InterviewSolution
Saved Bookmarks
This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.
| 51. |
अर्द्ध - चालक की विद्युत चालकता पर ताप का प्रभाव पड़ता है ? |
| Answer» ताप बढ़ाने पर बढ़ जाती है । | |
| 52. |
एक उच्च प्रतिरोध के एकसमान तार जिसकी लम्बाई 10 मीटर है , एक ऐसी बैटरी से जोड़ा गया है जिसका विधुत वाहक बल 30 वोल्ट है । इस तार में वैधुत क्षेत्र की तीव्रता कितनी होगी ? यदि एक दूसरा समरूप (identical ) तार के समान्तर - क्रम में जोड़ा जाये , तो वैधुत क्षेत्र की तीव्रता में क्या परिवर्तन होगा ? |
| Answer» 3 वोल्ट / मीटर , कोई परिवर्तन नहीं । | |
| 53. |
प्रतिरोध की विमा है :A. `[ML^(2)T^(-2)A^(-2)]`B. `[M^(2)L^(3)T^(-2)A^(-2)]`C. `[ML^(2)T^(-3)A^(-2)]`D. `[ML^(3)T^(-3)A^(-3)]`. |
| Answer» Correct Answer - c | |
| 54. |
तप - वृद्धि से वैधुत चालकता में परिवर्तन का क्या कारण है ? |
| Answer» धातुओं में ताप - वृद्धि से मुक्त इलेक्ट्रॉनों का श्रान्तिकाल घट जाता है । अर्द्ध - चालक में ताप - वृद्धि से मुक्त इलेक्ट्रॉनों तथा कोटरों की संख्या बढ़ जाती है । | |
| 55. |
किसी तार का प्रतिरोध `500Omega` है। इसकी विद्युत चालकता होगी :A. `0.002ओम^(-1)`B. `0.02 ओम^(-1)`C. `50ओम^(-1)`D. `500ओम^(-1)` |
| Answer» Correct Answer - b | |
| 56. |
धातुओं के मुक्त इलेक्ट्रॉन से आप क्या समझते हैं ? |
| Answer» धातुओं के परमाणुओं में नाभिक से दूर कक्षाओं के इलेक्ट्रॉन परमाणुओं से मुक्त होकर धातु के भीतर भ्रमण करते रहते हैं । ये ही मुक्त इलेक्ट्रॉन हैं । | |
| 57. |
विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक एवं विमाएँ लिखिए । |
| Answer» मात्रक ओम - मीटर तथा विमा `[ML^(3)T^(-3)A^(-2)]`. | |
| 58. |
दो प्रतिरोध R तथा 2 R एक वैधुक परिपथ में समान्तर - क्रम में जुड़े हैं । R तथा 2 R में उत्पन्न ऊष्मीय ऊर्जा का अनुपात होगा :A. `1 : 2`B. `2 : 1`C. `1 : 4`D. ` 4 : 1` |
| Answer» Correct Answer - b | |
| 59. |
दिखाइए कि मात्रक फैरड - ओम की विमा वही हैं जो की समय की है । |
|
Answer» फैरड - ओम `=("कूलॉम")/("वोल्ट")xx("वोल्ट")/("ऐम्पियर")` `=("कूलॉम")/("ऐम्पियर")=("ऐम्पियर-सेकण्ड")/("ऐम्पियर")` =सेकण्ड | |
|
| 60. |
एक तार का प्रतिरोध 500 `Omega ` है । इसकी वैधुत चालकता ज्ञात कीजिए । |
| Answer» Correct Answer - 0.002 ` ओम ^(1 )`| | |
| 61. |
विशिष्ट प्रतिरोध किन - किन कारकों पर निर्भर करता है ? |
| Answer» यह केवल चालक के प्रतिरोध पर निर्भर करता है तथा ताप के बढने पर बढ़ता है । | |
| 62. |
धारा - घनत्व , विशिष्ट चालकता तथा वैधुत क्षेत्र में सम्बन्ध का सूत्र लिखिए । |
| Answer» `vecj=sigmavecE`, जहाँ `sigma` विशिष्ट चालकता है । | |
| 63. |
विशिष्ट चालकता की परिभाषा दीजिए । इसका मात्रक तथा विमा क्या है ? |
