब में पंजाबी बोली है तो छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी, गुजरात में गुजराती, महाराष्ट्र में मराठी, झारखंड में भोजपुरी, तमिलनाडु में तमिल, उड़ीसा मे उड़िया बोली है। बोली का कोई भी साहित्यों मे वर्णन नहीं मिलता है।

24131.

(ग) कवि भारत को किससे अच्छा बता रहा है?​

Answer»

Answer:

Kavi bharat ki tullana AUR DES SE KAR rehai hai

24132.

What is the spelling of second month​

Answer»

ANSWER:

FEBRUARY

Explanation:

SECOND MONTH IS FEBRUARY

24133.

राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का योगदान पर अनुच्छेद​

Answer»

EXPLANATION:

यह क्वेश्चन बहुत ही अत्यधिक अच्छा और सुंदर तरीके से लिखना चाहिए लास्ट के निर्माण एवं युवाओं का योगदान पर अनुच्छेद लिखने के लिए हमें एक बढ़िया कोशिश करना चाहिए जय हिंद

24134.

वीरों के किस्से हो वसंत write a poem on it .​

Answer»

ANSWER:

I WROTE the POEM in CHINESE, you can READ it

24135.

प्रश्न 2. पिता और पुत्र के मध्य हुए संवाद को लिखें जिसमें पिता द्वारा पुत्र को विद्यालय में जाकर ध्यान में रखने वाली बातों संबंधी निर्देश दिए जा रहे हैं।​

Answer»

EXPLANATION:

पिताजी: आजकल परीक्षा को योग्यता जांचने का तरीका समझा जाता है। अंकों को व्यक्ति की बुद्धिमता का मापदंड माना जाने लगा है।

पुत्र: जी हाँ, परीक्षा में उत्तीर्ण होना और अच्छे अंक पाना व्यक्ति की सफलता का सूचक है। इसलिए जो विद्यार्थी पुस्तक पढ़कर उत्तीर्ण हो जाते हैं उनको कक्षा में श्रेष्ठ माना जाता है।

पिताजी: मैं समझता हूँ, इसीलिए परीक्षा विद्यार्थियों के लिए भय का कारण बन गयी है। जिसके कारण अनेक विद्यार्थी परीक्षा में इतने अच्छे अंक नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं।

पुत्र: इसलिए हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि जिन विद्यार्थियों को कम अंक मिलते हैं वे योग्य नहीं हैं।

पिताजी: यह सत्य है, शिक्षा केवल पुस्तकों के ज्ञान तक सीमित नहीं है। प्रतिदिन के जीवन के लिए सामान्य ज्ञान आवश्यक है।

पुत्र: योग्यता मापने के लिए विद्यार्थी के अन्य गुणों को भी देखना चाहिए। कला में निपुण, खेल कूद में आगे, भाषण देने, नाट्य कला, गायन आदि में कुशल विद्यार्थियों को भी अधिक योग्य मानना चाहिए।

पिताजी: इसलिए सिर्फ पूर्ण अंक प्राप्त करना योग्यता का सूचक नहीं है। उसके साथ कार्यकुशलता भी होनी चाहिए।

24136.

Blood donation camp is organized by the Municipal Corporation of your city. You, too, play your part in it as a responsible citizen of the city. Write the experience of that day in the form of a diary. Write in 150 words.

Answer»

This is your ANSWER MATE>>>

24137.

बागवानी पर अनुच्छेद  प्रस्तावना  शौक और सौंदर्य  साफ-सुथरी हवा  ताजी सब्जियाँ  बचत plzzz its important

Answer»

ANSWER:

पेड़ पौधों से प्यार करने वालो को बागवानी बहुत पसंद होती है। यह कुदरत से प्यार करने का अच्छा तरीका है। बागवानी से हमें अनेक तरह का लाभ होता है। अक्सर घर में वृद्ध लोग बागवानी करके अपना टाइम पास करते है। यह खाली वक्त बिताने का बहुत अच्छा विकल्प होता है।

हरे भरे पेड़ पौधे, फल किसे पसंद नही होते है। पौधों, फूलो को देखने मात्र से कितनी ख़ुशी मिलती है। बागवानी करने से हमारी कसरत (व्यायाम) भी हो जाता है और फल, सब्जियाँ भी मिल जाते है। इससे डबल फायदा है। आम के आम और गुठलियों के दाम।

Explanation:

PLEASE THANKS on this answer please

24138.

