Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

51.

सेन्ट्रल डिपोजिटरी सर्विसिस लिमिटेड.

Answer»

CDSL – Central Depository Services (India) Limited का संक्षिप्त रूप है । CDSL की स्थापना मुम्बई शेयर बाजार और बैंको के सहयोग से 1999 में की गई । CDSL का उद्देश्य निवेशकों को सुविधायुक्त सेवाओं को सुरक्षित रूप से प्रदान करती है । उनके साथ में पंजिकृत पार्टीसिपन्ट की सूची समय-समय पर अपनी वेबसाईट पर दर्शाते है । CDSL समग्र भारत में ओन लाईन डिपोजिटरी सेवा प्रदान करते है । पूरे देश में CDSL एवं NSDL के डिपोजिटरी पार्टीसिपन्ट उनके साथ इलेक्ट्रोनिकली जुडी हई होने से निवेशकों को घर पर ही डिपोजिटरी की समस्त सेवाएँ उपलब्ध होती है । NSDL एवं CDSL केन्द्रित प्रथा प्रत्येक व्यवहार पर नजर रखती है ।

52.

SBTS का विस्तृत रूप दीजिए ।

Answer»

SBTS – Screen Based Trading System अर्थात् स्क्रीन आधारित व्यापार प्रथा ।

53.

सेबी कानूनी रूप से कबसे अस्तित्व में आया ?(A) जनवरी 30, 1992(B) जनवरी 1990(C) मार्च 31, 1991(D) जुलाई 24, 1991

Answer»

सही विकल्प है (A) जनवरी 30, 1992

54.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सौदों का निपटारा कौन करती है ?

Answer»

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सौदों का निपटारा NSCCL अर्थात् National Securities Clearing Corporation Limited करती है।

55.

भारत में वर्तमान में कितनी डिपोजिटरी है ?(A) 4(B) 2(C) 8(D) 5

Answer»

सही विकल्प है (B) 2

56.

डिपोजिटरी कानून कब अमल में आया ?

Answer»

डिपोजिटरी कानून अगस्त 1996 से अमल में आया ।

57.

नोटिस मनी अर्थात् कितने दिन की उधार पूँजी ?(A) 2 से 5 दिन(B) 2 से 10 दिन(C) 2 से 14 दिन(D) 5 से 20 दिन

Answer»

सही विकल्प है (C) 2 से 14 दिन

58.

पूँजी बाजार में कितने व कौन-से बाजारों का समावेश होता है ?

Answer»

पूँजी बाजार में दो बाजार का समावेश होता है ।

  1. प्राथमिक बाजार (Primary Capital Market)
  2. गौण/सहायक बाजार (Secondary Market)
59.

करारनौंध (Contract Note) किस प्रकार का दस्तावेज है ?

Answer»

करारनौंध यह ‘सौदा हुआ है’ इसका दस्तावेज है ।

60.

The Native Share and Stock Brokers Association की स्थापना कब हुई थी ?(A) 5 मार्च, 1875(B) 9 जुलाई, 1857(C) 9 जुलाई, 1875(D) 15 जुलाई, 1965

Answer»

सही विकल्प है (C) 9 जुलाई, 1875

61.

SEBI का मुख्य ऑफिस इनमें से कौन-से शहर में है ?(A) जयपुर(B) लखनऊ(C) मुम्बई(D) कोलकाता

Answer»

सही विकल्प है (A) जयपुर

62.

कॉलमनी (Call Money) किसे कहते हैं ?

Answer»

जब एक ही दिन के लिए पूँजी उधार ली जाये अथवा दी जाये तो उन्हे कॉल मनी कहते हैं ।

63.

नोटिस मनी (Notice Money) किसे कहते हैं ?

Answer»

जब 2 से 14 दिन के लिए पूँजी उधार ली जाये अथवा दी जाये तो उन्हें नोटिस मनी कहते हैं ।

64.

करारनौंध में कौन सी बातें दर्शायी जाती है ?

Answer»

करारनौंध (Contract Note) में निम्न बातें दर्शायी जाती है :

  1. प्रतिभूति का नाम
  2. उनकी संख्या
  3. सौदो का भाव
  4. ऑर्डर नम्बर
  5. दलाली
  6. लागू पड़ने वाला कर (Tax)
65.

National Stock Exchange के सौदों का निपटारा कौन करता है ?

Answer»

NSE के सौदों का निपटारा NSCCL-National Securities Clearing Corporation Limited निभाता है ।

66.

कॉल मनी और नोटिस मनी के बीच मुख्य अन्तर क्या है ?

