Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

51.

हेनरी फेयोल के अनुसार विकेन्द्रीकरण की परिभाषा दीजिए ।

Answer»

हेनरी फेयोल के अनुसार ‘अधिनस्थों को अधिकार सौंपकर, कार्य विभाजन करके, निर्णय प्रक्रिया शामिल रखना अर्थात् विकेन्द्रीकरण ।

52.

इनमें से कौनसे व्यवस्थातंत्र में प्रत्येक कर्मचारी उनके उच्च अधिकारी के प्रति जिम्मेदार होते है ?(A) औपचारिक व्यवस्थातंत्र(B) अनौपचारिक व्यवस्थातंत्र(C) रैवीय व्यवस्थातंत्र(D) कार्यानुसार व्यवस्थातंत्र

Answer»

सही विकल्प है (C) रैवीय व्यवस्थातंत्र

53.

औपचारिक व्यवस्थातंत्र किसकी प्रतिछाया है ?

Answer»

अनौपचारिक व्यवस्थातंत्र यह औपचारिक व्यवस्थातंत्र की प्रतिछाया है ।

54.

अधिकार सौंपना किसे कहते हैं ?

Answer»

अधिकार सौंपना अर्थात् कार्य को दूसरे को सौंपना और वह कार्य करने के लिए अधिकार प्रदान करना ।

55.

………….. व्यवस्थातंत्र यह औपचारिक व्यवस्थातंत्र पूरक है ?(A) कार्यानुसार व्यवस्थातंत्र(B) रैखीय व्यवस्थातंत्र(C) श्रेणिक व्यवस्थातंत्र(D) अनौपचारिक व्यवस्थातंत्र

Answer»

सही विकल्प है (D) अनौपचारिक व्यवस्थातंत्र

56.

इनमें से कौनसे व्यवस्था तंत्र में कार्यानुसार विभागीकरण और प्रोजेक्ट विभागीकरण का समन्वय देखने को मिलता है ?(A) रैवीय व्यवस्थातंत्र(B) कार्यानुसार व्यवस्थातंत्र(C) श्रेणिक व्यवस्थातंत्र(D) अनौपचारिक व्यवस्थातंत्र

Answer»

सही विकल्प है (C) श्रेणिक व्यवस्थातंत्र

57.

उत्तरदायित्व से आप क्या समझते है ?

Answer»

अधिनस्थों द्वारा किये गये कार्यों का उत्तर (स्पष्टीकरण) देने का दायित्व उच्च अधिकारी का है, जिसे उत्तर दायित्व कहते हैं । अधिकारी को प्राप्त अधिकार का उपयोग योग्य रूप से हुआ है या नहीं और संचालकों की अपेक्षा अनुसार परिणाम प्राप्त हुये हैं या नहीं, इनका उत्तर देना अर्थात उत्तर दायित्व ।

58.

औपचारिक और अनौपचारिक व्यवस्थातंत्र एक-दूसरे के पूरक है । समझाइए ।

Answer»

इकाई के संचालकों द्वारा निश्चित उद्देश्यों को सिद्ध करने के लिए व्यक्ति और कार्य के मध्य के सम्बन्धो का जो विधिवत रूप से जो ढाँचा रचा जाता है, उन्हें औपचारिक व्यवस्थातंत्र कहते हैं । जबकि कोई भी समानतापूर्वक हेतु के अलावा सामूहिक परिणामों में योगदान देने के लिए स्वत: रचित आंतरिक सम्बन्धों का ढाँचा अर्थात् अनौपचारिक व्यवस्थातंत्र । व्यवस्थातंत्र में कार्यरत व्यक्तियों के मध्य अनिवार्य रूप से अमुक विशिष्ट सामाजिक सम्बन्धों का विकास होता है । ऐसे सम्बन्ध व्यवस्थातंत्र में प्राकृतिक या अनौपचारिक रूप से बनते है । ऐसे सम्बन्धों की स्थापना नहीं की जाती जिससे औपचारिक व्यवस्थातंत्र की तरह उनका नक्शा नहीं बनाया जा सकता । अनौपचारिक व्यवस्थातंत्र यह औपचारिक व्यवस्थातंत्र की प्रतिछाया है । औपचारिक व्यवस्थातंत्र में ही इनका उद्भव होता है । अनौपचारिक व्यवस्थातंत्र यह औपचारिक व्यवस्थातंत्र का पूरक है ।

59.

अनौपचारिक व्यवस्थातंत्र यह कौन-से व्यवस्थातंत्र की प्रतिछाया है ?(A) श्रेणिक व्यवस्थातंत्र(B) कार्यानुसार व्यवस्थातंत्र(C) औपचारिक व्यवस्थातंत्र(D) रैखीय व्यवस्थातंत्र

Answer»

सही विकल्प है (C) औपचारिक व्यवस्थातंत्र

60.