|
Answer» मात्रक `(ओम - मीटर )^(-1 )` तथा विमा `[M^(-1)L^(-3)T^(3)A^(2)]`. |
|
| 64. |
एक बेलनाकार चालक कि प्रतिरोधकता एवं विशिष्ट चालकता का गुणनफल निर्भर करता है :A. तापक्रम परB. प्रदार्थ परC. अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्रफल परD. इनमे से कोई नहीं । |
| Answer» Correct Answer - d | |
| 65. |
तीन बल्ब `B_(1),B_(2)` तथा `B_(3)` एक विधुत - मेन्स से संलग्न चित्रानुसार जुड़े हैं। यदि बल्ब `B_(3)` को परिपथ से हटा दिया जाये , तो बल्बों `B_(1)` व `B_(2)` की चमक पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? |
| Answer» पूरे परिपथ का प्रतिरोध बढ़ जाने के कारण में `B_(1)` धारा घटेगी और इस कारण चमक भी घट जायेगी में `B_(2)` धारा बढ़ेगी और इस कारण इसकी चमक बढ़ेगी । विधार्थी प्रत्येक बल्ब के प्रतिरोध को `60Omega` तथा मेन्स को 100 वोल्ट मान कर , गणना करके देखें । | |
| 66. |
उपरोक्त दोनों दशाओं में तारों के सिरों के बीच विभवान्तरों का अनुपात क्या होगा ? |
| Answer» समान्तर में प्रत्येक तार के सिरों के बीच समान विभवान्तर होगा , श्रेणीक्रम में अनुपात `1 : 2 : 3` . | |
| 67. |
तीन चालक तारों की लम्बाइयाँ `1 : 2 : 3` के अनुपात में हैं । तीनों तार एक ही धातु के हैं तथा उनकी त्रिज्याएँ भी बराबर हैं । यदि इन्हें समान्तर - क्रम में जोड़कर एक बैटरी से सम्बन्धित कर दें , तो इनमें धाराओं का अनुपात क्या होगा ? यदि तारों को श्रेणीक्रम में जोड़ें तब ? |
| Answer» `6 : 3 : 2 ` , श्रेणीक्रम में सभी तारों में धारा समान होंगी । | |
| 68. |
R प्रतिरोध के तार को n बराबर भागो में काटकर , इन भागों को (i) श्रेणीक्रम में तथा (ii) समान्तर - क्रम में जोड़ा जाता है । प्रत्येक संयोजन का तुल्य - प्रतिरोध क्या होगा ? |
| Answer» (i) R, (ii) `R//n^(2)`. | |
| 69. |
2 , 3 तथा 5 ओम के तीन प्रतिरोध , नगण्य आतंरिक प्रतिरोध की 10 वोल्ट की बैटरी से समान्तर - क्रम में जुड़े हैं । ओम प्रतिरोध के सिरों के बीच विभवान्तर होगा :A. 2 वोल्टB. 3 वोल्टC. 5 वोल्टD. 10 वोल्ट | |
| Answer» Correct Answer - d | |
| 70. |
ताँबे के एक तार कि लम्बाई l व त्रिज्या r है । ताँबे के ही एक नये तार कि लम्बाई `l//4` तथा त्रिज्या `r//2` है । नये तार के प्रतिरोध एवं विशिष्ट प्रतिरोध में होने वाले परिवर्तनों की विवेचना कीजिए । |
| Answer» पहले तार का प्रतिरोध `R=p_(l)//pir^(2)` तथा दूसरे नये तार प्रतिरोध `=(pl//4)/(pi(r//2)^(2))=pl//pir^(2)=R` ही होगा । विशिष्ट प्रतिरोध तार की धातु का अभिलक्षण है , अतः यह भी अपरिवर्तित रहेगा । | |
| 71. |
दो प्रतिरोध समान्तर - क्रम में जुड़े हैं । उनका तुल्य - प्रतिरोध `6 //5 ` ओम है । इनमें से एक तार टूट जाता है , तो प्रभावी प्रतिरोध 2 ओम हो जाता है । टूटे तार का प्रतिरोध था :A. `(3)/(5)` ओमB. 2 ओमC. `(6)/(5)` ओमD. 3 ओम | |
