Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

51.

एक कागज , जिसका द्रव्यमान 6.5 ग्राम है तथा क्षेत्रफल 10 सेमी `"^2` है , किसी क्षैतिज मेज पर रखा है | इसके ऊपर किस न्यूनतम वेग से हवा चलायी जाये जिससे यह मेज से ऊपर उठ जाये ? (वायु का घनत्व = 1.3 किग्रा / मीटर `"^3 ` तथा g=10 मीटर / सेकण्ड `"^2 ` )

Answer» `P_1+1/2 rho upsilon_1^2=P_2+1/2rho upsilon_2^2`
`(upsilon _1=0)`
अतः `P_1+0 = P_2 +1/2 rho upsilon _2^2`
`P_1-P_2=1/2 upsilon_2^2 `
अतः `P_1 gt P_2`
`(P_1-P_2) A+mg `
`1/2 rho upsilon_2^2 A= mg `
`upsilon _2 =sqrt((2mg)/(Arho))=sqrt((2xx6.5 xx 10^(-3)xx 10)/(10 xx 10 ^(-4)xx 1.3 ))`
= 10 मीटर /सेकण्ड
52.

यदि किसी तल पर कार्यरत अभिलंवबत बल को चार गुना तथा तल के क्षेत्रफल को आधा कर दे तो दाब पर क्या प्रभाव पड़ेगा

Answer» Correct Answer - आठ गुना हो जायेगा
53.

किसी कागज को क्षैतिज रोकने के लिये हवा इसके ऊपर चलानी चाहिये अथवा नीचे?

Answer» ऊपर, जिससे ऊपर वेग बढ़ने के कारण वायुदाब कम हो जाये तथा यह दाबान्तर कागज के भार को सन्तुलित कर ले।
54.

`0^@C` ताप पर बैरोमीटर में पारे के स्तम्भ की ऊंचाइयां कितनी होती है

Answer» Correct Answer - 76 सेमी
55.

किसी सन्तुलित भौतिक तुला के सन्तुलन पर क्या प्रभाव पड़गा यदि- (i) एक पलड़े के नीचे, (ii) दोनों पलड़ों के नीचे तेज हवा चला दे?

Answer» (i) पलड़े के नीचे वायु का वेग बढ़ जाने के कारण दाब कम ही जायेगा, अत: पलड़ा नीचे झुक जायेगा।
(ii) दोनों पलड़ों पर समान प्रभाव होने के कारण तुला का सन्तुलन प्रभावित नहीं होगा।
56.

क्या होता है यदि (i) बैरोमीटर की नली को तिरछा कर दिया जाये (ii) बैरोमीटर की नली में पारे के ऊपर छेद कर दिया जाये (iii) बैरोमीटर की नली में पारे के स्थान पर जल प्रयोग किया जाये

Answer» (i) नली में पारे के तल की ऊर्ध्वाधर ऊंचाई समान रहेगी परन्तु पारे के स्तम्भ की लम्बाई बढ़ जाएगी
(ii) पारे का तल एकदम गिर जायेगा
(iii) द्रव के तल की ऊंचाई बढ़ जाएगी
57.

(A) गहरा जल सदैव शान्त होता है, क्यों? (B) आँधी में टिन की छतें क्यों उड़ जाती है? (C) फव्वारे के ऊपर हल्की गेंद क्यों टिकी रहती है? (D) हवाई जहाज के पंखों के सामने के किनारों में गोलाई तथा पीछे के किनारों में चपटापन क्यों होता है?

Answer» अध्याय में अनुच्छेद 16.13 (a), (b), (c) व 16.15 (E) देखें।
58.

हमें वायुमण्डलीय दाब का अनुभव क्यों नही होता

Answer» Correct Answer - रक्त दाब के कारण
59.

नगरपालिका की टंकी का जल, टंकी से दूर रहने वाले व्यक्तियों के घरों की ऊपर की मंजिल पर कठिनता से पहुँचता है जबकि वे टंकी में भरे जल के तल से नीचे तल पर रहते है, क्यों?

Answer» जल की श्यानता के कारण दूरी बढ़ने पर इसकी दाब ऊर्जा घटती जाती है।
60.

पतले धागे से लटकी पिंग-पोंग की गेंद के किसी एक और फूंक मार देने पर क्या प्रभाव होगा? पतले धागों से लटकी पिग-पोंग की दो गेंदों के बीच फूक मारने पर गेंदे एक-दूसरे की ओर क्यों आकर्षित हो जाती है?

Answer» (A) जिस ओर फूँक मारेंगे उस ओर वायु का वेग अधिक होने के कारण दाब कम होगा, अत: गेंद उसी ओर विस्थापित हो जायेगी।
(B) गेदों के बीच में वायु का वेग अधिक होने के कारण वहा दाब कम हो जायेगा, जिससे गेंद एक-दूसरे की ओर खिच आयेगी।
61.

यदि दो जलयान एक-दूसरे के समान्तर पास-पास चल रहे हो तो वे आकर्षण बल का अनुभव करते हैं, क्यों?

Answer» जलयानों के बीच के भाग में जल (अथवा वायु) का व्ग बढ़ आन के कारण दाब कम हो जाता है दाबान्तर के कारण जलयान एक-दूसरे को अपनी ओर खींचते हैं।
62.

पास - पास लटकी दो गेंदों के बीच फूक मारने पर गेदें एक-दूसरे की ओर क्यों आकर्षित हो जाती हैं?

Answer» गेंदों के बीच वायु का वेग बढ़ जाने के कारण दाब कम हो जाता है
63.

यन्त्रों के कल-पुर्जे सर्दियों में जाम क्यों हो जाते हैं?

Answer» यन्त्रों में कल-पुजों के बीच घर्षण बल कम करने के लिये स्नेहक (lubricant) का प्रयोग करते हैं। सर्दियों में तापमान कम हो जाने के कारण स्नेहक की श्यानता पर्याप्त बढ़ जाती है जिससे इसकी परतों के बीच सापेक्ष गति नहीं हो पाती और कल-पु्जे जाम हो जाते हैं।