Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

निम्नलिखित में से स्पर्धा (competition) हैःA. धनात्मक पारस्परिक क्रियाB. ऋणात्मक पारस्परिक क्रियाC. विरोधी क्रियाD. सहजीवन

Answer» Correct Answer - B
2.

स्पर्धा (competition) प्रभाव डालती हैःA. आबादी घनत्व परB. उत्पादन क्षमता परC. समुदाय विकास परD. इन सभी पर

Answer» Correct Answer - D
3.

मेंग्रोव वनों में जरायुजाता (vivipary) का परिणाम होता हैःA. अंतराजातीय स्पर्धाB. आंतरजातीय स्पर्धाC. एक -दूसरे पर एलिलोपेथिक प्रभावD. उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer» Correct Answer - B
4.

हमारे देश में मेंग्रोव वनस्पति (mangrove vegetation) कहाँ पाई जाती है?

Answer» Correct Answer - सूंदर वन
5.

कारण बताइएः (i) कैक्टस का पौधा मरुस्थल में भी जीवित रहता है । (ii) मरुस्थल में पाए जाने वाले पौधों की पत्तियाँ चमड़ीदार, गूदेदार, छोटी अथवा काँटों में परिवर्तित हो जाती है ।

Answer» कैक्टस पौधे में तना मांसल, चपटा होता है तथा इसकी पत्तियाँ काँटों या शल्कों में बदल जाती है । तने में जल तथा खाघ पदार्थ संचित रहते हैं । इससे वाष्पोतसर्जन काम हो जाता है । इन अनुकूलनों के कारन ही कैक्टस मरुस्थल में भी जीवित रहता है ।
6.

परपक्षी हैःA. पादप परजीवीB. जंतु परजीवीC. जंतु जो दूसरे जंतु को कहते हैD. उपरोक्त सभी

Answer» Correct Answer - D
7.

विषमपर्णी (heterophylly) दशा पाई जाती हैःA. हाइड्रिला मेंB. वेलिसनेरिया मेंC. रेननकुलस मेंD. टाइफा में

Answer» Correct Answer - C
8.

मरुस्थल में उगने वाले पोधों की पत्तियाँ काटों में रूपान्तरित हो जाती है, इसका मुख्य उद्देश्य है:A. पौधे की शत्रुओं से रक्षा करनाB. वाष्पोतसर्जन को कम करनाC. वायुमंडल से अधिक ऑक्सीजन ग्रहण करनाD. वायुमंडल से अधिक कार्बन डाइऑक्सीइड ग्रहण करना

Answer» Correct Answer - B
9.

परपक्षी सदैव ही चुनता हैःA. अच्छा और लाभदायक भक्ष्यB. क्रियाशील और ऊर्जाशील भक्ष्यC. तेज दौड़ने वाला भक्ष्यD. बहुत छोटा या सूक्ष्मदर्शी भक्ष्य

Answer» Correct Answer - A
10.

भूमि में जल की कमी में उगने वाले पौधे होते हैःA. समोदभिदB. मरुदभिदC. जलोदभिदD. लवणोदभिद

Answer» Correct Answer - B
11.

निम्फ़िया (Nymphaea) में रंध्र उपस्थित होते हैःA. पर्णवृन्त मेंB. पत्तियों की ऊपरी सतह मेंC. पत्तियों की निचली सतह मेंD. पत्तियों के किनारे पर

Answer» Correct Answer - B
12.

वे परभक्षी, जो अपने शिकार से बहुत छोटे होते हैःA. पौधों पर पारी जाने वाले एफिड्सB. शेरC. भेड़िएD. पादपप्लवक

Answer» Correct Answer - A
13.

शाकाहारिता और मांसहारिता को वर्गीकृत करते हैःA. परपक्षी मेंB. एक ही पोषण रीति वर्ग मेंC. द्वितीयक उत्पादक मेंD. (a) और (c) दोनों

Answer» Correct Answer - D
14.