| Answer» Correct Answer - d | |
| 72. |
सामान लम्बाई व समान परिच्छेद - क्षेत्रफल के दो तार , जिनकी प्रतिरोधकताएँ `p_(1)` व `p_(2 ) हैं ,` , श्रेणीक्रम में जुड़े हैं । संयोग की तुल्य - प्रतिरोधकता है :A. `p_(1)+p_(2)`B. `(1)/(2)(p_(1)+p_(2))`C. `sqrt(p_(1)p_(2))`D. `2(p_(1)+p_(2))`. |
|
Answer» Correct Answer - b माना प्रत्येक तार की लम्बाई l है , परिच्छेद - क्षेत्रफल A है तथा उनके प्रतिरोध `R_(1)` व `R_(2)` हैं । संयोग का प्रतिरोध `R=R_(1)+R_(2)=p_(1)(l)/(A)+p_(2)(l)/(A)=(p_(1)+p_(2))(l)/(A)`. " " . . . (i) माना संयोग की तुल्य - प्रतिरोधकता p है । तब `R=p(2l)/(A)`. " ". . . (ii) समीकरण (i) तथा (ii) से `p_(1)+p_(2)=2p` अथवा `p=(p_(1)+p_(2))/(2)`. |
|
| 73. |
दो तार a व b , जिनमें प्रत्येक की लम्बाई 40 मीटर तथा परिच्छेद - क्षेत्रफल `10^(-7) मीटर ^(2 )` है , श्रेणीक्रम में जुड़े है तथा इस संयुक्त तार के सिरों के बीच 60 वोल्ट का विभवान्तर लगा है । इनके प्रतिरोध क्रमश : 40 व 20 ओम हैं । प्रत्येक तार के लिये (i) विशिष्ट प्रतिरोध ,(ii) धुत क्षेत्र की तीव्रता तथा (iii ) धारा - घनत्व ज्ञात कीजिए । |
|
Answer» (i) किसी तार के प्रदार्थ के विशिष्ट प्रतिरोध p का निम्नलिखित सूत्र है: `p = R (A)/(l)` जहाँ R प्रतिरोध है ,l लम्बाई है तथा A परिच्छेद - क्षेत्रफल है । दिए हुए मान रखने पर `p_(a)=40ओम xx(10^(-7)मीटर ^(2))/(40मीटर)=1.0xx10^(-7)ओम - मीटर`| तथा `p_(b)=20 ओम xx(10^(-7)मीटर ^(2 ))/(40 मीटर )=5।0xx10^(-8)` ओम - मीटर । (ii) कुल प्रतिरोध `R=R_(a)+R_(b)=40+20=60` ओम । `therefore` संयुक्त तार में धारा `i (V)/(R)=(60 वोल्ट )/(60 ओम )= 1 ।०` ऐम्पियर । तारों a व b के बीच अलग - अलग विभवान्तर `V_(a)=ixxR_(a)1.0` ऐम्पियर `xx40` ओम = 40 वोल्ट तथा `V_(b)=ixxR_(b)=1.0` ऐम्पियर `xx20` ओम = 20 वोल्ट । इन तारों में अलग - अलग वैधुत क्षेत्र की तीव्रता `E_(a)=(V_(a))/(l_(a))=(40 वोल्ट )/(40 मीटर )=1 .०` वोल्ट / मीटर | तथा `E_(a)=(V_(a))/(l_(a))=(20 वोल्ट )/(40मीटर )=0.5`वोल्ट / मीटर । (iii) प्रत्येक तार में एक ही धारा है तथा प्रत्येक तार का एक ही परिच्छेद - क्षेत्रफल है । अतः प्रत्येक तार में धारा - घनत्व `j_(a)=j_(b)=(i)/(A)=(1.0ऐम्पियर )/(10^(-7)मीटर ^(2))` `1.0xx10^(7)` ऐम्पियर / `मीटर^(2)`| |
|
| 74. |
श्रेणीक्रम में जुड़े तीन बराबर के प्रतिरोध विधुत मेन्स से 10 वाट लेते हैं यदि इन्हीं प्रतिरोधों को परस्पर समान्तर - क्रम में लगा दें , तो कितने वाट लेंगे ? |
| Answer» Correct Answer - 90 वाट । | |
| 75. |
एक 90 वाट , 30 वोल्ट के बल्ब को 120 वोल्ट की सप्लाई पर जलाना है । इसके लिये बल्ब के श्रेणीक्रम में एक तार लगायेंगे जिसका प्रतिरोध होगा :A. 10 ओमB. 20 ओमC. 30 ओमD. 40 ओम |