Answer»

कॉल मनी (Call Money) एक ही दिन के लिए वित्त उधार दिया जाता है अथवा लिया जाता है । जबकि नोटिस मनी (Notice Money) दो दिन से चौदह दिन के लिए वित्त (रकम) उधार लिया जाता है अथवा दिया जाता है । उपरोक्त इन दोनों के बीच मुख्य होता है ।

67.

शेयर बाजार का महत्त्व का कार्य कौन-सा है ?

Answer»

शेयर बाजार का महत्त्व का कार्य तरलता है ।

68.

पूँजी बाजार का अर्थ बताकर इनके लक्षण स्पष्ट कीजिए ।

Answer»

पूँजी बाजार (Capital Market) : औद्योगिक साहसों के लिए दीर्घकालीन पूँजी कोष का प्राप्ति स्थान है । पूँजी बाजार समाज की बचत को गतिशील रखकर आर्थिक विकास में सहायक बनता है ।

लक्षण/विशेषताएँ (Characteristics) :पूँजी बाजार के लक्षण निम्न है :

  1. दीर्घकालीन पूँजी प्राप्ति का एक बाजार है ।
  2. पूँजी बाजार के साधनों में सरकारी प्रतिभूतियाँ, ऋण के साधन, औद्योगिक साहसों की प्रतिभूतियाँ जैसे कि शेयर, डिबेन्चर आदि का समावेश होता है ।
  3. पूँजी बाजार को दो भागों में विभाजित किया गया है ।
    (A) प्राथमिक बाजार
    (B) गौण/सहायक बाजार
  4. कोष का दीर्घकालीन जामिनगिरीयों में निवेश होता है ।
  5. पूँजी बाजार पर अपने देश में सेबी का नियंत्रण होता है ।
  6. वित्तीय सम्पत्तियों को (प्रतिभूतियों) तरलता प्रदान करती है ।
  7. जामिनगिरीयाँ/प्रतिभूतियाँ जैसे कि शेयर, ऋण-पत्र की मालिकी में परिवर्तन (Transfer) होता है ।
69.

पे-ईन (Pay-In) दिन और पे-आउट (Pay-Out) से आप क्या समझते है ?

Answer»

पे-ईन (Pay-In) दिन अर्थात् वह दिन कि जिस दिन बेचे गये शेयर को सौंपना शेयर का विक्रेता शेयर बाजार को मध्यस्थी के माध्यम से करते है ।

पे-आउट (Pay-Out) दिन अर्थात् जिस दिन शेयर खरीदनेवाले को शेयर को सौंपना शेयर बाजार करता है और शेयर बेचनेवाले को उनकी रकम चुकाई जाती है ।

70.

सेबी (SEBI) कौन-से कानून से अस्तित्व में आया ?(A) कम्पनी कानून(B) जामिनगीरी करार (नियमन) कानून(C) नेशनल कम्पनी कानून(D) सिक्युरिटीज एण्ड एक्सेंज बोर्ड ऑफ इण्डिया कानून (SEBI Act)

Answer»

सही विकल्प है (D) सिक्युरिटीज एण्ड एक्सेंज बोर्ड ऑफ इण्डिया कानून (SEBI Act)

71.

नकद अनामत किसे कहते हैं ?

Answer»

व्यापारिक बैंक रिजर्व बैंक के नियमानुसार कम से कम नकद शेष बनाये रखती है, जिसे नकद अनामत कहते हैं ।

72.

ट्रेजरी बिल कौन-से मूल्य पर निर्गमित किया जाता है ?

Answer»

ट्रेजरी बिल शून्य कूपन बोन्ड है, इन पर ब्याज नहीं चुकाया जाता है । यह बट्टे (Discount) से निर्गमित किये जाते है । तथा मूल कीमत पर वापस किये जाते है ।

73.

प्रतिभूतियों के क्रय-विक्रय के सौदों का निपटारा कहाँ पर होता है ?

Answer»

प्रतिभूतियों के क्रय-विक्रय के सौदा का निपटारा मुम्बई शेयर बाजार के निपटारा गृह (Settlement House) द्वारा होता है ।

74.

शेयर बाजार जामिनगिरीयों (प्रतिभूतियों) को तरलता का गुण किस तरह प्रदान करता है ।

Answer»

निवेशको की इच्छा हो तब जामिनगिरीयों का क्रय व विक्रय कर सकते है । शेयर बाजार एक तरह से तैयार बाजार की व्यवस्था प्रदान करते है जिससे यह सम्भव बनता है । अत: इस प्रकार शेयर बाजार जामिनगिरीयों को तरलता का गुण प्रदान करते है ।

75.

वित्त (द्रव्य) बाजार के साधनों का परिपक्व समय कितने समय का होता है ?

Answer»

वित्त (द्रव्य) बाजार के साधनों का परिपक्व समय एक वर्ष या इससे कम होता है ।

76.