जब समष्टि में भक्ष्य की संख्या अधिक होती है, तब परभक्षी होते हैःA. स्वस्थB. भुखमरी के कारण कमजोरC. बहुतायत मेंD. अपने अत्यधिक प्रजनन के दबाव में

Answer» Correct Answer - A
15.

सहभोजिता मेःA. सहभोजी लाभान्वित होता हैB. परपोषी लाभान्वित होता हैC. सहभोजी और परपोषी दोनों लाभान्वित होते हैD. कोई भी लाभान्वित नहीं होता

Answer» Correct Answer - C
16.

अल्पविकसित जाइलम तथा यांत्रिक ऊतक बहुत कम विकसित अनुपस्थित होता हैःA. जलोदभिद मेंB. लवणोदभिद मेंC. मरुदभिद मेंD. समोदभिद में

Answer» Correct Answer - A
17.

ऐसा उदाहरण जहाँ भक्ष्य, परभक्षी से अधिक बड़ा होता हैःA. गेहूँ पर पाकिसनियाB. सतह-भक्षी परभक्षीC. भेड़िया और हिरनD. इनमे से कोई नहीं

Answer» Correct Answer - A
18.

अधिपादप (epiphytes) किन पौधों को कहते हैं?

Answer» वे पौधे जो केवल सहारा पाने के लिए दूसरे पादप पर लिपटे रहते है । उनसे भोजन या जल नहीं प्राप्त करते
19.

नोस्टॉक (Nostoc) सहजीवी सम्बन्ध प्रस्तुत करता हैःA. साइकस की प्रवालाभ जड़ों के साथB. पाइनस की जड़ों के साथC. अलनस (Alnus) और कैजुराइना (Casuarina) के साथD. उपरोक्त सभी के साथ

Answer» Correct Answer - A
20.

अधिपादप (epiphyte) और उसके अतिक्षेय (support) के बीच सम्बन्ध होता हैःA. एमेनसेलिजम काB. सहभोजिता काC. सहोपकारिता काD. स्पर्धा का

Answer» Correct Answer - B
21.

मरुभूमि के पादप होते हैःA. मांसल पत्ती तथा तने वालेB. पितृस्थ अंकुरण वालेC. शाकीयD. विषमपर्णी

Answer» Correct Answer - A
22.

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?A. पौधे केवल पौधों से ही पारस्परिकता प्रस्तुत करते हैंB. जंतु केवल जंतुओं से ही पारस्परिकता प्रस्तुत करते हैC. सूक्ष्मजीवी केवल सूक्ष्मजीवों से ही पारस्परिकता प्रस्तुत करते हैंD. पौधों, जंतुओं और सूक्ष्मजीवों में आपस में पारस्परिक सम्बन्ध होते हैं

Answer» Correct Answer - D
23.

पौधों ने शाकाहारिता (herbivory) के विरुद्ध अनेकों सुरक्षात्मक संसाधन उत्पन्न किए है, जैसेःA. मोती छाल और सिलिकायुक्त बाहात्वचाB. रबरक्षीर (latex) का निर्माण और अत्यधिक विकसित काष्ठC. काँटे या विषैले बाहाचर्म रोमD. उपरोक्त सभी के साथ

Answer» Correct Answer - D
24.

पौधों, जंतुओं और सूक्ष्मजीवों के मध्य पारस्परिक सम्बन्ध आवश्यक होते हैःA. प्राकृतिक आपदा के लिएB. खाघ-श्रृंखला और खाघ-जाल के लिएC. ऊर्जा प्रवाह और खनिज चक्र के लिएD. उपरोक्त सभी के लिए

Answer» Correct Answer - D
25.

कीट-पीडंकों (पेस्ट/इन्सेक्ट) के प्रबंध के लिए जैव-नियंत्रण विधि के पीछे क्या परिस्थितिक सिद्धांत है?