| Answer» Correct Answer - c | |
| 76. |
एक बर्तन में लगे 220 वोल्ट तापक का प्रतिरोध 55 ओम है । यदि उत्पन्न ऊष्मा का `25%` व्यर्थ जाता है , तो 2 लीटर जल को जिसका `10^(@)C` ताप है `100^(@)C` तक गर्म करने में कितना समय लगेगा ? |
| Answer» Correct Answer - 19 मिनट 5.45 सेकण्ड । | |
| 77. |
एक वैधुत मोटर जिसका प्रतिरोध 2 ओम है , 110 वोल्ट की सप्लाई से चालू की जाती है । अपनी पूरी चाल पर यह 10 ऐम्पियर की धारा लेती है । बताइए इसमें कितना वैधुत शक्ति लग रही है ? इस शक्ति का कितना भाग यांत्रिक ऊर्जा में व्यय हो रहा है ? |
| Answer» Correct Answer - 1100 वाट , `82%`. | |
| 78. |
0.46 मिमी व्यास और `50xx10^(-6)` ओम - सेमी विशिष्ट प्रतिरोध वाले तार से 10 ओम का कुण्डल बनाने के लिये कितने लम्बे तार की आवयश्यकता होगी ? |
| Answer» Correct Answer - 332 सेमी । | |
| 79. |
200 V , 0.2 ऐम्पियर धारा वाले बल्ब के तन्तु के तार की लम्बाई 20 सेमी है । तन्तु के प्रदार्थ का विशिष्ट प्रतिरोध `5xx10^(-7)` ओम - मीटर है । तार के व्यास की गणना कीजिए । |
|
Answer» `R=(lp)/(pir^(2))=(4lp)/(piD^(2))` `D^(2)=(4lp)/(piR)=(4xx20xx10^(-2)xx5xx10^(-7))/(3.14xx1000)` `=1.274xx10^(-10)` `D = 1.13xx10^(-5)` मी । |
|
| 80. |
200 वोल्ट का एक बल्ब 0.2 ऐम्पियर की धारा लेता है । इसके तन्तु की लम्बाई 22 सेमी है । तन्तु के पदार्थ का विशिष्ट प्रतिरोध `7xx10^(-5)` ओम - सेमी है । तार के व्यास की गणना कीजिए । |
| Answer» Correct Answer - `14xx10^(-4)` सेमी । | |
| 81. |
मैंगनिन का विशिष्ट प्रतिरोध `50xx10^(-8)` ओम - मीटर है । 50 सेमी लम्बाई के मैंगनिन के एक घन का प्रतिरोध होगा :का विशिष्ट प्रतिरोध ओम - मीटर है । 50 सेमी लम्बाई के मैग्निन के एक घन का प्रतिरोध होगा :A. `10^9-6)` ओमB. `2.5xx10^(-5)` ओमC. `10^(-8)` ओमD. `5xx10^(-4)`ओम | |
| Answer» Correct Answer - a | |
| 82. |
लोहे की एक छड़ की लम्बाई 4 मीटर तथा अनुप्रस्थ - परिच्छेद का क्षेत्रफल 2 ` सेमी^(2)` है यदि लोहे का विशिष्ट प्रतिरोध `10xx10^(-6)` ओम - सेमी हो , तो छड़ का प्रतिरोध कितना होगा ? |
| Answer» Correct Answer - `2xx10^(-3)` ओम । | |
| 83. |
ताँबे में मुक्त इलेक्ट्रॉन की संख्या घनत्व `8.5xx10^(28)प्रति मीटर ^(3)` है । 0. 2 मीटर लम्बाई तथा 1 `मिमी ^(2)`परिच्छेद क्षेत्रफल के ताँबे के तार से होकर प्रवाहित धारा का मान ज्ञात कीजिए जबकि 4 वोल्ट की एक बैटरी जुड़ी है । तार में इलेक्ट्रॉनों की गतिशीलता `4.5xx10^(-6)"मी"^(2)/वोल्ट - सेकण्ड` है | |
|
Answer» यदि इलेक्ट्रॉनों का अनुगमन वेग `v _(d )` है , तार का अनुप्रस्थ परिच्छेद A , तार के एकांक आयतन में मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या n है तब में प्रवहित धारा `i=neAv_(d)` इलेक्ट्रॉनों की गतिशीलता `mu=(v_(d))/(E)` तथा `E=(V)/(l)`, जहाँ V तार के सिरों के बीच विभवान्तर है तथा l तार की लम्बाई है । `thereforei=" ne " Amu(V)/(t)` `=(8.5xx10^(28))xx1.6xx10^(-19)xx(1xx10^(-3))^(2)xx4.5xx10^(-6)xx(4)/(0.2)` = 1.22 ऐम्पियर| |
