Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

मेण्डेलीफ ने अपनी आवर्त-सारणी तैयार करने के लिए कौन-सा मापदंड अपनाया?

Answer» उन्होंने तत्त्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु द्रव्यमान के क्रम में सजाया।
2. तत्त्वा के भौतिक तथा रासायनिक गुण उनके परमाण इब्पयमानो के आवत्तीं फलन होते है। ऐसा मानकर उन्होंने समान गुण वाले तत्त्वों को एक समूह में रखने का प्रयास किया।
3. तल्नों के हाइड्राइडों एवं ऑक्साइडों के अणु-सत्रो को एक आधारभत गुण मानकर तत्त्वो का वर्गीकरण किया |
2.

आधुनिक आवर्त-सारणी द्वारा किस प्रकार से मेण्डेलीफ की आवर्त-सारणी की विविध विसंगतयों के किया गया?

Answer» 1. आधुनिक आवर्त- सारणी में हाइड़ोजन का प्रथम समूह में तर्क संगत स्थान है क्योकि हाइड्रोजन विद्युत धनात्मक होती है।
2. तत्वों को उनके परमाणु संख्या के बढ़ते हुए क्रम में रखने पर एक नियमित अन्तर के बाद उनके तथा रासायनिक गुणो की पुनरावृत्ति होती है। इसलिए आधुनिक आवर्त-सारणी में तत्त्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु संख्या के क्रम में रखा गया है।
3. भारी एवं हल्के तत्त्वों का क्रम भी आधुनिक आवर्त सारणी में सही है जो मेण्डेलीफ के आवर्त सारणी में नहीं था |
4. अक्रिय गैसों का स्थान भी तर्क संगत 18वें समूह में है।
3.

गीलियम के अतिरिक्त, अब तक कौन-कौन से तत्त्वों का पता चला है जिसके लिए मेण्डेलीफ ने अपनीआवर्त-सारणी में खाली स्थान छोड़ दिया था? दो उदाहरण दीजिए।

Answer» 1 स्कैडियम (मेण्डेलोफ द्वारा अनुमानित एका-बोरॉन)
2. जमेनियम (मेण्डेलीफ द्वारा अनुमानित एका-सिलिकॉन )
4.

न्यूलैण्ड्स अष्टक नियम की क्या सीमाएँ हैं?

Answer» 1. यह नियम केवल Ca तक के परमाणु भार वाले तत्त्वों को वगाकृत कर पाता है। इसके बाद आठवाँ तत्त्व प्रथम तत्व से समानता प्रदर्शित नहीं करता है।
2. न्यूलैण्ड्स ने माना कि केवल 56 तत्त्व ही संभव है, भविष्य में कोई अन्य तत्त्व नहीं मिलेगा।
3. न्यूलैण्ड्स के अष्टक में कुछ ऐसे भी तत्त्व है जिनके गुणों में समानता नहीं पाई जाती है किन्तु उन्हें एकसाथ समान स्तम्भ में रख दिया गया है, जैसे- Co, Ni को R CI, Br के स्तम्भ में रख दिया गया है।
4. Fe के गुण Co, Ni के समान हैं किन्तु Fe को उनसे दूर रखा गया है।
5.

किस तत्व में - (a) दो कोश हैं तथा दोनों इलेक्ट्रॉनों से पूर्ण है ? (b) इलेक्ट्रॉनिक विन्याम 2, 8, 2 है? (c) कुल तीन कोश हैं तथा संयोजकता कोश में चार इलेक्ट्रॉन है ? (d) कुल दो कोश है तथा संयोजकता कोश में तीन इलेक्ट्रॉन हैं ? (e) दूसरे कोश में पहले कोश से दोगुने इलेक्ट्रॉन हैं?

Answer» (a) नियॉन (10) (2, 8)
(b) मैग्नीशियम (Mg) (2, 8,2)
(c) सिलिकॉन (Si) (2, 8, 4)
(d) बोरॉँन (B) (2, 3)
(e) कार्बन (C) (2, 4)
6.

मैग्नीशियम की तरह रासायनिक अभिक्रियाशीलता दिखाने वाले दो तत्त्वों के नाम लिखिए ? आपके क्या आधार है?

Answer» कैल्शियम (Ca) एवं बेरियम (Ba) क्योंकि-
1. ये दोनों तत्त्व मैग्नीशियम समूह 2 के है।
2. इन दोनों तत्त्वों में मैग्नीशियम की तरह 2 संयोजी इलेक्ट्रॉन हैं। समान समूह के तत्त्वों में समान अभिक्रियाशीलता पाई जाती है।
7.

डोबराइनर त्रिक Cl , Br व I के परमाणु भार क्रमश: 35 व 127 है | Br का परमाणु भार बताइए -A. 35B. 81C. 127D. 162

Answer» Correct Answer - B
8.

उभयधर्मी ऑक्साइड है-A. `Na_(2)O`B. `P_(2)O_(5)`C. `Al_(2)O_(3)`D. `MgO`

Answer» Correct Answer - C
9.

किसी लघु आवर्त में बाएँ से दाएँ चलने पर तत्त्वों की हाइड्रोजन के प्रति संयोजकता-A. क्रम से घटती जाती हैB. क्रम से बढ़ती जाती हैC. अपरिवर्तित रहती हैD. पहले 1 से 4 तक बढ़ती है फिर 4 से 1 तक घटती है

Answer» Correct Answer - D
10.