अधिकार एवं दायित्व के बीच समतुला व्यवस्थातंत्र का आधार है ।

Answer»

सत्ता एवं जवाबदारी के बीच समानता होती है । तो जवाबदारी योग्य रीत से पूरी की जा सकती है । इकाई के कार्य का स्थिररुप से हो । दो विभागीय अधिकारियों को सत्ता प्रदान करनी पड़ती है और कार्य के परिणाम के लिए सहायकों को जवाबदारी स्वीकार करनी पड़ती है । विभागीय अधिकारी सत्ता प्रदान करते समय योग्य जवाबदारी भी निश्चित कर देता है यदि सत्ता एवं जवाबदारी के बीच समानता नहीं होगी तो व्यवस्थातंत्र का ढाँचा बिन कार्यक्षम साबित होगा । यदि सत्ता से अधिक जवाबदारी होती है । सत्ता को भी उचित रूप से जवाबदारी नहीं निभायी जा सकती है । यदि जवाबदारी से सत्ता अधिक प्रदान की जाती है । तो सहायक सत्ता का दुरुपयोग करने लगते है इसलिए सत्ता एवं जवाबदारी के बीच समतुला होनी चाहिए ।

61.

अधिकार किसकी कुंजी है ?(A) संचालन(B) व्यवस्थातंत्र(C) उत्तरदायित्व(D) दायित्व

Answer»

सही विकल्प है (A) संचालन

62.

कौनसे व्यवस्थातंत्र को सेनाओं का व्यवस्थातंत्र कहते हैं ?(A) श्रेणिक(B) कार्यानुसार(C) रैख्रीय(D) अनौपचारिक

Answer»

सही विकल्प है (C) रैख्रीय

63.

दायित्व किसे कहते हैं ?

Answer»

दायित्व यह उच्च अधिकारी द्वारा सम्बन्धित कार्य हेतु सौंपा गया कर्तव्य है । किसी निश्चित कार्य को पूर्ण करने हेतु जो कार्य सौंपने का आवश्यक हिस्सा है अर्थात् वह दायित्व है ।

64.

उत्तरदायित्व का मार्ग किस तरफ जाता है ?

Answer»

उत्तर दायित्व का मार्ग निम्न से उच्च की तरफ जाता है ।

65.

अधिकार और दायित्व का मार्ग किस तरफ जाता है ? ।

Answer»

अधिकार का मार्ग उच्च से निम्न की तरफ जाता है । और दायित्व का मार्ग नीचे से ऊपर की ओर जाता है ।

66.

अनौपचारिक व्यवस्थातंत्र किसे कहते हैं ?

Answer»

कोई भी समानतापूर्वक उद्देश्य के अलावा सामूहिक परिणामों में योगदान देने के लिए स्वत: रचित आन्तरिक सम्बन्धों का ढाँचा अर्थात् अनौपचारिक व्यवस्थातंत्र ।

67.

अधिकार सौंपना कौन-कौन सी बातों से सम्बन्धी हो सकता है ?

Answer»

अधिकार सौंपना जैसे कि मार्केटिंग मैनेजर को उनके विभाग के लिए आवश्यक खर्च करने का अधिकार, कर्मचारियों को नियुक्त करने का अधिकार, शिक्षात्मक कदम उठाने का अधिकार इत्यादि बातों से सम्बन्धी हो सकता है ।

68.

धंधाकीय इकाई के स्वरूप, कद और दायित्व के विभागीकरण के आधार पर व्यवस्थातंत्र के कितने प्रकार निर्धारित किये गये(A) 3(B) 5(C) 6(D) 7

Answer»

सही विकल्प है (B) 5

69.

श्रेणिक व्यवस्थातंत्र किसे कहते हैं ?

Answer»

जिन व्यवस्थातंत्र में दो अलग-अलग प्रकार के ढाँचे होते है । एक सामान्य क्रम का ढाँचा जो कि निर्णय प्रक्रिया का भाग है और दूसरा टेक्नीकल प्रश्नों के निराकरण के बारे में ढाँचा जिसे प्रोजेक्ट ढाँचा कहते हैं । उपरोक्त दोनों ढाँचे के संयोजन से उत्पन्न व्यवस्थातंत्र को श्रेणिक व्यवस्थातंत्र कहते हैं । अर्थात् प्रोजेक्ट ढाँचा व सामान्य ढाँचे के संयोजन से रचित ढाँचा अर्थात् श्रेणिक व्यवस्थातंत्र ।

70.

उत्तरदायित्व का मार्ग किस तरफ जाता है ?(A) उच्च से निम्न(B) निम्न से उच्च(C) समकक्ष(D) उपरोक्त सभी

Answer»

सही विकल्प है (B) निम्न से उच्च

71.

विकेन्द्रीकरण किसे कहते हैं ?

Answer»

उच्च स्तर से निम्न स्तर की तरफ क्रमश: अधिकार सौंपने का व्यवस्थित प्रयत्न कहलाता है ।

72.