|
| 84. |
ताँबे के एक तार के प्रति एकांक आयतन में n चालक - इलेक्ट्रॉन हैं । तार का अनुप्रस्थ परिच्छेद - क्षेत्रफल A है । तार की लम्बाई के समान्तर चालक - इलेक्ट्रॉन के औसत वेग `v _(d )` से अनुगमन के कारण तार में प्रवाहित धारा i है ज्ञात कीजिए : (i ) `Delta t ` समय के दौरान तार के किसी परिच्छेद में से गुजरने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या , (ii ) यदि प्रत्येक इलेक्ट्रॉन का आवेश E हो , तो तार में प्रवाहित धारा तथा (iii ) तार में धारा - घनत्व । |
| Answer» (i) `nAv_(d)Deltat`, (ii) `nAv_(d)e`, (iii) `j="ne "v_(d)`. | |
| 85. |
ताँबे के तार में जिसका परिच्छेद - क्षेत्रफल 1 है `मिमी^(2)` , प्रति `मीटर^(3)2.5xx10^(24)` मुक्त इलेक्ट्रॉन हैं । इसमें 2 ऐम्पियर की धारा बह रही है । मुक्त इलेक्ट्रॉनों के अनुगमन वेग की गणना कीजिए । |
| Answer» Correct Answer - 5 मीटर / सेकण्ड । | |
| 86. |
निम्नांकित चित्र में प्रदर्शित परिपथों (a) तथा (b) में बिन्दुओं A व B के बीच तुल्य - प्रतिरोध ज्ञात कीजिए । |
|
Answer» (a) `R_(ed)=R+(R)/(2)+(R)/(4)+ ......oo` `=R[1+(1)/(2)+(1)/(2^(2))+....oo]` `=R[(1)/(1-(1)/(2))]=2R`. (b) `=(1)/(R)[(1)/(1-(1)/(2))]=(2)/(R)*thereforeR_(ed)=(R)/(2)`. |
|
| 87. |
एक नगर से वैधुत शक्ति को , 150 किमी दूर स्थित एक अन्य नगर तक , ताँबे के तारों से भेजा जाता है । प्रतिकिलोमीटर विभव - पतन 8 वोल्ट तथा प्रतिकिलोमीटर औसत प्रतिरोध `0.5 Omega` है , तो तार में शक्ति - क्षय होगा :A. `19.2 W`B. `19.2 kW`C. `19 . 2 J`D. `12.2 kW`. |
|
Answer» Correct Answer - b कुल विभव पतन ,`V=150xx8` वोल्ट , तार का कुल प्रतिरोध ,`R=0.5xx150` ओम शक्ति - क्षय `=(V^(2))/(R)=((150xx8)^(2))/(0.5xx150)=19.2` किलोवाट । |
|
| 88. |
1 किलोग्राम ताँबे के एक टुकड़े को 1 मिमी मोटे तथा दूसरे टुकड़े को 2 मिमी मोटे तारों में खींचा जाता है । इन तारों के प्रतिरोधों की तुलना कीजिए । |
| Answer» Correct Answer - `16 : 1`. | |
| 89. |
निम्नांकित परिपथों में पदर्शित आँकड़ो से बिंदुओं A व B के बीच विभवान्तर ज्ञात कीजिए । |
| Answer» Correct Answer - (a) 12 वोल्ट , (b) 8 वोल्ट । | |
| 90. |
निम्नांकित संयोजनों में बिंदुओं A व B के बीच तुल्य - प्रतिरोध ज्ञात कीजिए । |
| Answer» Correct Answer - (a) `12Omega, (b) 4Omega , (c ) 4.2Omega`. | |
| 91. |
दो नगर एक दूसरे से 150 किमी की दूरी पर हैं । विधुत शक्ति ताँबे के तारों द्वारा एक नगर से दूसरे नगर को भेजी जाती है । तारों में प्रत्येक किमी पर विभवान्तर 8 वोल्ट गिर जाता है और तारों का औसत प्रतिरोध प्रति किमी 0.5 ओम है । तारों में होकर बहने वाली धारा की गणना कीजिए । तारों में होने वाली वैधुत शक्ति का ज्ञात कीजिए । |