प्रतिभूतियों के क्रय-विक्रय में कितने प्रकार के ऑर्डर होते है ।(A) दो(B) तीन(C) चार(D) पाँच

Answer»

सही विकल्प है (A) दो

77.

‘निर्गमित की गई प्रतिभूतियों का बाजार अर्थात् प्राथमिक बाजार’ – समझाइये और प्राथमिक बाजार के लक्षण बताइए ।

Answer»

निर्गमित की गई प्रतिभूतियों का बाजार अर्थात् प्राथमिक बाजार’ अर्थात् प्राथमिक पूँजी बाजार को नई प्रतिभूतियों का बाजार (New Issue Market) कहते हैं । पहली बार निर्गमित की जानेवाली नई प्रतिभूतियों के विक्रय का बाजार होने से निवेशक केवल नई प्रतिभूतियों को खरीद सकते है । पूँजी कोष या फण्ड प्राप्त करने के लिए नई प्रतिभूतियों के विक्रय का बाजार अर्थात् प्रार्थामक पूँजी बाजार ।

लक्षण/विशेषताएँ (Characterstic) : प्राथमिक पूँजी बाजार के लक्षण निम्न होते है :

  1. नई प्रतिभूतियों के विक्रय हेतु का एक बाजार है ।
  2. नई प्रतिभूतियों का विक्रय होता हैं और निवेशक क्रय कर सकते है ।
  3. प्राथमिक बाजार में अनेक मध्यस्थी होते है । जैसे कि बुक रनींग लीड मैनेजर (Book Running Lead Manager), भरपाई के रजिस्ट्रार (Registrar of Issue) शेयर दलाल आदि ।
  4. नई पूँजी की भरपाई विज्ञापन पत्र द्वारा प्राथमिक पूँजी बाजार में रखी जाती है ।
78.

शेयर बाजार देश की आर्थिक परिस्थिति दर्शाने वाला दर्पण है – किस तरह ?

Answer»

शेयर बाजार देश की आर्थिक परिस्थिति दर्शाने वाला दर्पण है – उपरोक्त कथन सत्य है । क्योंकि शेयर बाजार विविध पक्षकारों को उपयोगी हो सके इस प्रकार की जानकारी प्रदान करता है । जैसे – प्रतिभूतियों के मूल्य में होने वाला परिवर्तन, प्रतिभूतियों के क्रय-विक्रय का प्रवाह इत्यादि की जानकारी निवेशको, कम्पनियों, सरकार, सेबी को उपयोगी होती है । उपरोक्त समस्त जानकारी सरकार को आर्थिक नीति, वित्तीय नीति के बनाने में उपयोगी सिद्धि होती है । इसके अलावा कम्पनी और राष्ट्र की आर्थिक स्थिति व विकास दर्शाता है।

79.

कम्पनी और वित्तीय संस्थाएँ कम से कम और अधिक से अधिक कितने समय के लिए कोमर्शियल निर्गमित कर सकते है ? .

Answer»

कम्पनियाँ व वित्तीय संस्थाएँ कम से कम 7 दिन और अधिक से अधिक 1 वर्ष के लिए कोमर्शियल पेपर निर्गमित कर सकती है ।

80.

ट्रेजरी बिल भारत सरकार की ओर से कौन निर्गमित करती है ?(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया(C) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया(D) वित्तीय संस्थाएँ

Answer»

सही विकल्प है (B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

81.

कोमर्शियल बिल के प्रकार बताइए ।

Answer»

कोमर्शियल बिल के प्रकार निम्न है :

विनिमय पत्र, हुण्डी, आंतरदेशीय बिल (Inland Bill), माँग बिल (Demand Bill), विदेशी बिल (Foreign Bill) आदि ।

82.

भारत में शेयर बाजार का नियमन किसके द्वारा होता है ?

Answer»

भारत में शेयर बाजार का नियमन ‘सेबी’ तथा प्रतिभूति अनुबन्ध (नियमन) कानून Securities Contract (Regulation) Act) द्वारा होता है।

83.

कोमर्शियल बिल के सन्दर्भ में कौन-सा विधान गलत है ?(A) सरकारी प्रतिभूति है ।(B) धन्धे के व्यवहारों से उत्पन्न होते है ।(C) व्यापारिक बैंक वटावी देती है ।(D) हस्तांतरणीय साधन है ।

Answer»

सही विकल्प है (A) सरकारी प्रतिभूति है ।

84.

1956 के जामिनगीरी (प्रतिभूति) करार (नियमन) कानून के रुप में शेयर बाजारो को किसकी अनुमति लेनी पड़ती है ?(A) केन्द्र सरकार(B) सेबी(C) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया(D) वित्त मंत्री

Answer»

सही विकल्प है (A) केन्द्र सरकार