दायित्व, अधिकार सौंपना और उत्तर दायित्व इन तीनो पहियों का महत्त्व कैसा होता है ?

Answer»

दायित्व, अधिकार सौंपना और उत्तरदायित्व इन तीनों पहियों का महत्त्व समान होता है ।

73.

व्यवस्थातंत्र की रचना के कितने सोपान/चरण है ?(A) 5(B) 6(C) 7(D) 8

Answer»

सही विकल्प है (C) 7

74.

व्यवस्थातंत्र की प्रक्रिया का अन्तिम सोपान बताइए ।

Answer»

व्यवस्थातंत्र की प्रक्रिया का अन्तिम सोपान व्यवस्थातंत्र का नक्शा तैयार करना है ।

75.

अधिकार सौंपने का प्रथम सोपान बताइए ।

Answer»

दायित्व सौंपना अधिकार सौंपने का प्रथम सोपान है ।

76.

दो अथवा दो से अधिक व्यक्तियों के सहकार द्वारा होने वाली प्रवृत्ति अर्थात् व्यवस्थातंत्र/उपरोक्त व्याख्या किसने दी है ?(A) लुइस ऐलन(B) ल्युथर ग्युलिक(C) चेस्टर आई. बर्नाड(D) हेनरी फेयोल

Answer»

सही विकल्प है (C) चेस्टर आई. बर्नाड

77.

श्रेणिक व्यवस्थातंत्र में किसका समन्वय दिखाई देता है ?

Answer»

श्रेणिक व्यवस्थातंत्र में कार्यानुसार विभागीकरण और प्रोजेक्ट विभागीकरण का समन्वय दिखाई देता है ।

78.

व्यवस्थातंत्र का कौन-सा प्रकार अधिक प्रचलित होता जा रहा है ?

Answer»

अनौपचारिक व्यवस्थातंत्र का प्रकार अधिक प्रचलित होता जा रहा है ।

79.

व्यवस्थातंत्र की प्रक्रिया अथवा चरण का प्रथम सोपान कौन-सा है ?(A) कार्यों का विभागीकरण(B) लक्ष्यों की स्पष्टता(C) आंतर सम्बन्धों की स्पष्टता(D) व्यवस्थातंत्र का नक्शा तैयार करना

Answer»

सही विकल्प है (B) लक्ष्यों की स्पष्टता

80.

व्यवस्थातंत्र का उत्तम उदाहरण कौन-सा है ?(A) मानव का हृदय(B) मानव का रक्त(C) मानव का शरीर(D) मानव के हाथ व पैर

Answer»

सही विकल्प है (C) मानव का शरीर

81.

रैखीय व्यवस्थातंत्र में किसका महत्त्व होता है ?

Answer»

रैखीय व्यवस्थातंत्र में विभाग का महत्त्व होता है ।

82.

रैखीय व्यवस्थातंत्र में अधिकार को किस तरह सौंपा जाता है ?(A) रेखीय(B) समांतर(C) कार्यानुसार(D) उल्टा-सीधा

Answer»

सही विकल्प है (A) रेखीय

83.

व्यवस्थातंत्र की रचना किसके आधार पर होती है ?

Answer»

व्यवस्थातंत्र की रचना मानव व्यवहार पर आधारित होती है । जो कि एक समान विचारधारा या लगाव, अभिरूचि, मूल्य, रुचि, आदत और मान्यता प्राप्त व्यक्तियों द्वारा औपचारिक ढाँचे में अनौपचारिक समूह की रचना होती है, जिसके आधार पर व्यवस्थातंत्र की रचना होती है।

84.

व्यवस्थातंत्र का ढाँचा यह व्यवस्थातंत्र के क्या दर्शाता है ?(A) नियम(B) विधि(C) प्रकार(D) कार्यक्रम

Answer»

सही विकल्प है (C) प्रकार

85.

इनमें से कौन-से व्यवस्थातंत्र में श्रम-विभाजन और विशिष्टीकरण को विशेष स्थान दिया जाता है ?(A) रैख्रीय व्यवस्थातंत्र(B) कार्यानुसार व्यवस्थातंत्र(C) श्रेणिक व्यवस्थातंत्र(D) औपचारिक व्यवस्थातंत्र

Answer»

सही विकल्प है (B) कार्यानुसार व्यवस्थातंत्र

86.

कार्यानुसार व्यवस्थातंत्र में इकाई को कितने विभाग में बाँटा गया है ?(A) 4(B) 5(C) 6(D) 2

Answer»

सही विकल्प है (A) 4

87.

कार्यानुसार व्यवस्थातंत्र में सर्वोच्च सत्ता किसके पास में होती है ?(A) मुख्य अधिकारी(B) कारखाना विभाग(C) संचालक मंडल(D) जनरल मैनेजर

Answer»

सही विकल्प है(A) मुख्य अधिकारी