| Answer» Correct Answer - 16 ऐम्पियर , 19.2 किलोवाट । | |
| 92. |
एक 500 वाट का वैधुत हीटर 115 वोल्ट की लाइन में काम करने के लिए बनाया गया है । यदि लाइन का वोल्टेज गिरकर 110 वोल्ट रह जाये , तो उससे उत्पन्न ऊष्मा कितने प्रतिशत काम हो जाएगी ? माना कि हीटर का प्रतिरोध नियत रहता है । |
| Answer» Correct Answer - `8.5%` | |
| 93. |
लोहे के एक ठोस गोले की त्रिज्या a है । इसके दो बराबर भाग किये जाते हैं । प्रथम भाग को गलाकर एकसमान व्यास का `L_(1)` लम्बाई का तार बनाया जाता । दूसरे भाग को गलाकर एकसमान व्यास का `L_(2)` लम्बाई का तार बनाया जाता है । इन तारों के प्रतिरोधों का अनुपात उनकी लम्बाइयों के पदों में ज्ञात कीजिए । |
|
Answer» माना प्रथम भाग के तार की त्रिज्या `a_(1)` तथा दूसरे भाग की त्रिज्या है । चूँकि दोनों के आयतन समान हैं , अतः प्रत्येक का आयतन `V=(2)/(3)pia^(3)=pia_(1)^(2)L_(1)=pia_(2)^(2)L_(2)`. `therefore(a_(2)^(2))/(a_(1)^(2))=(L_(1))/(L_(2))`. . . . (i) पहले तार का प्रतिरोध `R_(1)=(pL_(1))/(pia_(1)^(2))` तथा दूसरे तार का प्रतिरोध `R_(2)=(pL_(2))/(pia_(2)^(2))`. इन तारों के प्रतिरोधों का अनुपात `(R_(1))/(R_(2))=(L_(1))/(L_(2))xx(a_(2)^(2))/(a_(1)^(2))`. समीकरण (i) से `a_(2)^(2)//a_(1)^(2)` का मान रखने पर `(R_(1))/(R_(2))=(L_(1))/(L_(2))xx(L_(1))/(L_(2))=(L_(1)^(2))/(L_(2)^(2))`. |
|
| 94. |
60 वाट व 100 वाट वाले बल्बों के तन्तु एक ही लम्बाई के है तब :A. 100 वाट वाला तन्तु मोटा हैB. 60 वाट वाला तन्तु मोटा हैC. दोनों समान मोटाई के हैD. दोनों की लम्बाई बराबर नहीं हो सकती । |
| Answer» Correct Answer - a | |
| 95. |
(i) एक कमरे में दो बल्ब , जिनके प्रतिरोध 50 ओम तथा 500 ओम हैं , समान्तर - क्रम में जल रहे हैं । कौन - सा अधिक चमकेगा ? यदि उनमें से एक बल्ब को बुझा दें तो कमरे में प्रकाश बढ़ेगा अथवा घटेगा ? (ii) यदि दोनों बल्ब श्रेणीक्रम में जुड़े हों तब कौन - सा बल्ब अधिक चमकेगा ? यदि एक बल्ब को परिपथ से हटा दें तब कमरे में प्रकाश बढ़ेगा अथवा घटेगा ? |
|
Answer» (i) समान्तर - क्रम में दोनों बल्बों पर विभवान्तर समान होगा । अतः सूत्र `P=V^(2)//R` के अनुसार , कम प्रतिरोध (50 ओम ) वाला बल्ब अधिक चमकेगा । एक बल्ब को बुझा देने पर दूसरे बल्ब की चमक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा , अतः कमरे में कुल प्रकाश घट जायेगा | (ii) श्रेणीक्रम में दोनों बल्बों में समान धारा बहेगी । अतः सूत्र `P=i^(2)R` के अनुसार , अधिक प्रतिरोध वाला बल्ब अधिक चमकेगा । एक बल्ब को परिपथ से हटा देने पर परिपथ का कुल प्रतिरोध घट जायेगा जिससे धारा बढ़ जायेगी । फलत: `i^(2)R` का मान बढ़ेगा (चूँकि I वर्ग में है ) तथा कमरे में कुल प्रकाश बढ़ जायेगा । |