Answer» कीट-पीडंकों के प्रबंधन के लिए जैव नियंत्रण विधि शिकार एवं परभक्षी (शिकारी) अथवा परपोषी-परजीवी सम्बन्ध पर आधारित है । कुछ परभक्षी कीट व उनके लारवा का शिकार करके उनकी संख्या पर नियंत्रण करते हैं । इसी प्रकार कुछ जीवी कीट-पीडंकों में अन्तः परजीवी (endoparasite) की तरह रहते हैं और रोग उत्पन्न कर कीटों को नष्ट करते हैं ।
26.

अनेक प्रजातियों के बीच उत्पन्न प्रतियोगिता किस प्रकार की प्रतियोगिता कहलाती है ?

Answer» परजीवी पर रहने वाले परजीवी जैसे जीवाणुभोजी, जीवाणु पर रहने वाले परातपरजीवी हैं
27.

ऑर्किड पौधा, आम के पेड़ की शाखा पर उग रहा है । ऑर्किड व आम के पेड़ के बीच पारस्परिक क्रिया का वर्णन आप कैसे करेंगे?

Answer» यह पारस्परिक क्रिया सहभोजिता अथवा परोपकारिता (commensalism) है जहाँ दोनों पौधे लाभान्वित होते हैं परन्तु एक -दूसरे को न तो हानि पहुंचाते हैं न ही प्रभवित करते हैं । इस क्रिया में ऑर्किड लाभंवित होता है परन्तु आम का पेड़ अप्रभावी रहता है ।
28.

अंतराजातीय प्रतियोगिता देखी जाती है उन पौधों में जो:A. एक ही जाती के होB. निकट के सम्बन्धी होC. विभिन्न प्रजातियों के होD. विभिन्न प्रजातियों के हो, चाहे वे निकट सम्बन्धी हो या भिन्न-भिन्न हो

Answer» Correct Answer - C
29.

उन गुणों को बताइए जो व्यष्टियों में तो नहीं परन्तु समष्टियों में होते हैं ।

Answer» 1. वृद्धि के प्रकार(Growth forms)
2. समष्टि घनत्व (Population density
3. समष्टि डिस्पेर्सल (Population dispersal )
4. मृत्यु दर (Death rate )
5. जन्म दर (Birth rate )
30.

अगर चरघातांकी रूप से (एकपोनेंशियली) बढ़ रही समषिट 3 वर्ष में दोगुने साइज की हो जाती है, तो समषिट की वृद्धि की दर (r) क्या है ?

Answer» `dN//dt = rN`
यहाँ
N = समषिट का आमाप
d = समषिट के आमाप में परिवर्तन दर
t = समय
r = इंट्रिन्सिक वृद्धि दर
(i) अगर x समषिट का प्राम्भिक साइज
(ii) t = 3 वर्ष में समषिट का साइज = 2x
`therefore (dN)/(dt * N) = r` अथवा `(2)/(3x) = r`
(iii) अतः (intrisic rate of increase) = 0.67
31.

यदि चारघातांकी रूप से (exponentially) बढ़ रही समष्टि 3 वर्ष में दोगुने साइज की हो जाती है, तो समष्टि की वृद्धि की इंट्रीनिजक दर (r) क्या है?

Answer» समष्टि की वृद्धि की इंट्रीनिजक दर (intrinsic rate of growth) अधिकतम (maximum) होगी ।
32.

अधिकतर जीवधारी `45^(@)C` से अधिक तापमान पर जीवित नहीं रह सकते । कुछ सूक्ष्मजीव (microbe) ऐसे आवास में जहाँ तापमान `100^(@)C` अधिक है, कैसे जीवित रहते है?

Answer» ऐसे सूक्ष्मजीवों के शरीर में मुक्त जल की मात्रा बहुत कम होती है । जल काम होने से अधिक ताप में प्रति प्रतिरोधी क्षमता उत्पन्न होती है ।
33.

जरायुज अंकुरण(viviparous germination) से तात्पर्य है।A. अधोभूमिक अंकुरणB. उपरिभूमिक अंकुरणC. बीजों का वृक्ष पर लगे फल के भीतर ही अंकुरणD. उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer» Correct Answer - C