निम्नलिखित तत्त्वों को धातु , अधातु और उपधातु में वर्गीकृत करें । (a)Sn , (b) Br , (c) Co, (d) Cd , (e) Si और (f) Xe

Answer» (a ) धातु , (b ) अधातु , (c ) धातु , (d ) धातु ,(e ) अपधातु और (f ) अधातु ।
11.

आवर्त-सारणी में बाई से दाई ओर जाने पर प्रवृत्तियों के बारे में कौन-सा कथन असत्य है ? (a) तत्त्वों की धात्विक प्रकृति घटती है। (b) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती है। (c) परमाणु आसानी से इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं। (d) इनके ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते हैं।

Answer» निम्नलिखित कथन असत्य है-
(c) परमाणु आसानी से इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं।
12.

कैल्सियम और क्लोरीन के बीच अभिक्रिया होने पर एक यौगिक बनता है जिसका सूत्र `CaCl_(2)` है । मैगनीशियम और क्लोरीन के संयोग के बने यौगिक का सूत्र बताएँ ।

Answer» आवर्त सारणी में मैग्नीशियम और कैल्सियम एक ही वर्ग 2 में है । अतः , यौगिक का सूत्र ` MgCl_(2)` होगा ।
13.

बताएँ कि निम्नलिखित तत्त्वों में कौन - कौन सामान्य तत्त्व और कौन-कौन संक्रमण तत्त्व है । ` Na, Cu, S , Se, Fe , Cr, Sb , Co`

Answer» सामन्य तत्त्व : Na , S , Se , Sb
संक्रमण तत्त्व : Cu , Fe ,Cr ,Co
14.

आधुनिक आवर्त - सारणी एवं मेंडेलीफ़ की आवर्त - सारणी में तत्त्वों की व्यवस्था की तुलना कीजिए |

Answer» 1 . मेंडेलीफ़ की आवर्त - सारणी तत्त्वों के परमाणु द्रव्यमान पर आधारित है एवं आधुनिक आवर्त - सारणी परमाणु संख्या पर आधारित है | ltbr gt 2 . मेंडेलीफ़ की आवर्त - सारणी में अक्रिय गैसों को कोई स्थान नहीं था किन्तु आधुनिक आवर्त - सारणी में अक्रिय गैसो को 18 वें समूह में रखा गया है | ltbr gt 3 . मेंडेलीफ़ की आवर्त - सारणी में 8 समूह है जबकि आधुनिक आवर्त - सारणी में 18 समूह है | ltbr gt 4 . आधुनिक आवर्त- सारणी में मेंडेलीफ़ की आवर्त - सारणी के सारे दोषों को हटा दिया गया है |
15.

आधुनिक आवर्त-सारणी में पहले दस तत्त्वों में कौन-सी धातुएँ हैं?

Answer» केवल लीथियम और बेरीलियम धातुएँ हैं।
16.

किन्हीं दो संक्रमण तत्त्वों के नाम व संकेत दीजिये |

Answer» कॉपर (Cu ) तथा आयरन (Fe )
17.

विशेषता वाले तत्त्वों के नाम और संकेत लिखें । C वाले वर्ग का सबसे बाहरी तत्त्व

Answer» Correct Answer - लेड (Pb )
18.

तत्त्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास का आधुनिक आवर्त - सारणी में तत्त्व की स्थिति से क्या संबंध है ?

Answer» इलेक्ट्रॉनिक विन्यास तत्त्वों की आवर्त में स्थिति से संबंधित होता है | बाह्यतम कोश में उपस्थित एलेक्ट्रॉनों की संख्या उस तत्त्व की समूह संख्या को सूचित करती है तथा बाह्यतम कोश संख्या उस तत्त्व की आवर्त संख्या को सूचित करता है |
19.

विशेषता वाले तत्त्वों के नाम और संकेत लिखें । Zn और Cd के साथ समानता वाला एक तत्त्व

Answer» Correct Answer - मरकरी ( Hg )
20.

एक परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 7 है- (a) इस तत्त्व की परमाणु संख्या क्या है ? (b) निम्न में किस तत्त्व के साथ इसकी रासायनिक समानता होगी? (परमाणु संख्या कोष्ठक में दी गई है) N(7) F(9) P(15) Ar(18)

Answer» (a) इस तत्त्व की परमाणु संख्या इसमें उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या = `2 + 8 + 7 = 17`
(b) इस तल्व की रासायनिक समानता F(9) के साथ होगी क्योंकि F का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 9 = 2 + 7 है।इस तत्त्व तथा F दोनों के संयोजकता कोश में 7 इलेक्ट्रॉन हैं।
21.

एक तत्त्व M आवर्त-सारणी के द्वितीय समूह में है। इसके क्लोराइड का सूत्र लिखिये।

Answer» Correct Answer - `MCl_(2)`
22.

किसी तत्त्व के संयोजी शेल में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या बताती है कि वह तत्त्व आवर्त सारणी के किस ...................... में है ।

Answer» Correct Answer - वर्ग
23.

दीर्घाकार आवर्त-सारणी में आवर्त की संख्या क्या है?

Answer» Correct Answer - 7
24.

आवर्त सारणी में आवर्तों की कुल संख्या ............................. है ।

Answer» Correct Answer - 7
25.

आवर्त सारणी के प्रथम आवर्त में तत्त्वों की संख्या ................ है ।

Answer» Correct Answer - 2
26.

आवर्त सारणी के ऊर्ध्वाधरस्तम्भ .................. कहलाते है ।

Answer» Correct Answer - वर्ग
27.

दीर्घाकार आवर्त-सारणी में ऊर्ध्वाधर कॉलमों (vertical columns) की कुल संख्या क्या है?

Answer» Correct Answer - `18`