|
| 96. |
`15Omega` तथा `30Omega` के दो प्रतिरोध समान्तर - क्रम में जोड़ें गये हैं । इनके श्रेणीक्रम में कितने ओम का प्रतिरोध जोड़ा जाये कि तुल्य - प्रतिरोध `20 Omega ` हो जाये ? |
| Answer» Correct Answer - `10Omega` . | |
| 97. |
दो बल्बों पर 60 W - 220 V तथा 100 W - 220 V अंकित है यदि इन्हें 220 V वाली मेन लाइन के समान्तर - क्रम में जोड़ दिया जाए तो कौन - सा बल्ब अधिक चमकेगा तथा क्यों ? यदि बल्बों को श्रेणीक्रम में जोड़ें तब ? |
|
Answer» बल्ब का प्रतिरोध ,`R=V^(2)//P`. अतः 100 वाट के बल्ब का प्रतिरोध 60 वाट के बल्ब के प्रतिरोध से कम है । समान्तर - क्रम में दोनों बल्बों पर आरोपित विभवान्तर समान होगा । अतः सूत्र `P=V^(2)//R` के अनुसार , शक्ति क्षय `P prop (1)/(R)`. स्पष्टतः कम प्रतिरोध (अधिक वाटेज) वाले बल्ब में शक्ति क्षय अधिक होगा अथार्थ 100 वाट का बल्ब अधिक चमकेगा । श्रेणीक्रम में दोनों बल्बों में समान धारा बहेगी । अतः सूत्र `P=i^(2)R` के अनुसार शक्ति क्षय `P propR` स्पष्टतः अधिक प्रतिरोध (कम वाटेज ) वाले बल्ब में शक्ति क्षय अधिक होगा अर्थात 60 वाट का बल्ब अधिक चमकेगा । |
|
| 98. |
एक मकान में 12 बल्ब जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध 440 ओम है , एक 1 /10 अश्व - शक्ति की मोटर , और 4 पंखे प्रत्येक 100 वाट का , लगे हैं । उनको प्रत्येक दिन 5 घण्टे चलाया जाता है । एक 30 दिन के महीने में बिजली का क्या खर्च आयेगा? (एक अश्व - शक्ति = 746 वाट , बिजली का मूल्य 2 .00 रुपये प्रति यूनिट तथा पावर सप्लाई की वोल्टता = 220 वोल्ट ) |
|
Answer» प्रत्येक बल्ब में व्यय वैधुत शक्ति `P=(V^(2))/(R)=((220"वोल्ट")^(2))/(440"ओम")=110`वाट । `therefore` 12 बल्बों द्वारा व्यय वैधुत शक्ति `=12xx110=1320` वाट , 4 पंखो द्वारा व्यय वैधुत शक्ति `=4xx100=400` वाट तथा मोटर द्वारा व्यय शक्ति `= 1 //10` अश्व - शक्ति `=(1//10)xx746` 74.6 वाट । `therefore` कुल व्यय वैधुत शक्ति = 1320 + 400 + 74 . 6 = 1794 . 6 वाट प्रतिदिन 5 घण्टे चलने पर 30 दिन में व्यय बिजली कि यूनिटें `("वाट"xx"घण्टे")/(1000)=((1794.6"वाट")xx(5xx30"घण्टे"))/(1000)=269.19`. `therefore` बिजली का मूल्य `= 269 . 19 xx2.00= 538.38` रुपये । |
|
| 99. |
तीन प्रतिरोधों को , जिनमें प्रत्येक प्रतिरोध 2 ओम है , इस प्रकार से जोड़िए कि परिपथ का कुल प्रतिरोध 3 ओम हो । |
| Answer» दो प्रतिरोध समान्तर - क्रम में जोड़कर , तीसरा प्रतिरोध उनके श्रेणीक्रम में । | |
| 100. |
एक धातु के तार को खींचकर उसकी त्रिज्या `1%` में की कमी की जाती है । तार के प्रतिरोध में परिवर्तन होगा :A. `4%की वृद्धि `B. `2%वृद्धि `C. `1%वृद्धि `D. `2%कमी ` | |
| Answer» Correct Answer - a | |