Pls answer it..its urgent

Answer»

ANSWER:

SORRY I don't no your answer

Explanation:

sorry

24139.

Vynjn Ke Sath Jo swer Ka chinh Aata Hai use KY khte h​

Answer»

baaba KRIPYA sudh HINDI likhe YA ENGLISH

24140.

ठहाका लगाना का अर्थ और वाक्या​

Answer»

Answer:

Here is your answer MATE.........

ISKA MATLAB Hai LOL

LOL : Laugh Out Loud.

Hope it helps you .............................

Thanks

Explanation:

24141.

10 upsarg lagakar sab bnaiye Please help me_____________

Answer»

with ONE upsurg only for all or DIFFERENT for each

24142.

अपने विद्यालय में मनाए गए गणतंत्र दिवस का वृतांत लिखिए।वृत्तांत में स्थल, काल और घटना का उल्लेख कीजिए।

Answer»

अपने विद्यालय में मनाए गए गणतंत्र दिवस का वृतांत लिखिए।वृत्तांत में स्थल, काल और घटना का उल्लेख कीजिए।

26 जनवरी  2020 को शिमला पब्लिक स्कूल में शिमला में गणतंत्र दिवस बनाया गया था| गणतंत्र दिवस सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ था| गणतंत्र दिवस स्कूल के प्रांगण में बनाया गया था| प्रांगण को चारों तरफ से सजाया हुआ था| गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री श्री नटवज लाल थे| 10 बजे मुख्य अतिथि के द्वारा झंडा फहराया गया था| सब ने खड़े होकर राष्ट्रिय गान गया|  

         स्कूल में गणतंत्र दिवस बहुत अच्छे से बनाया गया था| स्कूल के छात्रों ने देश भक्ति के गाने गा कर देश के जवानों को याद किया| छात्रों द्वारा देशभक्ति के नाटक प्रस्तुत किए गए| मुख्य अतिथि जी ने देश की आजादी के बारे में भाषण दिया था|

अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य ने परेड के महत्व को बताया था| परेड में तीनों सेना के प्रमुख राष्ट्रीपति को सलामी दी जाती है एवं सेना द्वारा प्रयोग किए जाने वाले हथियार, प्रक्षेपास्त्र एवं शक्तिशाली टैंकों का प्रदर्शन किया जाता है एवं परेड के माध्यम से सैनिकों की शक्ति और पराक्रम को बताया जाता है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/12266446

वृत्तांत लेखन -शिक्षक दिवस

24143.

वर्ण विच्छेद सिद्धार्थ​

Answer»

ANSWER:

स् + इ + द् + ध् + आ + र् + थ् + अ

Explanation:

HOPE this will HELP

24144.

प्रश्न -1 रचना के आधार पर वाक्य भेद सलखिएक - आप अंदर आइए और बैठ जाइए। - मैंजानता हूूँ,तुम ककसे चाहते हो। - बादल आए और बरस कर चले गए।

Answer»

ANSWER:

what LANGUAGE is this..... 1

24145.

Tomorrow timing of Hindi test of your 8:20 am to 9:00am ok​

Answer»

OKKKK OKOK okokokookokokokokokoko

24146.

बहाव में प्रत्यय और मूल शब्द क्या है हिंदी में लिखकर बताएं

Answer»

ANSWER:

बह + आव

Baha is MOOL SHABD

AAV is PRATAYA

24147.

प्रेम से संबंधित कविता सरफरोशी की तमन्ना​

Answer»

Answer:

what ???? QUESTION?? it is in the NCERT class 7TH textbook hindi

24148.

आर्थिकसहायता करने के कारण अपनेमित्र के प्रति आभार व्यक्त करी हुएका पन लिखिएHmmm

Answer»

Answer:

YAR KUCH nehi PATHA

acutually MUCHE kuch poitns CHAHIYE to ask questions

Explanation:

24149.

Prakash ke LEAI ek hindi shabda​

Answer»

ANSWER:

yo hit the LIKE bro MARK me as brilliant

24150.

Lama chama admi getay dari bugarat ka matalab​

Answer»

ANSWER:

LAMA chama admi getay DARI bugarat ka MATLAB