1.

आयाती पेढ़ी का अर्थ बताइए ।

Answer»

विदेश-व्यापार में आयातकार और निर्यातकार एक-दूसरे के प्रत्यक्ष संपर्क में हों ऐसा कम ही होता है । अधिकतर वे एकदूसरे से परिचित नहीं होते हैं । इसके उपरांत भाषा, रीति-रिवाज इत्यादि की कठिनाई के कारण व्यापारी विदेश-व्यापार में परेशानी अनुभव करते हैं । विदेशी वस्त् की जानकारी भी कम होती है । विदेश-व्यापार में जोखिम भी अधिक होता है । इसलिए आयातकार आयात करने में कठिनाई का अनुभव करता है । इस समस्या में समाधान के रूप में भारत में आयाती पेढ़ी का प्रारंभ हुआ ।

आयाती पेढ़ी भारत में आयातकारों को आयात के कार्य में मददरुप होती है । आयाती पेढ़ी छोटे जत्थे में ऑर्डर रखती है । यह अपने खर्च से अपने जोखिम से आयात कर देती है । इन्डेन्ट पेढ़ी को विदेश-व्यापार का विशाल अनुभव होने तथा बड़े जत्थे में आयात करने से कम खर्च में सरलता से आयात कर सकती है । इसके बदले में आयात पेढ़ी कमीशन वसूल करती है ।



Discussion

No Comment Found