1.

Aapke Mohalle Mein Laawaris Hamari kutte ki Shikayat karte hue Nagar Nigam Adhikari ko Patra likhen

Answer» २१, मंदिर मार्गनई दिल्ली28 जुलाई….सेवा में, सुरक्षा अधिकारी नगर निगम, विभाग नई दिल्ली।विषय: लावारिस कुत्तों से सुरक्षा हेतु पत्रमहोदय,पिछले कई दिनों से हमारे मोहल्ले में लावारिस और आवारा कुत्तों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। यह कुत्ते मोहल्लों के लोगों पर बिना कारण भौंकते हैं और उन्हें काटने को दौड़ते हैं। इन कुत्तों के कारण छोटे बच्चे और बूढ़े लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार यह कुत्ते आने जाने वाले लोगों कि खाने पीने की चीजों पर भी झपट्टा मारते हैं। इससे सारे मोहल्ले के लोगों में डर छा गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि इन लावारिस आवारा कुत्तों को पकड़वाने का कष्ट करें ताकि लोग आराम की सांस ले सके। सारे मोहल्लेवासी आपके अति आभारी रहेंगे।भवदीयकखग


Discussion

No Comment Found